श्याम दीवानों ने श्याम के प्यार में
ऐसी महफ़िल सजाई मज़ा आ गया !!
चाँद के साये में ए मेरे सांवरे
ऐसी मस्ती पिलाई मज़ा आ गया
हर एक भक्त तो आज मदहोश हे
ये तेरी ही नज़र का तो सा दोष हे
तेरे भजनों में हम ऐसे खो से गए
तूने नजरें मिलाईमज़ा आ गया
श्याम दीवानों ने श्याम के प्यार में
ऐसी महफ़िल सजाई मज़ा आ गया !!
देखो बाबा भी नजरें मिलाने लगा
देखकर हमको वो मुस्कुराने लगा
देखा हमने उन्हें मुस्कुराते हुए
फिर गर्दन झुकाई मज़ा आ गया
श्याम दीवानों ने श्याम के प्यार में
ऐसी महफ़िल सजाई मज़ा आ गया
आज खाटू में आना सफल होगया
हम दिवानो को अब श्याम मिल ही गया
उसने हाथों से गिन्नी मेरे माथे पर
ऐसे ऊँगली फिराई मज़ा आ गया
श्याम दीवानों ने श्याम के प्यार में
ऐसी महफ़िल सजाई मज़ा आ गया
श्याम दीवानों ने श्याम के प्यार में
ऐसी महफ़िल सजाई मज़ा आ गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें