गणेश भजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गणेश भजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

mere ganraj meri bigdi banane aaja lyrics - मेरे गणराज मेरी बिगड़ी बनाने आजा

मेरे गणराज मेरी बिगड़ी बनाने आजा

तर्ज

 तू किसी और से मिलने के बहाने आजा


अपने भक्तों को प्रभु दर्श दिखाने आजा

मेरे गणराज मेरी बिगड़ी बनाने आजा


गोरा के लाड़ले शंकर के दूलारे हो तुम।

रिद्धि सिद्धि के प्रभु जान से प्यारे हो तुम ॥

करके मूषक की सवारी तुम्हें आना होगा।

दर्श भक्तों को प्रभु आज दिखाना होगा॥


नाँव मँझधार में हे पार लगाने आजा

मेरे गणराज मेरी ............

सस्ता लेपटॉप यह से लें  https://amzn.to/45u2ixp



Kanhaiya ab der na karo lyrics -कन्हैया अब देर ना करो

कन्हैया अब देर ना करो,

तर्ज0 दिल देता है रो रो दुहाई...

नैना थक गए राह निहारूं कन्हैया अब देर ना करो,

कन्हैया अब देर ना करो, कन्हैया अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया अब देर ना करो………


एक ही श्याम हमें तेरा सहारा, दूजा ना कोई जग में हमारा,

हमने कर ली  है तुझसे ही यारी, कन्हैया अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया अब देर ना करो……….


हरदम पूजूँ , मैं  नित ध्याऊँ, सबसे पहले तुमको को मनाऊँ,

सुनलो मेरे मन की कहानी, कन्हैया अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया अब देर ना करो…………….


ओ कमलीवाले,ओ वंशीवाले - श्याम तुम मेरे हो रखवाले ,

खुद को कर दिया तेरे हवाले, कन्हैया अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया  अब देर ना करो……


इस भवजल का तू ही किनारा, जो भी मनाए उसको उबारा,

श्याम तेरे चरणों में हम गुण गाए, कन्हैया  अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया अब देर ना करो…..



GIRIJA KE LADLE - GORI KE LADLE गौरी के लाड़ले महिमा तेरी महान

गौरी के लाड़ले महिमा तेरी महान,
करता है सबसे पहले पूजा तेरी जहान,
गौरी के लाड़ले महिमा तेरी महान,

चंदन चौकी पे बिराजे दाता गजशिश धारी,
शीश स्वर्ण मुकुट गले मोतियन माला प्यारी,
रिद्धि सिद्धि अंग संग छवि सबसे है न्यारी,
भोग लड्डुवन का लगे करे मूसे की सवारी,
पुरे हो काम तब ही पहले तुम्हारा ध्यान,
गौरी के लाडले महिमा तेरी महान,

माता गौरी जी के लाल शिव भोले के दुलारे,
रखे भक्तो की लाज काज बिगड़े सवारे,
अन  धन ज्ञान मान से वो भरते भंडारे,
तेरा नाम सरल जो भी मन से पुकारे,
बिन मांगे लख्खा पाए मुंह माँगा तुमसे दान,
गौरी के लाड़ले महिमा तेरी महान,
करता है सबसे पहले पूजा तेरी जहान,
गौरी के लाडले महिमा तेरी महान,



गौरी के लाड़ले महिमा तेरी महान,

 गौरी के लाड़ले महिमा तेरी महान,

करता है सबसे पहले पूजा तेरी जहान,
गौरी के लाड़ले महिमा तेरी महान,

चंदन चौकी पे बिराजे दाता गजशिश धारी,
शीश स्वर्ण मुकुट गले मोतियन माला प्यारी,
रिद्धि सिद्धि अंग संग छवि सबसे है न्यारी,
भोग लड्डुवन का लगे करे मूसे की सवारी,
पुरे हो काम तब ही पहले तुम्हारा ध्यान,
गौरी के लाडले महिमा तेरी महान,

माता गौरी जी के लाल शिव भोले के दुलारे,
रखे भक्तो की लाज काज बिगड़े सवारे,
अन  धन ज्ञान मान से वो भरते भंडारे,
तेरा नाम सरल जो भी मन से पुकारे,
बिन मांगे लख्खा पाए मुंह माँगा तुमसे दान,
गौरी के लाड़ले महिमा तेरी महान,
करता है सबसे पहले पूजा तेरी जहान,
गौरी के लाडले महिमा तेरी महान,

padharo mehfil me tum gori ke lala पधारो महफिल में तुम गौरा के लाला

 प्रथम गजानंद पूजिए,जिनसे होती सब काम!
आन विराजो महफिल में, मेरी बिगड़ी बना दो बात!
गणेश को प्रणाम,महादेव को प्रणाम है !
इस ठोर को प्रणाम गुरुदेव को प्रणाम है !
साज को प्रणाम,सब समाज को प्रणाम है!
वृंदावन के बसैया,श्री कृष्ण को प्रणाम है!
गुरूमूर्ति मुख चंद्रमा,सेवक नयन चकोर!
अष्ट प्रहर नखत रहूं, श्री गुरु चरणन की ओर!
गौरी के लाला तेरा .....बोलबाला
पधारो महफिल में तुम गौरा के लाला !
रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता,भक्त जनों के भाग्य विधाता!
 दरश से हमें देना तुम, गोरी के लाला !
पधारो महफिल में तुम गौरा के लाला !
गोरा की आंखों के तारे ,भक्तजनों के हो राज दुलारे !
शंकर को लेकर आना -भोले को लेकर आना,
तुम गोरा के लाला !
पधारो महफिल में तुम,गौरा के लाला
आज महफिल में मैं,तुमको मनाऊं!
आज महफिल में हम तुमको बुलाएं,
आरती वंदन कर शीश झुकाऊं,
 सम्मति को लेकर आना
 रिद्धि सिद्धि को लाना
 सुख संपति को लाना
तुम गोरा के लाला पधारो
महफिल में तुम गोरा के लाला

गोरी के लाला रखियो जी रखियो माहरी लाज जी,

 


गोरी के लाला रखियो जी रखियो माहरी लाज जी,
हाथ जोड़ थारी करू वंदना सुन लीजियो महाराज जी,
गोरी के लाला रखियो जी रखियो माहरी लाज जी,

इक दंत देया वंत कहावो महिमा थारी भारी,
चार भुजा मते तिलक विराजे शोभा सब से न्यारी,
करो सवारी मुश्क की थे देवो के सरताज जी,
गोरी के लाला रखियो जी रखियो माहरी लाज जी,

ध्यान धरे जो प्रथम तिहारो मन वंचित फल पावे,
मिट जावे सब विघन विनाछक रिधि सीधी घर आवे,
सब की नियाँ पार करो  माने करियो भव सु पार जी,
गोरी के लाला रखियो जी रखियो माहरी लाज जी,

पूजा पाठ ना आवे  कोई कैसे तुम्हे मनाऊ,
अवगुण माहरे ध्यान ना धरियों चरनन शीश निभाऊ,
प्रीत सदा चरनन की पाऊ दीजियो  मोहे वरदान जी,
गोरी के लाला रखियो जी रखियो माहरी लाज जी,

गजानन पधारो आसन सम्हारो-Gajanan Padharo Aasan Samharo

गजानन पधारो आसन संभालो

 करूं वंदना मेरी और निहारो.....

गजानन पधारो आसन संभालो....2

रिद्धि और सिद्धि  दाता दासी तुम्हारी....

सदा सिंघवाहिनी शक्ति माता तुम्हारी ......

नीलकंठ गंगाधर जग को सहारो....

गजानन पधारो आसन सम्हारो....

अंधों को आँख देते कोढ़िन को काया...

स्वामी गणों के बन के गणपति कहाया.....

लडुअन के भोग दाता लगे  तुमको प्यारा....

गजानंद पधारो  आसन संभालो.....

विघ्नों को विघ्नों को हरने वाले मंगल कराओ....

भक्ति से स्वामी अपने दया बरसाओ.....

भटकी हुई नैया तुम पार लगाओ....

 गजानन पधारो आसन संभालो

करू वंदना मेरी ओर निहारो 

गजानन पधारो आसन सम्हारो


 

SHIV KE PYARE GANESH शिव के प्यारे गणेश

 शिव के प्यारे गणेश, काटो विघन कलेश.

मेरे अंगना पधारो मैं तर जाऊंगा...

 इक दया की नजर आप करदो इधर .

मेरी बिगड़ी सुधारो मैं तर जाऊंगा...

रिद्धि सिद्धि के दाता कहें आपको .

 ज्ञान बुद्धि विधाता कहें आपको ...

 कर के मूषे सबारी चले आइये .

 मेरा नर तन सँवारो, मैं तर जाऊंगा ....

 चार मौदक के लड्डू चढ़ायें तुम्हें .

सारे देवों से पहले मनायें तुम्हें ...

नाम सुमरन करें शीश चरनन धरें .

पार भव से उतारो मैं तर जाऊंगा .....

 आपके दर पे जो भी सवाली आया .

 आज तक कोई दर से न खाली गया .....

मैं हूँ पापी अधम, है शरण में पदम्.

गीत मेरे निहारो, मैं तर जाऊंगा ........

MERE RASHKE QAMAR

SABSE PAHE TUMHE . सबसे पहले तुम्हे मनाऊँ,

 

सबसे पहले तुम्हे मनाऊँ, 
गौरी सूत गणराज, 
तुम हो देवों के सरताज, 
दूंद दुँदाला सूँड़ सुन्डाला, 
मस्तक मोटा कान, तुम हो देवों के सरताज।।

गंगाजल स्नान कराऊँ, 
केसर चंदन तिलक लगाऊं, 
रंग बिरंगे फुल मे लाऊँ, 
सजा सजा तुमको पह्राऊ, 
लम्बोदर गजवदन विनायक, 
राखो मेरी लाज, तुम हो देवों के सरताज।। 

जो गणपति को प्रथम मनाता, 
उसका सारा दुख मीट जाता, 
रिद्धि सिध्दि सुख सम्पति पाता, 
भव से बेड़ा पार हो जाता, 
मेरी नैया पार करो, 
मैं तेरा लगाऊं ध्यान, तुम हो देवों के सरताज।।

पार्वती के पुत्र हो प्यारे, 
सारे जग के तुम रखवाले, 
भोलेनाथ है पिता तुम्हारे, 
सूर्य चन्द्रमा मस्तक धारें, 
मेरे सारे दुख मीट जाये, 
देवों यही वरदान, तुम हो देवों के सरताज।। 

सबसे पहले तुम्हे मनाऊ, 
गौरी सूत गणराज 
तुम हो देवों के सरताज, 
दूंद दुँदाला सूँड़ सुन्डाला, 
मस्तक मोटा कान, तुम हो देवों के सरताज।।

देख तेरे संसार की हालत क्या हो गयी भगवान

 

HE GAJANN AAPKI DARKAR हे गजानन आपकी दरकार है

 

हे गजानन आपकी दरकार है, 
श्याम प्यारे का सजा दरबार है, 
श्याम प्यारे का सजा दरबार है, 
हे गजानन आपकी दरकार है।।

शुभ घडी आई सुहानी आइये, 
सिद्धि साथ अपने लाइये, 
आपकी महिमा तो अपरम्पार है, 
श्याम प्यारे का सजा दरबार है, 
हे गजानन आपकी दरकार है।। 

सबसे पहले आपकी सेवा करे, 
चरणों में सर को झुका वंदन करे, 
पहनिए फूलों के लाए हार है, 
श्याम प्यारे का सजा दरबार है, 
हे गजानन आपकी दरकार है।। 

देवताओं का लगा जमघट यहाँ, 
ये बताए आप अब तक है कहाँ, 
हम सभी को आपका इंतजार है, 
श्याम प्यारे का सजा दरबार है, 
हे गजानन आपकी दरकार है।। 

श्याम भक्तो की विनय सुन लीजिये, 
सब की अर्जी है दर्शन दीजिये, 
आपसे उत्सव की जय जयकार है, 
श्याम प्यारे का सजा दरबार है, 
हे गजानन आपकी दरकार है।।

 हे गजानन आपकी दरकार है,
श्याम प्यारे का सजा दरबार है, 
श्याम प्यारे का सजा दरबार है, 
हे गजानन आपकी दरकार है।।

दिल के अरमां आंसुओ में बह गए

 

Jay ganesh jay maha deva

चिराग बुझ ना जाये
इन्हें आंधियो से बचाले हाय
जिसका जग में कोई न हो उससे
साई गोद में उठा ले
जीने का सबक सीखा साई के फकीरो से
तकदीर झलकती है हाथों की लकीरों से
चराग दिल के जलाओ बहुत अंधेरा है
मेरे घर आओ साई बहुत अँधेरा है
जीने का सबक सीखा साई के फकीरो से
तकदीर झलकती है हाथों की लकीरों से
जय गणेश जय महादेव
जय गणेश जय महादेव
ओम नमो नमो नमः
ओम नमो नमो नमः
कह दिया कह दिया
कह दिया मेरे दिल में
जो था तुझसे मैंने सब कहा
कह दिया कह दिया कह दिया
जय गणेश जय महादेव
जय गणेश जय महादेव
ओम नमो नमो नमो नमो नमः
ओम नमो नमो नमो नमो नमः
दुखियन पे कृपा करो
हे दुखियन पे कृपा करो हे
बहुत दूर से आया हु मै
झोली खली लाया हु मैं
अरे बाबा मेरी आस ना तोड़ो
मुझ निर्धन से मुह को न मोड़ो
मेरी खाली झोली भरदे
इतनी दया तू निरधन पे भी करदे
मैंने तेरा नाम लिया है
अपने दिल को साई थाम लिया है
आंख से आंसू झलक रहे है
और तेरे चरणो में तड़प रहे है
इनको छूकर पवन करदे मुझको
भी साई सदा सुहागन करदे
दुनिया ताने अब ना
मरे बाँझ कह के ना कोई पुकारे
ना तुम रहोगे ना समाज रहेगा
अब ना कोई भी बाँझ रहेगा उसके करम से
दुखियन पे कृपा करो
हे दुखियन पे कृपा करो हे
और करे तेरी सेवा
जय गणेश जय महादेव
जय गणेश जय महादेव
ओम नमो नमो नमो नमो नमः
ओम नमो नमो नमो नमो नमः
माता जाकी पार्वती जो पार करे
नैया वो पारवती मैया
जो भाग्य बनता है
महादेव कहलाता है
माँ बाप दिल को जो दुखता है
दुनिया में मजे करले वह
वो नरक में जाता है
अपना इरादा नेक है सबका मालिक एक है
जो पार करे नैया वो पारवती मैया
जो भाग्य बनता है महादेव कहलाता है
जब तुझ में आया दम तुम कहलाय आदम
ममता की छाया दे माँ हौ कह लेती है
जो अग्नि परीक्षा दे वो है सीता मैय्या
जो वनवास निभाता है वोही तो राम कहता है
माता जाकी पार्वती
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा
जय गणेश जय महादेव
जय गणेश जय महादेव

रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति - RIDDHI SIDDHI KE DATA SUNO GANPATI

रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति 
आपकी मेहरबानी हमें चाहिए !!

पहले सुमिरन करू गणपति आपका
लैब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिए
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति 
आपकी मेहरबानी हमें चाहिए !!

सर झुकता हूँ चरणों में सुन लीजिये
आज बिगड़ी हमारी बना दीजिये
न तमन्ना हे धन और सरताज की
तेरे चरणों की सेवा हमें चाहिए
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति 
आपकी मेहरबानी हमें चाहिए !!

तेरी भक्ति का दिल में नशा चूर हो
बस आँखों में बाबा तेरा नूर हो
कंठ पे शारदा माँ हमेशा रहे
रिद्धि सिद्धि का वर ही हमें चाहिए
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति 
आपकी मेहरबानी हमें चाहिए !!

सारे देवों मेंगुणवान दाता हो तुम
सारे वेदों में वेदों के ज्ञाता हो तुम
ज्ञान देदो भजन गीत गाते रहें
बस यही जिंदगानी हमें चाहिए
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति 
आपकी मेहरबानी हमें चाहिए !!




गौरी के नंदा -GORI KE NANDA

 गौरी के नंदा गजानन,

दोहा - सदा भवानी दाहिनी,
सनमुख रहत गणेश,
पाँच देव रक्षा करे,
ब्रम्हा विष्णु महेश।
विघ्न हरण मंगल करण,
गणनायक गणराज,
रिद्धि सिद्धि सहित पधारजो,
म्हारा पूरण कर जो काज।।

गौरी के नंदा गजानन गौरी के नंदा,

गौरी के नंदा गजानन,
गौरी के नन्दा,
म्हने बुद्धि दीजो गणराज गजानन,
गौरी के नन्दा ।।

पिता तुम्हारे है शिव शंकर,
मस्तक पर चँदा,
माता तुम्हारी पार्वती,
ध्यावे जगत बन्दा,
म्हारा विघ्न हरो गणराज गजानन,
गौरी के नंदा।।

मूसक वाहन दुंद दुन्दाला,
फरसा हाथ लेनदा,
गल वैजंती माल विराजे,
चढ़े पुष्प गंधा,
म्हने बुद्धि दीजो गणराज गजानन,
गौरी के नंदा।।

जो नर तुमको नहीं सुमरता,
उसका भाग्य मंदा,
जो नर थारी करे सेवना,
चले रिजक धंधा,
म्हारा विघ्न हरो गणराज गजानन,
गौरी के नंदा।।

विघ्न हरण मंगल करण,
विद्या वर देणदा,
कहता कल्लू राम भजन से,
कटे पाप फंदा,
म्हने बुद्धि दीजो गणराज गजानन,
गौरी के नंदा।।

गौरी के नंदा गजानन,
गौरी के नन्दा ,
म्हने बुद्धि दीजो गणराज गजानन,
गौरी के नन्दा ।।


 

o mere ladle gajan pyare pyare-ओ मेरे लाडले गजानन प्यारे प्यारे