खाटू श्याम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खाटू श्याम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

AAJ PARDA HATA DO आज पर्दा हटा दो, कन्हैया कुंवर,

आज पर्दा हटा दो, कन्हैया कुंवर,

 दोहा- छुपाए किस लिए हो तुम रूखे रुख़सार पर्दे में

नही पीता है चंचल शरबते दीदार पर्दे में 

बहुत अब हो चुका साज़ ओर सृंगार पर्दे में

रहोगे कब तलक सांवरे सरकार पर्दे में


आज पर्दा हटा दो, कन्हैया कुंवर,

मैं तुम्हे देख लूँ, तुम मुझे देख लो,

देखते देखते,उम्र जाए गुजर,

मैं तुम्हे देख लूँ,तुम मुझे देख लो।।


मोर के पंख वाला,पहन लो मुकुट,

थाम लो हाथों में,रस भरी बांसुरी,

आज जलवा दिखाते,रहो रात भर,

मैं तुम्हे देख लूँ,तुम मुझे देख लो।।


ये शरद पूर्णिमा की,चटक चांदनी,

और बंसी की मीठी,मधुर रागनी,

सारी दुनिया से,हो जाऊं मैं बेखबर,

मैं तुम्हे देख लूँ,तुम मुझे देख लो।।


प्यारे जु प्यारी जु का भी,यूँ साथ हो,

उससे बढ़कर भला,कोई क्या बात हो,

धन्य हो जाऊं,जोड़ी युगल देखकर,

मैं तुम्हे देख लूँ,तुम मुझे देख लो।।


मैं नहीं चाहता,लोक की सम्पदा,

मैं नहीं चाहता,मुझको ध्रुव पद मिले,

आज चंचल मिले बस,नज़र से नज़र,

मैं तुम्हे देख लूँ,तुम मुझे देख लो।। 


आज पर्दा हटा दो, 

कन्हैया कुंवर,मैं तुम्हे देख लूँ,

तुम मुझे देख लो,

देखते देखते,उम्र जाए गुजर,

मैं तुम्हे देख लूँ,तुम मुझे देख लो।।



umrbhar barsana me rahu //वृंदावन मे बस लिजीये //दर्दे दिल की दवा दीजिए // उम्र भर बरसाना


दर्दे दिल दवा दीजिये,

हाय मेरा दिल मेरा दिल दिल दिल 

श्याम मेरा दिल मेरा दिल दिल दिल,

दर्दे दिल मेरे बाबा की दवा दीजिये,

कम से कम मेरे साई मुस्कुरा दीजिये 

उम्र भर बरसाना मैं रहूँ 

कोई ऐसी सजा दीजिए 

मेरा दिल आपका घर हुआ मेरे बाबा जी,

 आते आते जाते रहा कीजिये,

ज़ख़्म दुनिया ने मुझको दिए मेरे बाबा,

आप मरहम लगा दीजिये ,

क्या सही क्या गलत, क्या पता, मैं क्या जानू,

आप ही फैसला कीजिये,

आंधियो में जो न भुझ  सके मेरे बाबा,

ऐसा दीपक जला दीजिये,

एक समंदर ये कहने लगा बाबा से,

मुझको मीठा बना दीजिये,

एक होकर रहे सारे बाबा 

ऐसा भारत बना दीजिए ॥ 

कुछ भी  देना हो मारे मालिक 

मेरे हक मे दुआ कीजिए 

आप के नाम से नाम हो मेरे प्यारे 

ऐसी  शोहरत ''हम'' को अदा कीजिये,

PARWAH NAHI HE MERA YAR//परवाह नही है मेरा यार,मुरली वाला है

एक बार अयोध्या जाओ,दो बार द्वारिका

तीन बार जाकर त्रिवेणी में नहाओ

चार बार चित्रकूट नौ बार नासिक में

बार बार बद्रीनाथ चाहे जहाँ जाओ

कोटि बार काशी  केदार नाथ रामेश्वर

गया जगन्नाथ चाहे जहां जाओगे

होंन्गे प्रत्यक्ष तुम्हें दरश श्यामा श्याम के

वृन्दावन सा कहीं आनंद नही पाओगे


इसी ने ही पाला मुझको,इसी ने सम्हाला है

परवाह नही है मेरा यार,मुरली वाला है

मुझे हर मुसीबत से बाहर निकाला है

परवाह नही है मेरा यार मुरली वाला है

इसी ने ही पाला मुझको 

परवाह नही है मेरा यार मुरली वाला है

करुणा मई करुणा सब बहती  माया है

मिट्टी था मैं तो मुझको चंदन बनाया है

अंधेरो को भी मेरे उजालों में ढाला है

परवाह नही है मेरा यार मुरली वाला है

मुझे हर मुसीबत से बाहर निकाला है

परवाह नही है मेरा यार मुरली वाला है


मतलब की है ये दुनिया खूब आजमाया है

मुसीबत में भी मेरे श्याम काम आया है

सांस सांस सिमरे  तेरे नाम की ही माला है 

मुझे हर मुसीबत से बाहर निकाला है

परवाह नही है मेरा यार मुरली वाला है

SHAM MURLI TO BAJANE AAO /श्याम मुरली तो बजाने आओ


श्याम मुरली तो बजाने आओ

श्याम मुरली तो बजाने आओ,

रूठी राधा को मनाने आओ ।

ढूँढती है तुझे ब्रज की बाला,
रास मधुबन में रचाने आओ ।

राह तकते हैं यह गवाले कब से,
फिर से माखन को चुराने आओ ।

इंद्र फिर कोप कर रहा बृज पर,
नख पर गिरिवर को उठाने आओ ।

अपने ‘शर्मा’ को फिर से मनमोहन,
पाठ गीता का पढ़ाने आओ ।

DARBAR ME KHATU WALE KE _ दरबार में खाटू वाले के दुःख


                       दरबार में खाटू वाले के दुःख 

तर्ज - क्या तुम्हें पता है ए गुलशन

दरबार में खाटू वाले के दुःख दर्द मिटाए जाते है,
गर्दिश के सताए लोग यहाँ सिने से लगाए जाते है,
दरबार में खाटु वाले के दुःख दर्द मिटाए जाते है

ये महफ़िल है मतवालों की हर भक्त यहाँ मतवाला है,
भर भर के जाम इबादत के यहाँ खूब पिलाए जाते है,
दरबार में खाटु वाले के...........

जिन भक्तों पे ऐ जग वालों, है खास इनायत इस दर की
उनको ही बुलावा आता है दरबार बुलाए जाते है,
दरबार में खाटु वाले के.......

किस्मत के मारे कहाँ रहे जिनका ना ठोर ठिकाना है,
जो श्याम शरण में आते है पलकों पे बिठाए जाते है,
दरबार में खाटु वाले के.....

मत घबराओ ऐ जग वालों इस दर पे शीश झुकाने से,
जिनका भी झुका है शीश यहाँ मुकाम वो ऊँचा पाते है,
दरबार में खाटु वाले के.....

मुझमें हर रंग अब तुम्हारा है-MUJHME HAR RANG AB TUMHARA HAI


        मुझमें हर रंग अब तुम्हारा है



मुझ में हर रंग अब तुम्हारा है,
अब तो कह दो, के तू हमारा है |

रूठी राधा को मनाने आओ 
श्याम  मुरली तो बजाने आओ 
 
धुंडती  है तुम्हें ब्रज की बाला 
रास मधुबन मे रचाने आओ 

रह तकते हेन ये ये ग्वाल वाले 
फिर से माखन को चुराने आओ 

गजल

मंजिल मिली, मुराद मिली, मुदा मिला,
सब कुछ मुझे मिला, जो तेरा नक्श-ऐ-पा मिला |

जब दूर तक ना कोई, फकीर आशना मिला,
तेरा नियाज़-मंद, तेरे दर से जा मिला |

 

आलम-ऐ-शोक में, ना जाने क्यों,
मेने हर दम, तुम्हें पुकारा है |

तू तो सब ही के पास है मोजूद,
कोन कहता है, तू हमारा है |

तेरे सदके में ये तमाम जहान,
अपनी ठोकर पे मेने मारा है |

राज़ को राज़ क्यों समझते हो,
राज़ दुनिया पे आशिकारा है |


 


जब तक साँसें चलेंगी jab tak sansen chalengi lyrics

 जब तक साँसें चलेंगी,

हेडफोन का उपयोग करें खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

खाटू आऊंगा श्याम,
तेरे बिना एक पल कहीं,
मुझे ना आराम,
जब तक साँसें चलेंगी,
खाटू आऊंगा श्याम।

मेरी साँसों में तू है बसा,
तेरे दर्शन का मुझको नशा,
मेरे मन की ऐसी लगन,
तेरे भजनो में रहूं मगन,
जब तक साँसें चलेंगी,


खाटू आऊंगा श्याम.......

तुझसे पायी है हर एक ख़ुशी,
वरना रहता ये प्रेमी दुखी,
जबसे पाया तेरा साथ है,
मिल गई हर ये सौगात है,
जब तक साँसें चलेंगी,
खाटू आऊंगा श्याम......

अब ना कोई है चिंता फिकर,
संग तू चलता है हर एक डगर,
दर्शन मिले जो अवि को है श्याम
तू ही कन्हैया तू मेरा राम
जब तक साँसें चलेंगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तेरे बिना एक पल कहीं,
मुझे ना आराम.......


Kanhaiya ab der na karo lyrics -कन्हैया अब देर ना करो

कन्हैया अब देर ना करो,

तर्ज0 दिल देता है रो रो दुहाई...

नैना थक गए राह निहारूं कन्हैया अब देर ना करो,

कन्हैया अब देर ना करो, कन्हैया अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया अब देर ना करो………


एक ही श्याम हमें तेरा सहारा, दूजा ना कोई जग में हमारा,

हमने कर ली  है तुझसे ही यारी, कन्हैया अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया अब देर ना करो……….


हरदम पूजूँ , मैं  नित ध्याऊँ, सबसे पहले तुमको को मनाऊँ,

सुनलो मेरे मन की कहानी, कन्हैया अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया अब देर ना करो…………….


ओ कमलीवाले,ओ वंशीवाले - श्याम तुम मेरे हो रखवाले ,

खुद को कर दिया तेरे हवाले, कन्हैया अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया  अब देर ना करो……


इस भवजल का तू ही किनारा, जो भी मनाए उसको उबारा,

श्याम तेरे चरणों में हम गुण गाए, कन्हैया  अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया अब देर ना करो…..



mere sir pe sada Tera hath rahe lyrics - मेरा सांवरा हमेशा मेरे साथ रहे

 मेरे सिर पे सदा  तेरा हाथ रहे,

मेरा संवारा हमेशा मेरे साथ रहे,
मेरे साथ रहे मेरे साथ रहे,
मेरे सिर पे सदा  तेरा हाथ रहे

मैं तो जन्मो से तेरा दीवाना हु,
तेरी किरपा से मैं अनजाना हु,
मेरी झोली में ये तेरी सौगात रहे,
मेरा संवारा हमेशा मेरे साथ रहे,

तेरी किरपा जप मुझपे हो जायेगी,
मेरी करनी को बाबा धो जायेगी,
तेरे छोटे से दीवाने की ये बात रहे,
मेरा संवारा हमेशा मेरे साथ रहे,

मेरी मुश्किल का हल हो जायेगा,
मेरा जीवन सफल हो जायेगा,
हर्ष अपनी यु होती मुलाकात रहे,
मेरा संवारा हमेशा मेरे साथ रहे,


KARUNA MAI KRIPA KIJIYE- देके चरणों की सेवा मुझे मेरी राधे karuna mayi kripa kijiye lyrics

करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे,

चरणों से लगा लीजिये श्री राधे,

जय राधा राधा श्री राधा,

जय राधा राधा श्री राधा,


ना मैं जानू भजन,

साधना श्री राधे,

ना मैं जानू भजन,

साधना श्री राधे,

मुझे अपना बना लीजिये श्री राधे,

करुणामयी कृपा कीजिए श्री राधे,

चरणों से लगा लीजिये श्री राधे,

जय राधा राधा श्री राधा,

जय राधा राधा श्री राधा,



दे के चरणों की सेवा श्री राधे ,

मेरी किस्मत बना दीजिये श्री राधे,

जय राधा राधा श्री राधा,

जय राधा राधा श्री राधा,


बिच मजधार में आ फसी श्री फसी,

पार नैया लगा दीजिये श्री राधे,

जय राधा राधा श्री राधा,

जय राधा राधा श्री राधा,


छोड़ दर तेरा जाये कहा लाडली यु,

वृन्धावन में वसा लीजिये,

जय राधा राधा श्री राधा,

जय राधा राधा श्री राधा,


कहे चित्र विचित्र लाडली श्री राधे,

अपने काबिल बना लीजिये श्री राधे,

जय राधा राधा श्री राधा,

जय राधा राधा श्री राधा,




TUM NA SUNOGE TO KON -तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा

साथी हमारा कौन बनेगा,तुम न सुनोगे कौन सुनेगा

आ गया दर पे तेरे, सुनाई हो जाये
जिंदगी से दुखो की, विदाई हो जाये
एक नजर कृपा की डालो,मानुगा अहसान ॥
संकट हमारा कैसे टलेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा.......

पानी हे सर से ऊपर,मुसीबत अड़ गयी हे,
आज हमको तुम्हारी,जरुरत पद गयी हे
अपने हाथ से हाथ पकड़लो,मानुगा अहसान ॥
साथ हमारे कौन चलेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा........

तुम्हारे दर पे शायद,हमेशा धर्मी आते,
आज पापी आया हे,श्याम काहे घबराते
हमने सुना हे तेरी नजर में,सब  एक समान ॥
इसका पता तो आज चलेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा........

वो तेरे भकत होंगे,जिन्हे हे तुमने तारा,
बता ए मुरलीवाले,कौन सा तीर मारा
भकत तुम्हारे भक्ति करते,लेते रहते नाम ॥
काम ती उनका करना पड़ेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा............

पाप की गठड़ी सर पर,लाढ कर में लाया
बोझ कुछ हल्का कर दे,उठाने ना पाया
फर्ज की रह बता संजू,हो जाये कल्याण ॥
इसमें तुम्हारा कुछ ना घटेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा.........

मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ रहे  मेरा साँवरा  हमेशा मेरे साथ रहे 



Agya me duniyadari sari baba chhod ke

 आ गया मैं दुनियांदारी,

सारी बाबा छोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

हार गया मैं इस दुनियां से,
अब तो मुझको थाम ले,
कहा मुझे किसी श्याम भगत ने,
बाबा का तू नाम ले,
अपने पराए छोड़ गए सब,
दिल मेरा ये तोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

तीन बाण के कलाधारी,
कला मुझे भी दिखा दे तू,
जैसे दर्शन सबको देता,
वैसे मुझे करा दे तू,
अब मैं खड़ा हूँ द्वार तुम्हारे,
दोनों हाथ जोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

मैं ना जानूँ पूजा अर्चन,
तुझको अपना मान लिया,
तू ही दौलत तू ही शौहरत,
इतना बाबा जान लिया,
अपना बना ले इस मित्तल को,
दिल को दिल से जोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

मुझको है विश्वास मुझे तू,
इक दिन बाबा तारेगा,
तुझ पे भरोसा करने वाला,
जग में कभी ना हारेगा,
जिनपे किया भरोसा मैंने,
छोड़ गए वो रोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

आ गया मैं दुनियादारी,
सारी बाबा छोड़ के,
लेके आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

teri bigdi banaye ga vishwas jaruri तेरी बिगड़ी बनाएगा विश्वास जरूरी है

तेरा साथ निभाएगा विश्वास जरूरी है,            
तेरी बिगड़ी बनाएगा विश्वास जरूरी है,
तेरा साथ निभाएगा विश्वास जरूरी है॥

जिस दिन भी तू सच्चे मन से इसका हो जाएगा,
उस दिन से तू हर पल इसको अपने संग पाएगा,
तेरे संग संग चलेगा ये आभास जरूरी है,
तेरा साथ निभाएगा विश्वास जरूरी है॥

होके मगन तू जब भी इसके भजनों को गाएगा,
गर हो भरोसा सच्चा तेरे सामने आ जाएगा,
प्यास नैनो की बुझाएगा पर प्यास जरूरी है,
तेरा साथ निभाएगा विश्वास जरूरी है॥

श्याम नाम की मस्ती में तू अरविंद अब तो खो जा,
छोड़के चिंता और फिकर तु उसकी गोद में सो जा,
हाथ सिर पर फिर आएगा एहसास जरूरी हैं,
तेरा साथ निभाएगा विश्वास जरूरी है॥

TERA DAR MIL GAYA MUJKO - तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो

 तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो

मुझे रास आ गया है,तेरे दर पे सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,मुझे मिल गया ठिकाना।
मुझे कौन जानता था,तेरी बंदगी से पहले,
तेरी याद ने बना दी,मेरी ज़िन्दगी फसाना ॥

*    तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो,
      तेरे टुकड़ो पर पलता हु,
      गुजारा हो तो ऐसा हो,

*    किसी को ज़माने की दौलत मिली है,
      किसकी को जहान की हुकूमत मिली है,
      मैं अपने मुकद्दर पर कुर्बान जाऊं,
     मुझे अपने कान्हा की चोखट मिली है,


*    क्यों कहीं जाए किस्मत आजमाने के लिए,
     मेरे कान्हा है मेरी बिगड़ी बनाने के लिए,
     तेरा दर मिल गया मुझकों,सहारा हो तो ऐसा हो,
     तेरे टुकड़ो पर पलता हूँ,
     गुजारा हो तो ऐसा हो ॥


*    जमाने में नही देखा,कोई सरकार के जैसा,
      हमें ये नाज है रहबर,हमारा हो ऐसा हो,
      तेरा दर मिल गया मुझकों,सहारा हो तो ऐसा हो,
      तेरे टुकड़ो पर पलता हूँ,
      गुजारा हो तो ऐसा हो ॥

*    मरुँ मैं तेरी चोखट पर,मेरे कान्हा मेरे दिलबर,
      रहे तू रूबरू मेरे,नजारा हो तो ऐसा हो,
      तेरा दर मिल गया मुझकों,सहारा हो तो ऐसा हो,
      तेरे टुकड़ो पर पलता हूँ,गुजारा हो तो ऐसा हो ॥

*    मेरी सांसो में बहती है,तेरे ही नाम की खुशबु,
      महक जाए हर एक मंजर,जिकर भी तुम्हारा हो,
      तेरा दर मिल गया मुझकों,सहारा हो तो ऐसा हो,
      तेरे टुकड़ो पर पलता हूँ,
      गुजारा हो तो ऐसा हो ॥


 

TUJHE DEKH KE DIL BHARTA HI NAHI तुझे देख के दिल भरता ही नहीं

 मोहन नैना आपके नौका के आकर

जो जन इनमे इनमे बस सो जान है गए पार।।

आ पिया इन नैनं में पालक धाप तोहे लू
ना मैं तोहे देखु गैर को न तोहे देखन दूँ।।

तुझे देख के दिल भरता ही नहीं
अब जाऊं कहां मैं सांवरिया।।

पीया छोड़ गए दिल तोड़ गए दिल
अब बांके फिरू मैं बावरिया
अब बांके फिरू मैं बावरिया।।

तुझे देख के दिल भरता ही नहीं
अब जाऊं कहां मैं सांवरिया।।

तिरछी चितवन बाकी है अदा
तेरे नैन कटीले कजरारे
अब तेरे बिना जी लगता नहीं
अब काहे सताए सांवरिया तेरी।।

तुझे देख के दिल भरता ही नहीं
अब जाऊं कहां मैं सांवरिया।।

मुरली की मीठी तानों पर
दिल मेरा कन्हैया खोने लगा
अब आके सुना दे बांसुरिया
अब मिल भी जाओ सांवरिया।।

तुझे देख के दिल भरता ही नहीं
अब जाऊं कहां मैं सांवरिया।।

तुमने लाख़ों की क़िस्मत सँवारी, TUMNE LAKHON KI KISMAT

 


तुमने लाख़ों की क़िस्मत सँवारी,
अब सँवरने की बारी हमारी,
तेरी चौखट पे जो भी झुका है,
उसको दुनियाँ ने सर पे रखा है,
तेरे रुतबे का क्या क्या सबब दे,
इतनी ताकत नहीं है हमारी,
तुमने लाखो की किस्मत सँवारी,
अब संवरने की बारी हमारी,

आस तेरी भरोसा तुम्ही पर है श्याम,
तू ही मोहन कन्हैयाँ तू ही तो है राम,
दर पे आए बेगाने दीवाने बड़े,
भर दो झोली खड़े है भगत ये तेरे,
जब तलक तू सँवारे ना बिगड़ी,
तेरे दर से ना जाए सवाली,
तुमने लाख़ों की क़िस्मत सँवारी,
अब सँवरने की बारी हमारी,

हम सुधरना भी चाहें कहो क्या करें,
तेरी मोह माया से बौल कितना लड़े,
हम है नर तेरे जैसे नारायण नहीं,
तुम अगर साथ दो होगी तेरी कहीं,
रजा तेरी में हम तो है राजी,
श्याम करना ना हमसे नाराज़ी,
तुमने लाख़ों की क़िस्मत सँवारी,
अब सँवरने की बारी हमारी,

तू जो चाहें तो बहरा भी सुनने लगे,
लूला लंगड़ा पहाड़ों पे चढने लगे,
जिंदगी मौत सब कुछ तेरे हाथ है,
तुम अगर साथ हो तो फिर क्या बात है,
तेरे रहमों करम पे पड़े हैं,
जाने कब होगी रहमत तुम्हारी,
तुमने लाख़ों की क़िस्मत सँवारी,
अब सँवरने की बारी हमारी,

तुम हो दानी तो हम है भिखारी तेरे,
तुम हो ठाकुर तो हम है पुजारी तेरे,
जया भक्तों से क्यों इतना कतराते हो,
ऐसा क्या माँगा देने में घबराते हो,
ख़ुदगर्जों ने अर्जी सुना दी,
अब कृपा की है मर्जी तुम्हारी,
तुमने लाख़ों की क़िस्मत सँवारी,
अब सँवरने की बारी हमारी,
तुमने लाख़ों की क़िस्मत सँवारी,
अब सँवरने की बारी हमारी,
तेरी चौखट पे जो भी झुका है,
उसको दुनियाँ ने सर पे रखा है,
तेरे रुतबे का क्या क्या सबब दे,
इतनी ताकत नहीं है हमारी,
तुमने लाखो की किस्मत सँवारी,
अब संवरने की बारी हमारी,

श्याम दीवानों ने श्याम के प्यार में- SHAYM DEEWANO NE SHAYM KE PYAR ME

श्याम दीवानों ने श्याम के प्यार में 
ऐसी महफ़िल सजाई मज़ा आ गया !!
चाँद के साये में ए मेरे सांवरे
ऐसी मस्ती पिलाई मज़ा आ गया

हर एक भक्त तो आज मदहोश हे
ये तेरी ही नज़र का तो सा दोष हे
तेरे भजनों में हम ऐसे खो से गए
तूने नजरें मिलाईमज़ा आ गया
श्याम दीवानों ने श्याम के प्यार में 
ऐसी महफ़िल सजाई मज़ा आ गया !!

देखो बाबा भी नजरें मिलाने लगा 
देखकर हमको वो मुस्कुराने लगा
देखा हमने उन्हें मुस्कुराते हुए 
फिर गर्दन झुकाई मज़ा आ गया
श्याम दीवानों ने श्याम के प्यार में 
ऐसी महफ़िल सजाई मज़ा आ गया 

आज खाटू में आना सफल होगया
हम दिवानो को अब श्याम मिल ही गया
उसने हाथों से गिन्नी मेरे माथे पर
ऐसे ऊँगली फिराई मज़ा आ गया
श्याम दीवानों ने श्याम के प्यार में 
ऐसी महफ़िल सजाई मज़ा आ गया 

श्याम दीवानों ने श्याम के प्यार में 
ऐसी महफ़िल सजाई मज़ा आ गया 

जब से देखा तुम्हे, जाने क्या हो गया- JAB SE DEKHA TUJHE JANE KYA HOGYA


जब से देखा तुम्हे, जाने क्या हो गया,
ए खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया ।

तू दाता है तेरा पुजारी हूँ मैं,
तेरे दर का ए बाबा भिखारी हूँ मैं ।
तेरी चौखट पे दिल है मेरा खो गया,
ए मुरली वाले श्याम मैं तेरा हो गया ॥

जब से मुझको ए श्याम तेरी भक्ति मिली,
मेरे मुरझाए मन में हैं कालिया खिली ।
जो ना सोचा कभी था वाही हो गया,
ए खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया ॥

तेरे दरबार की वाह अजब शान है,
जो भी देखे वो ही तुझपे कुर्बान है ।
तेरी भक्ति का मुझको नशा हो गया,
ए खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया ॥

‘शर्मा’ जब तेरी झांकी का दर्शन किया,
तेरे चरणो में तन मन यह अर्पण किया ।
इक दफा तेरी नगरी में जो भी गया,
ए मुरली वाले श्याम मैं तेरा हो गया ॥