होरी खेले तो आ जइयो बरसाने रसिया होरी खेले तो- HORI KHELE TO AA JAIYO


होरी खेले तो आ जइयो बरसाने रसिया होरी खेले तो।


कोरे कोरे कलस मँगाए
केसरिया रंग इनमें घुलाए,
रंग रेले तो, होरी खेले तो, होरी खेले तो आ जइयो ----


भंग भी लइयो, बादाम भी लइयो

काली मिरच को जाम भी लइयो

भंग पेले तो, रंग रेले तो, होरी खेले तो,
होरी खेले तो आ जइयो ----

रंग भी लइयो, गुलाल भी लइयो


गोपी भी लइयो और ग्वाल भी लइयो


राधा मेले तो, भंग पेले तो, रंग रेले तो, होरी खेले तो,

होरी खेले तो आ जइयो ----

भर भर के पिचकारी मारूँ,
पागल हूँ, पागल कर डारूँ,
धक्का झेले तो, रंग रेले तो, राधा मेले तो, होरी खेले तो,
होरी खेले तो आ जइयो ----
(द्वारा रसिक पागल)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

चलो तुम तोड़ दो ये दिल