General

RACHA HE SHRISTI KO // रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,

रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, वही ये सृष्टि चला रहे है, जो पेड़ हमने लगाया पहले, उसी का फल हम अब पा रहे है, रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, वही ये सृष्टि चला रहे है इसी धरा से शरीर पाए, इसी धरा में फिर सब समाए, है …

JAB BHI MILTE HAI //जब भी मिलते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं

हम तेरे शहर में आये है- गज़ल जब भी मिलते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं हम तो मौसम की तरह रोज़ बदल जाते हैं हम अभी तक हैं गिरफ़्तार-ए-मुहब्बत यारो ठोकरें खा के सुना था कि सम्भल जाते हैं ये कभी अपनी जफ़ा पर न हुआ शर्मिन्दा हम समझते रहे पत्थर भी पिघल जाते …

DARBAR ME KHATU WALE KE _ दरबार में खाटू वाले के दुःख

दरबार में खाटू वाले के दुःख  तर्ज - क्या तुम्हें पता है ए गुलशन दरबार में खाटू वाले के दुःख दर्द मिटाए जाते है, गर्दिश के सताए लोग यहाँ सिने से लगाए जाते है, दरबार में खाटु वाले के दुःख दर्द मिटाए जाते है ये महफ़िल है मतवाल…

kabhi apne man ke bharose na rahna कभी अपने मन के भरोसे न रहना

कभी अपने मन के भरोसे न रहना ये तन कीमती है मगर है विनाशी, कभी अगले क्षण के भरोसे न रहना। निकल जाएगी छोड़ काया को पल में, सदा श्वास धन के भरोसे न रहना।। ये, तन कीमती है, मगर एक क्षण में योगी, एक क्षण में भोगी, पलभर में ग्यानी पल में वियोगी। बदलता जो…

EK VIDHATA HI NIRDOSH RAHA - एक विधाता बस निर्दोष रहा ॥

एक विधाता ही बस निर्दोष रहा   तर्ज -दिल का खिलौना हा टूट गया एक विधाता बस निर्दोष रहा ॥ सब में कोई ना कोई दोष रहा । एक विधाता बस निर्दोष रहा ॥ सब में कोई ना कोई दोष रहा । एक विधाता बस निर्दोष रहा ।  वेद शास्त्र का महापंडित ज्ञानी, रावण था पर था अ…

DOSTI KA BHAROSA NAHI - दुश्मनी की तो क्या पूछिये दोस्ती का भरोसा नहीं. dushmani ka to kya puchiye

दुश्मनी की तो क्या पूछिये दोस्ती का भरोसा नहीं. दुश्मनी की तो क्या पूछिये दोस्ती का भरोसा नहीं. आप मुझ से भी पर्दा करें, अब किसी का भरोसा नही. कल ये मेरे भी आँगन में थी, जिसपे तुमको गुरूर आज है. कल ये शायद तुझे छोड़ दे, इस ख़ुशी का भरोसा नही. क्या ज़रू…

कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे

कोई फ़रियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे तूने आँखों से कोई बात कही हो जैसे जागते-जागते इक उम्र कटी हो जैसे जान बाकी है मगर साँस रुकी हो जैसे हर मुलाकात पे महसूस यही होता है मुझसे कुछ तेरी नज़र पूछ रही हो जैसे राह चलते हुए अक्सर ये गुमां होता है वो नज़र छुप क…

TERI MEHRBANI KA HAI BOJH ITNA - तेरी मेहरबानी का है बोज इतना,

तेरी मेहरबानी का है बोज इतना, की मैं तो उठाने के काबिल नही हूँ । मैं आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ, तेरे दर पे आने के काबिल नही हूँ ॥ ज़माने की चाहत में खुद को भुलाया, तेरा नाम हरगिज़ जुबा पे ना लाया । गुन्हेगार हूँ मैं खतावार हूँ मैं, तुझे मुह…

अगर तुम बेनक़ाब आओ agar tum benqab aao lyric

अगर तुम बेनक़ाब आओ क़यामत की घड़ी होगी अगर तुम बेनकाब आओ क़यामत की घड़ी होगी। तुम्हे अपनी पड़ी होगी हमें अपनी पड़ी होगी अगर तुम बेनक़ाब आओ क़यामत की घड़ी होगी। सरे महफ़िल कभी आकर जो तुम जलवे बिखेरोगे निगाहों की छुरी जब तुम हुमारे दिल पे फरोगे। ना पूछ…

TUM NA SUNOGE TO KON -तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा

साथी हमारा कौन बनेगा,तुम न सुनोगे कौन सुनेगा आ गया दर पे तेरे, सुनाई हो जाये जिंदगी से दुखो की, विदाई हो जाये एक नजर कृपा की डालो,मानुगा अहसान ॥ संकट हमारा कैसे टलेगा तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा....... पानी हे सर से ऊपर,मुसीबत अड़ गयी हे, आज हमको …

HAMARE SATH SHRI RAGHUNATH हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता शरण में रख दिया जब माथा तो किस बात की चिंता किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता किया करते हो तुम द…

मेरा गाव जाने कहाँ खो गया है...

ये सहेरे तमन्ना अमीरो की दुनिया ये ख़ुदग़र्ज़ और बेज़मीरो की दुनिया यहाँ सुख मुझे दो जहाँ का मिला हैं मेरा गाव जाने कहाँ खो गया है... वो गाव के बच्चे वो बच्चो की टोली वो भोली वो मासूम चाहत की बोली वो गुल्ली वो डंडा वो लड़ना वो जग…

Agya me duniyadari sari baba chhod ke

आ गया मैं दुनियांदारी, सारी बाबा छोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै। हार गया मैं इस दुनियां से, अब तो मुझको थाम ले, कहा मुझे किसी श्याम भगत ने, बाबा का तू नाम ले, अपने पराए छोड़ गए सब, दिल मेरा …

न जाने कौन से गुण पर दया निधि

प्रबल प्रेम के पाले पड़ कर प्रभु को नियम बदलते देखा . अपना मान भले टल जाये भक्त मान नहीं टलते देखा .. ना जाने कौन से गुण पर, दयानिधि रीझ जाते हैं । यही सद् ग्रंथ कहते हैं, यही हरि भक्त गाते हैं ॥ नहीं स्वीकार करते हैं, निमंत्रण नृप सुयोधन का । विदुर…

है जिंदगी कितनी खूबसूरत जिन्हें अभी ये पता नही हैं

है जिंदगी कितनी खूबसूरत   जिन्हें अभी ये पता नही हैं  कोई बहुत प्यार करने वाला  जिन्हें अभी मिला नही हैं ।।  है जिंदगी कितनी खूबसूरत   जिन्हें अभी ये पता नही हैं  कोई बहुत प्यार करने वाला  जिन्हें अभी मिला नही हैं ।। चले जो आंधी वो तिनका तिनका  बिखर …

TERA DAR MIL GAYA MUJKO - तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो

तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो मुझे रास आ गया है,तेरे दर पे सर झुकाना, तुझे मिल गया पुजारी,मुझे मिल गया ठिकाना। मुझे कौन जानता था,तेरी बंदगी से पहले, तेरी याद ने बना दी,मेरी ज़िन्दगी फसाना ॥ *      तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो…

JHIL MIL SITARON KA हर साँस में हो सुमिरन तेरा

हर साँस में हो सुमिरन तेरा, यूँ बीत जाये जीवन मेरा, तेरी पूजा करते बीते साँझ सवेरा, यूँ बीत जाये जीवन मेरा, नैनो की खिड़की से तुमको पल पल मै निहारूँ, मन में बिठालू, तेरी आरती उतारूँ, डाले रहू तेरे चरणों में डेरा, यूँ बीत जाए जीवन मेरा, जो भी तेरा प्…

KARO RE MAN CHALNE KI ... करो रे मन चलने की तैयारी

करो रे मन चलने की तैयारी, दोहा  जाते नहीं है कोई, दुनिया से दूर चल के, आ मिलते हैं सब यहीं पर, कपड़े बदल बदल के। करो रे मन चलने की तैयारी, चलने की तैयारी।। आए हो तो जाना होगा -2 शास्त्र नियम निभाना होगा - 2 सूरज नित प्रद करता रहता.....ढलने की तैयारी..…

बूटी हरि के नाम की buti hari ke nam ki

बूटी हरि के नाम की सबको पिलाके पी । चितवन को चित के चोर से चित को चुराके पी ॥          अंतरा पीने की तमन्ना है तो खुद मिटाके पी । ब्रम्हा ने चारो वेदों की पुस्तक बनाके पी ॥ बूटी ॥ शंकर ने अपने शीश पे गंगा चढ़ाके पी। ठोकर से श्री राम ने पत्थ…

ज़्यादा पोस्ट लोड करें
कोई परिणाम नहीं मिला

चलो तुम तोड़ दो ये दिल