सामान्य

RACHA HE SHRISTI KO // रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,

रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, वही ये सृष्टि चला रहे है, जो पेड़ हमने लगाया पहले, उसी का फल हम अब पा रहे है, रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, वही ये सृष्टि चला रहे है इसी धरा से शरीर पाए, इसी धरा में फिर सब समाए, है …

RAM KAHNE KA MAJA JISKI - राम कहने का मजा, जिसकी जुबान पर आ गया,

राम कहने का मजा, जिसकी जुबान पर आ गया, मुक्त जीवन हो गया, चारो पदार्थ पा गया ॥ लुटा मज़ा प्रह्लाद ने, इस राम के प्रताप से, नरसिंह हो दर्शन दिए, त्रिलोक में यश छा गया।। राम कहने का मजा...... जाती की थी भीलनी, उस प्रेम से सुमिरन किया, घर आकर परम…

UTRA SAGAR ME JO USKO MOTI MILA - उतरा सागर में जो, उसको मोती मिले खोज की जिसने मेरी, मुझे पा गया

उतरा सागर में उसको ही मोती मिला। खोज जिसने भी की मैं उसी को मिला।। उतरा सागर में जो, उसको मोती मिले खोज की जिसने मेरी, मुझे पा गया खोज की जिसने मेरी, मुझे पा गया तूने मूरत  कहा मैं मुरति वान था तूने पत्थर कहा मैं भी पाषाण  था ये तो तेरे ही विश्वाश की…

TERI MEHRBANI KA HAI BOJH ITNA - तेरी मेहरबानी का है बोज इतना,

तेरी मेहरबानी का है बोज इतना, की मैं तो उठाने के काबिल नही हूँ । मैं आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ, तेरे दर पे आने के काबिल नही हूँ ॥ ज़माने की चाहत में खुद को भुलाया, तेरा नाम हरगिज़ जुबा पे ना लाया । गुन्हेगार हूँ मैं खतावार हूँ मैं, तुझे मुह…

यदि नाथ का नाम daya nidhi he

यदि नाथ का नाम दयानिधि है तो दया भी करेंगे कभी ना कभी दुःख हारी हरी दुखियारी जन की दुःख क्लेश हरेंगे कभी ना कभी दुःख हारी हरी दुखियारी जन की  दुःख क्लेश हरेंगे कभी ना कभी यदि नाथ का नाम दयानिधि है  जहाँ वेद निषाद का आदर है जहाँ जाद अजनिल का घर है वह…

teri bigdi banaye ga vishwas jaruri तेरी बिगड़ी बनाएगा विश्वास जरूरी है

तेरा साथ निभाएगा विश्वास जरूरी है,             तेरी बिगड़ी बनाएगा विश्वास जरूरी है, तेरा साथ निभाएगा विश्वास जरूरी है॥ जिस दिन भी तू सच्चे मन से इसका हो जाएगा, उस दिन से तू हर पल इसको अपने संग पाएगा, तेरे संग संग चलेगा ये आभास जरूरी है, तेरा सा…

न जाने कौन से गुण पर दया निधि

प्रबल प्रेम के पाले पड़ कर प्रभु को नियम बदलते देखा . अपना मान भले टल जाये भक्त मान नहीं टलते देखा .. ना जाने कौन से गुण पर, दयानिधि रीझ जाते हैं । यही सद् ग्रंथ कहते हैं, यही हरि भक्त गाते हैं ॥ नहीं स्वीकार करते हैं, निमंत्रण नृप सुयोधन का । विदुर…

TERA DAR MIL GAYA MUJKO - तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो

तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो मुझे रास आ गया है,तेरे दर पे सर झुकाना, तुझे मिल गया पुजारी,मुझे मिल गया ठिकाना। मुझे कौन जानता था,तेरी बंदगी से पहले, तेरी याद ने बना दी,मेरी ज़िन्दगी फसाना ॥ *      तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो…

KARO RE MAN CHALNE KI ... करो रे मन चलने की तैयारी

करो रे मन चलने की तैयारी, दोहा  जाते नहीं है कोई, दुनिया से दूर चल के, आ मिलते हैं सब यहीं पर, कपड़े बदल बदल के। करो रे मन चलने की तैयारी, चलने की तैयारी।। आए हो तो जाना होगा -2 शास्त्र नियम निभाना होगा - 2 सूरज नित प्रद करता रहता.....ढलने की तैयारी..…

mati ka khilo na mati me mil माटी का खिलौना माटी में मिल जाएगा

मान मेरा कहना, नहीं तो पछतायेगा। माटी का खिलौना माटी में मिल जाएगा मात पिता तेरा,कुटुंब कबीला। विपदा पड़े पर,कोई ना किसी का। एक दिन हंसा,अकेला उड़ जायेगा। मिट्टी का खिलौना, मिट्टी में मिल जायेगा।                                                       …

बूटी हरि के नाम की buti hari ke nam ki

बूटी हरि के नाम की सबको पिलाके पी । चितवन को चित के चोर से चित को चुराके पी ॥          अंतरा पीने की तमन्ना है तो खुद मिटाके पी । ब्रम्हा ने चारो वेदों की पुस्तक बनाके पी ॥ बूटी ॥ शंकर ने अपने शीश पे गंगा चढ़ाके पी। ठोकर से श्री राम ने पत्थ…

यह हर्ष हवस की मंडी है

कोई आए कोई जाए ये तमाशा क्या है  मैं तो समझा नहीं यह महफिल ए दुनिया क्या है यह हर्ष हवस की मंडी है अनमोल रतन बिक जाते हैं  कागज के कड़क के नोटों पर  दुनिया के चमन बिक जाते हैं ये हर्ष हवस की मंडी है अनमोल रतन बिक जाते हैं हर चीज यहां पर बिकती है हर ची…

ज़्यादा पोस्ट लोड करें
कोई परिणाम नहीं मिला

चलो तुम तोड़ दो ये दिल