2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चलो तुम तोड़ दो ये दिल

चलो तुम तोड़ दो ये दिल.... .................................................................... तुम्हे  लगता  है  अश्कों  की  घटाएँ  अब  नहीं होंगी, ग़लतफहमी  तुम्हारी  है   ख़तायें   अब   नहीं  होंगी, कोई ज़ालिम  मुहब्बत  मे तुम्हे  जब   छोड़  जायेगा, …

किसी से दिल लगाने की जरूरत क्या है

किसी से दिल लगाने की जरूरत क्या है ? समंदर में आग लगाने की जरूरत क्या है? सच्चा राज़दार कहां मिलता है जमाने में। सब को राज़दार बनाने की जरूरत क्या है? हर बात से ता' अल्लुक रखते क्यों हो? बेवजह गहराई में जाने की जरूरत क्या है? न उसने समझा है तुम्…

KHUB SURAT HAI ANKHE TERI //खूबसूरत हैं आंखे तेरी सांवरे

खूबसूरत हैं आंखे तेरी सांवरे इक नज़र देख ले, खुद वखुद नींद आ जाएगी प्यार से तू जरा देख ले, दिल की गहराइयों ने छुआ है, सांवरे इश्क(प्यार ) तुमसे हुआ है, मेरे इस दिल में चाहत तेरी कर गई क्या असर देख ले, खुद वखुद नींद आ जाएगी प्यार से तू जरा देख ले, द्वा…

PARWAH NAHI HE MERA YAR//परवाह नही है मेरा यार,मुरली वाला है

एक बार अयोध्या जाओ,दो बार द्वारिका तीन बार जाकर त्रिवेणी में नहाओ चार बार चित्रकूट नौ बार नासिक में बार बार बद्रीनाथ चाहे जहाँ जाओ कोटि बार काशी  केदार नाथ रामेश्वर गया जगन्नाथ चाहे जहां जाओगे होंन्गे प्रत्यक्ष तुम्हें दरश श्यामा श्याम के वृन्दावन सा …

JAB SE BANKE BIHARI HAMARE HUYE // जब से बांके बिहारी हुमारे हुए

जब से बांके बिहारी हुमारे हुए कवित्त   हम एसे नहीं तुम्हें चाहने वाले  जो आज तुम्हें कल ओर को चाहें ॥  फेंक दें आख निकाल दोई  .... जो ओर किसी से नजरें मिलाएं ॥  लाख मिलें तुम से बढ़कर ..... तुम्ही को ही चाहें तुम्ही को सराहें  जब लों तन मे प्राण रहें, …

कविता

कितना अच्छा हो जो मैं उसका तकिया बन जाऊँ उसकी हर साँस  को महसूस कर पाऊँ उसकी हंसी सुन पाऊँ उसके अश्को को समा लूँ खुद मैं कभी उसकी बाहो में  महफूज हो जाऊं कभी उसके होंठो की नरमी को महसूस कर पाऊँ कितना अच्छा हो… कितना अच्छा हो  जो मैं हवा बन जाऊँ जब भी…

आ जइयो श्याम बरसाने में

आ जाइयो श्याम बरसाने गाँव तोये होरी खूब खिलाय दूँगी होरी को मजा चखाय दूँगी-2 संग लाइयो ग्वालन की टोली सब छैल छबीले हम जोली पीरो पटुका पगिया पीरो पीरी पोखर न्हवाय दूँगी, होरी को…… पहराय दऊँ लहँगा अरू चोली निधरक खेलेगें हम होरी चुरिया विछिया काजर बिदिं…

मालिक के दरवार में//MALI KE DARWAR ME SAB

मेरे दाता के दरबार में, है सब का खाता जितना जिसके लिखा भाग्य में, वो उतना ही पाता रे पाता मेरे मालिक के दरबार मे रे मेरे दाता के दरबार में क्या साधू कया संत गृहस्थी, क्या राजा क्या रानी प्रभु की पुस्तक में लिखी है, सब की कर्म कहानी वही सभी के जमा खरच…

RACHA HE SHRISTI KO // रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,

रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, वही ये सृष्टि चला रहे है, जो पेड़ हमने लगाया पहले, उसी का फल हम अब पा रहे है, रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, वही ये सृष्टि चला रहे है इसी धरा से शरीर पाए, इसी धरा में फिर सब समाए, है …

बिन पिये नशा हो जाता है भोले

बिन पिये नशा हो जाता है जब सूरत देखू भोले की लिरिक्स  बिन पिये नशा हो जाता है जब सूरत देखू भोले की उसके शीश पे चंदा विराज रह्या चंदा की चांदनी में खो जाऊ जब सूरत देखू भोले की बिन पिये नशा हो जाता है जब सूरत देखू भोले की उसके गले में नाग …

बिन पिये नशा हो जाता है// BIN PIYE NASHA HO JATA HAI

बिन पिये नशा हो जाता है जो राधे राधे गाता  है बिन पिये नशा हो जाता है जब सुरत देखू मोहन की मनमोहन मदन मुरारी है जन जन का पालनहारी है एह दिल उस पर ही आता है जब....... घुंघराली लट मुख पर लटके कानो में कंडल है छलके जब मन्द मन्द मुस्काता है जब…

मेरे नैना लड़गये

नैना लड़ गए मेरे कुंज बिहारी से उन्ही से नैना लड़ गए मोरे नैना लड़ गये, हाय जी लड़ गए नैना लड़ गए मेरे कुंज बिहारी से..... बांके बिहारी से, कुञ्ज बिहारी से, रास बिहारी से, मेरे नैना लड़ गए, हाय रे मेरे नैना लड़ गए। नयना लड़ गए मेरे कुंज बिहारी से, उन्ही से…

वो मेरे राम हैं //o mere ram hai

तर्ज -  Jo bhi kasme khai thi hamne  क्या तुम्हें याद है.... हनुमत के दिल के पास है भाई भरत के खास है एक पल में भक्तों का हर लेते है कष्ट सारा...... वो मेरे राम हैं....... गुरु विश्वामित्र संग जाके, तड़का मार दिए। चरण से छूकर नारी अहिल्या को तार दिए। …

हे आर्य पुत्रो

तर्ज- है जिंदगी कितनी खूबसूरत हे आर्य पुत्रों, हे राम भक्तों तुम्हे अयोध्या बुला रही है दमक रहा है, श्री राम मंदिर दिवाली सी जगमगा रही है बङी खुशी का दिन आज आया राम लैला ने है मान पाया हे आर्य पुत्रों हे राम भक्तों तुम्हे अयोध्या बुला रही है ध्वाजा, स…

सुंदर कांड धुन

कितना प्यारा है वो चेहरा जिसपे हम मरते है तू धरती पे चाहे जहां भी रहेगी इश्क़ में एक पल की भी जुदाई शुरू हो रही है प्रेम कहानी राधे राधे बोल श्याम आएंगे मेरे मस्त मस्त नैन कौन दिशा के लेके चला रे  झील मिल सितारों का आंगन होगा चिट्ठी आयी है आयी है सुध …

कोई टाइटल नहीं

कन्हैया ने कहा राधा,बता तू किसकी रानी है बुरा है हाल  तेरा, शर्म से क्यो पानी है क्रोध आया तो  राधा ने कहा ,सुन चोर माखन के। मैं उसकी हूँ दीवानी.... जिसकी ये दुनिया दीवानी है!!

JAB BHI MILTE HAI //जब भी मिलते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं

हम तेरे शहर में आये है- गज़ल जब भी मिलते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं हम तो मौसम की तरह रोज़ बदल जाते हैं हम अभी तक हैं गिरफ़्तार-ए-मुहब्बत यारो ठोकरें खा के सुना था कि सम्भल जाते हैं ये कभी अपनी जफ़ा पर न हुआ शर्मिन्दा हम समझते रहे पत्थर भी पिघल जाते …

NAM MERI RADHA RANI//नाम मेरी राधा रानी का

नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है, बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है, जय राधे, जय राधे, जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे…. नाम मेरी राधा रानी का, सदा देता सहारा है, तू भी एक बार जप ले, यह नाम बड़ा प्यारा है, जय राधे, जय राधे, जय श्री कृष्ण बोलो…

ज़्यादा पोस्ट लोड करें
कोई परिणाम नहीं मिला

चलो तुम तोड़ दो ये दिल