मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है॥
पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है।
बिन मांगे हे कन्हैया हर चीज़ मिल रही हे
हैरान है ज़माना मंजिल भी मिल रही है।
अब क्या बताऊँ मोहन आराम हो रहा हे
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा हे
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥
मेरी जिन्दगी में तुम हो किस बात की कमी हे
मुझे और किसी की अब परवाह भी नहीं हे
तेरी बदोल्तो से सब काम हो रहा हे
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा हे
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है।
किसी और चीज की अब परवाह (दरकार) भी नहीं है।
तेरी दया से दासव माला लाल हो रहा हे
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा हे
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥
दुनिया में होंगे लाखो तेरे जैसा कोन होगा
तुझ जैसा बंदा परवर भला ऐसा कोन होगा
थामाहे तेरा दामन आराम हो रहा हे
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा हे
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं।
टूटी हुयी वाणी से गुणगान कैसे गाऊं।
तेरी प्रेरणा से ही सब ये कमाल हो रहा हैं॥
तेरी दया से ही सब ये कमल हो रहा हे
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा हे
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें