मेलोडी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मेलोडी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

umrbhar barsana me rahu //वृंदावन मे बस लिजीये //दर्दे दिल की दवा दीजिए // उम्र भर बरसाना


दर्दे दिल दवा दीजिये,

हाय मेरा दिल मेरा दिल दिल दिल 

श्याम मेरा दिल मेरा दिल दिल दिल,

दर्दे दिल मेरे बाबा की दवा दीजिये,

कम से कम मेरे साई मुस्कुरा दीजिये 

उम्र भर बरसाना मैं रहूँ 

कोई ऐसी सजा दीजिए 

मेरा दिल आपका घर हुआ मेरे बाबा जी,

 आते आते जाते रहा कीजिये,

ज़ख़्म दुनिया ने मुझको दिए मेरे बाबा,

आप मरहम लगा दीजिये ,

क्या सही क्या गलत, क्या पता, मैं क्या जानू,

आप ही फैसला कीजिये,

आंधियो में जो न भुझ  सके मेरे बाबा,

ऐसा दीपक जला दीजिये,

एक समंदर ये कहने लगा बाबा से,

मुझको मीठा बना दीजिये,

एक होकर रहे सारे बाबा 

ऐसा भारत बना दीजिए ॥ 

कुछ भी  देना हो मारे मालिक 

मेरे हक मे दुआ कीजिए 

आप के नाम से नाम हो मेरे प्यारे 

ऐसी  शोहरत ''हम'' को अदा कीजिये,

मुझमें हर रंग अब तुम्हारा है-MUJHME HAR RANG AB TUMHARA HAI


        मुझमें हर रंग अब तुम्हारा है



मुझ में हर रंग अब तुम्हारा है,
अब तो कह दो, के तू हमारा है |

रूठी राधा को मनाने आओ 
श्याम  मुरली तो बजाने आओ 
 
धुंडती  है तुम्हें ब्रज की बाला 
रास मधुबन मे रचाने आओ 

रह तकते हेन ये ये ग्वाल वाले 
फिर से माखन को चुराने आओ 

गजल

मंजिल मिली, मुराद मिली, मुदा मिला,
सब कुछ मुझे मिला, जो तेरा नक्श-ऐ-पा मिला |

जब दूर तक ना कोई, फकीर आशना मिला,
तेरा नियाज़-मंद, तेरे दर से जा मिला |

 

आलम-ऐ-शोक में, ना जाने क्यों,
मेने हर दम, तुम्हें पुकारा है |

तू तो सब ही के पास है मोजूद,
कोन कहता है, तू हमारा है |

तेरे सदके में ये तमाम जहान,
अपनी ठोकर पे मेने मारा है |

राज़ को राज़ क्यों समझते हो,
राज़ दुनिया पे आशिकारा है |


 


DIL ME BASA HUAA HAI - दिल में बसा हुआ है, मेरे प्यार आपका,

दिल में बसा हुआ है, मेरे प्यार आपका

 तेरी सूरत को जब से देखा, बेहोश हुए मदहोश हुए,
अब प्रीत की रीत निभा ले जरा,चरणों में झुका कर सर बैठे,
पलकों में छुपा लूं श्याम तुम्हें, यह तन मन तुझ पर वार दिया,
जब से पकड़ा तेरे दामन को, दुनिया से किनारा कर बैठे,

दिल में बसा हुआ है, मेरे प्यार आपका,
होता है रोज ख्वाब में, दीदार आपका,
दिल में बसा हुआ है

ओ कान्हा बंसी वाले, हकीकत यह बात है,
यह जाँ भी आपकी है, संसार आपका,
दिल में बसा हुआ है,

उठती है जब भी दिल में, दीदार की तमन्ना,
मन में बना है मंदिर, दरबार आपका,
दिल में बसा हुआ है

जानू ना पूजा वंदन, कैसे करूं तुम्हारा,
किस विधि करूं तुम्हारा,  सत्कार आपका,
दिल में बसा हुआ है, मेरे प्यार आपका,
होता है रोज ख्वाब में, दीदार आपका,
दिल में बसा हुआ है मेरे प्यार आपका


 

mere ganraj meri bigdi banane aaja lyrics - मेरे गणराज मेरी बिगड़ी बनाने आजा

मेरे गणराज मेरी बिगड़ी बनाने आजा

तर्ज

 तू किसी और से मिलने के बहाने आजा


अपने भक्तों को प्रभु दर्श दिखाने आजा

मेरे गणराज मेरी बिगड़ी बनाने आजा


गोरा के लाड़ले शंकर के दूलारे हो तुम।

रिद्धि सिद्धि के प्रभु जान से प्यारे हो तुम ॥

करके मूषक की सवारी तुम्हें आना होगा।

दर्श भक्तों को प्रभु आज दिखाना होगा॥


नाँव मँझधार में हे पार लगाने आजा

मेरे गणराज मेरी ............

सस्ता लेपटॉप यह से लें  https://amzn.to/45u2ixp



Kanhaiya ab der na karo lyrics -कन्हैया अब देर ना करो

कन्हैया अब देर ना करो,

तर्ज0 दिल देता है रो रो दुहाई...

नैना थक गए राह निहारूं कन्हैया अब देर ना करो,

कन्हैया अब देर ना करो, कन्हैया अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया अब देर ना करो………


एक ही श्याम हमें तेरा सहारा, दूजा ना कोई जग में हमारा,

हमने कर ली  है तुझसे ही यारी, कन्हैया अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया अब देर ना करो……….


हरदम पूजूँ , मैं  नित ध्याऊँ, सबसे पहले तुमको को मनाऊँ,

सुनलो मेरे मन की कहानी, कन्हैया अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया अब देर ना करो…………….


ओ कमलीवाले,ओ वंशीवाले - श्याम तुम मेरे हो रखवाले ,

खुद को कर दिया तेरे हवाले, कन्हैया अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया  अब देर ना करो……


इस भवजल का तू ही किनारा, जो भी मनाए उसको उबारा,

श्याम तेरे चरणों में हम गुण गाए, कन्हैया  अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया अब देर ना करो…..



mere sir pe sada Tera hath rahe lyrics - मेरा सांवरा हमेशा मेरे साथ रहे

 मेरे सिर पे सदा  तेरा हाथ रहे,

मेरा संवारा हमेशा मेरे साथ रहे,
मेरे साथ रहे मेरे साथ रहे,
मेरे सिर पे सदा  तेरा हाथ रहे

मैं तो जन्मो से तेरा दीवाना हु,
तेरी किरपा से मैं अनजाना हु,
मेरी झोली में ये तेरी सौगात रहे,
मेरा संवारा हमेशा मेरे साथ रहे,

तेरी किरपा जप मुझपे हो जायेगी,
मेरी करनी को बाबा धो जायेगी,
तेरे छोटे से दीवाने की ये बात रहे,
मेरा संवारा हमेशा मेरे साथ रहे,

मेरी मुश्किल का हल हो जायेगा,
मेरा जीवन सफल हो जायेगा,
हर्ष अपनी यु होती मुलाकात रहे,
मेरा संवारा हमेशा मेरे साथ रहे,


KARUNA MAI KRIPA KIJIYE- देके चरणों की सेवा मुझे मेरी राधे karuna mayi kripa kijiye lyrics

करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे,

चरणों से लगा लीजिये श्री राधे,

जय राधा राधा श्री राधा,

जय राधा राधा श्री राधा,


ना मैं जानू भजन,

साधना श्री राधे,

ना मैं जानू भजन,

साधना श्री राधे,

मुझे अपना बना लीजिये श्री राधे,

करुणामयी कृपा कीजिए श्री राधे,

चरणों से लगा लीजिये श्री राधे,

जय राधा राधा श्री राधा,

जय राधा राधा श्री राधा,



दे के चरणों की सेवा श्री राधे ,

मेरी किस्मत बना दीजिये श्री राधे,

जय राधा राधा श्री राधा,

जय राधा राधा श्री राधा,


बिच मजधार में आ फसी श्री फसी,

पार नैया लगा दीजिये श्री राधे,

जय राधा राधा श्री राधा,

जय राधा राधा श्री राधा,


छोड़ दर तेरा जाये कहा लाडली यु,

वृन्धावन में वसा लीजिये,

जय राधा राधा श्री राधा,

जय राधा राधा श्री राधा,


कहे चित्र विचित्र लाडली श्री राधे,

अपने काबिल बना लीजिये श्री राधे,

जय राधा राधा श्री राधा,

जय राधा राधा श्री राधा,




TERI MEHRBANI KA HAI BOJH ITNA - तेरी मेहरबानी का है बोज इतना,

 तेरी मेहरबानी का है बोज इतना,
की मैं तो उठाने के काबिल नही हूँ ।

मैं आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ,
तेरे दर पे आने के काबिल नही हूँ ॥

ज़माने की चाहत में खुद को भुलाया,
तेरा नाम हरगिज़ जुबा पे ना लाया ।
गुन्हेगार हूँ मैं खतावार हूँ मैं,
तुझे मुहं दिखने के काबिल नही हूँ ॥

तुम्ही ने अदा की मुझे जिंदगानी,
मगर तेरी महिमा मैंने ना जानी ।
कर्जदार तेरी दया का हूँ इतना,
कि कर्जा चुकाने के काबिल नही हूँ ॥

ये माना कि दाता है तू कुल जहान का,
मगर झोली आगे फैला दूँ मैं कैसे ।
जो पहले दिया था वो कुछ कम नही है,
उसी को निभाने के काबिल नही हूँ ॥

तमन्ना यही है की सर को झुका दू,
तेरा दीद दिल में मैं एक बार पालू ।
सिवा दिल के टुकड़ो के ऐ मेरे दाता,
कुछ भी चडाने के काबिल नही हूँ



lagan tumse laga baithe lyrics- लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा


अंदाज में - धन्वंतरि दास  जी महाराज के 

         किसी से उनकी मंजिल का पता तर्ज

    लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा
    तुम्हें अपना बना बैठे जो होगा देखा जाएगा ||

    कभी दुनियाँ से डरते थे छुप छुप याद करते थे
    लो अब परदा उठा बैठे जो होगा देखा जाएगा
    लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा
    तुम्हें अपना बना बैठे जो होगा देखा जायेगा ||

            कभी यह ख़याल था दुनियाँ हमें बदनाम कर देगी
            शर्म अब बेच खा बैठे जो होगा देखा जाएगा
            लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा
            तुम्हें अपना बना बैठे जो होगा देखा जायेगा ||

            दीवाने बन गए तेरे तो फिर दुनियाँ से क्या मतलब
            तेरी गलियों में आ बैठे जो होगा देखा जाएगा
            लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा
            तुम्हें अपना बना बैठे जो होगा देखा जायेगा
            लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा
            तुम्हें अपना बना बैठे जो होगा देखा जायेगा ||



 


​mere girdhar tera sahara he मेरे गिरधर तेरा सहारा है,

 

​मेरे गिरधर तेरा सहारा है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है।।

मेरी आँखों में तू मेरे ख्वाबो में तू,
मेरे दिल की धड़कन में है तू ही तू,
दीवाने तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है,
ना होश ना ख्याल है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है।।

मेरी आखो मे जले तेरे ख्वाबो के दिये,
कितनी बेचेन हु मै श्याम से मिलने के लिये,
मेरे प्यारे कान्हा तु जो एकबार मिले,
चेन आ जाये मुझे जो तेरा दीदार मीले,
मसीहा मेरे दुआ दे मुझे,
करु मे क्या बता दे मुझे,
दिवाने तेरी चाह मे बड़ा हि बुरा हाल है,
खड़ी हूँ तेरी राह मे ना होश ना ख्याल है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है।।

आई अरदास लेकर,
मन मे विश्वास लेकर,
झोली भर दे तु मेरी,
आई हु आस लेकर,
दिवाने तेरी चाह मे बड़ा हि बुरा हाल है,
खड़ी हूँ तेरी राह मे ना होश ना ख्याल है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है।।

​मेरे गिरधर तेरा सहारा है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है।।

TERA DAR MIL GAYA MUJKO - तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो

 तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो

मुझे रास आ गया है,तेरे दर पे सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,मुझे मिल गया ठिकाना।
मुझे कौन जानता था,तेरी बंदगी से पहले,
तेरी याद ने बना दी,मेरी ज़िन्दगी फसाना ॥

*    तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो,
      तेरे टुकड़ो पर पलता हु,
      गुजारा हो तो ऐसा हो,

*    किसी को ज़माने की दौलत मिली है,
      किसकी को जहान की हुकूमत मिली है,
      मैं अपने मुकद्दर पर कुर्बान जाऊं,
     मुझे अपने कान्हा की चोखट मिली है,


*    क्यों कहीं जाए किस्मत आजमाने के लिए,
     मेरे कान्हा है मेरी बिगड़ी बनाने के लिए,
     तेरा दर मिल गया मुझकों,सहारा हो तो ऐसा हो,
     तेरे टुकड़ो पर पलता हूँ,
     गुजारा हो तो ऐसा हो ॥


*    जमाने में नही देखा,कोई सरकार के जैसा,
      हमें ये नाज है रहबर,हमारा हो ऐसा हो,
      तेरा दर मिल गया मुझकों,सहारा हो तो ऐसा हो,
      तेरे टुकड़ो पर पलता हूँ,
      गुजारा हो तो ऐसा हो ॥

*    मरुँ मैं तेरी चोखट पर,मेरे कान्हा मेरे दिलबर,
      रहे तू रूबरू मेरे,नजारा हो तो ऐसा हो,
      तेरा दर मिल गया मुझकों,सहारा हो तो ऐसा हो,
      तेरे टुकड़ो पर पलता हूँ,गुजारा हो तो ऐसा हो ॥

*    मेरी सांसो में बहती है,तेरे ही नाम की खुशबु,
      महक जाए हर एक मंजर,जिकर भी तुम्हारा हो,
      तेरा दर मिल गया मुझकों,सहारा हो तो ऐसा हो,
      तेरे टुकड़ो पर पलता हूँ,
      गुजारा हो तो ऐसा हो ॥


 

देर न हो जाये कहीं देर न हो जाये Der n ho jaye ahi

 सभा में द्रोपती, रो रो के, पुकारे आओ

कहाँ छुपे हो प्रभु, नंद दुलारे आओ

लाज अबला की, लूटी जा रही है, मनमोहन

भक्त वत्तस्ल प्रभु, निर्बल के, सहारे आओ


कब आओगे ॥॥, लाज मेरी लूट जाएगी क्या, तब आओगे

देर न हो जाए कहीं, देर न हो जाए ll

आ जा रे,,, मोहन लाज न मेरी लूट जाए,

देर क्यों लगाए श्याम, देर क्यों लगाए ll


सुना है लाज तुमने, कितनो की बचाई है ll

और बिगड़ी भी सुना, लाखों की बनाई है,

देर न हो जाए कहीं, देर न हो जाए ll

आ जा रे,,, लाज न मेरी लूट जाए,

देर क्यों लगाए श्याम, देर क्यों लगाए ll


जब भक्त की तेरे लाज गई,

तब क्या होगा फिर आने से ll

जब खेती सूख गई तो,

क्या होगा अमृत बरसाने से,

देर न हो जाए कहीं, देर न हो जाए ll

आ जा रे,,, लाज न मेरी लूट जाए,

देर क्यों लगाए श्याम, देर क्यों लगाए ll


अब तो अपने सभी, हो गए पराए,

बैठे सब हैं यहां, सर को झुकाए ll

दुशाशन खींचे मेरी, साड़ी सभा में ll

इज़्ज़त मेरी, बचे न बचाए ll

सारी दुनियां के आगे,,,बदनाम मोहन,,,,,ll

हो जाओगे,,मैं जान दे दूँगी जो,,, तुम नहीं आओगे

देर न हो जाए कहीं, देर न हो जाए ll

आ जा रे,,, लाज न मेरी लूट जाए,

देर क्यों लगाए श्याम, देर क्यों लगाए ll


अब तो होता नहीं, सब्र आ जा,

लेने द्रोपती की, खबर आ जा,

शर्मा बेचैन है, दर्शन के लिए,

देर से ही सही, मगर आ जा,

" दुःख की घड़ी है,,, आ जा,

विपदा पड़ी है,,, आ जा,

नैया भंवर में मेरी,

आकर पड़ी है आ जा श्याम " ll

देर न हो जाए कहीं, देर न हो जाए ll

आ जा रे,,, मोहन लाज न मेरी लूट जाए,

देर क्यों लगाए श्याम, देर क्यों लगाए ll


गाऊँऊ की कसम है " तुझे, ग्वालों की कसम है "

ओ राधा की कसम है " तुझे, रुक्मण की कसम है "

आ जा,,, कि तेरे, भक्तों की कसम है

देर न हो जाए कहीं, देर न हो जाए ll

आ जा रे,,,  लाज न मेरी लूट जाए,

देर न हो जाए कहीं, देर न हो जाए ll

देर क्यों लगाए श्याम, देर क्यों लगाए ll


आ जा ओ  मोहन तेरी, बहना पुकारती है ll

बहना पुकारती है, बहना पुकारती है,

लाज बचा जा तेरी, बहना पुकारती है ll

आ जा ओ मोहन तेरी, बहना पुकारती है ll


सुन के पुकार, श्याम आए हैं,

लाज बहना की, वो बचाए हैं

थक गया दुष्ट, दुशाशन तो भी,

ढेर साड़ी के, वो लगाए हैं

सुन के पुकार, श्याम आऐ हैं

लाज बहना की, वो बचाए हैं,,,,,,,

kali kali alko ke fande काली काली अलकों के

 ( मेरा इक्क नज़र तुझे देखना, किसी बंदगी से कम नहीं
करो मेरा शुक्रिया मेहरबान, तुझे दिल में हमने वसा लिया
आप इस तरह से होश, उड़ाया न कीजिए ll
यूँ बन सँवर के सामने, आया न कीजिए ll )

काली काली अलकों के , फंदे क्यों डाले
हमे ज़िंदा रहने दे, ऐ मुरली वाले  
मुरली वाले मुरली वाले, मुरली वाले मुरली वाले

सित्तमगर हो तुम, खूब पहचानते हैं
तुम्हारी अदाओं को, हम जानते हैं
फ़रेबें मोहब्बत में, उलझाने वाले
हमे ज़िंदा रहने दे, ऐ मुरली वाले  
मुरली वाले मुरली वाले, मुरली वाले मुरली वाले

ये रंगीले नैना, तुम्ही को मुबारक
ये मीठे मीठे बैना, तुम्ही को मुबारक
हमारी तरफ से, निगाहें हटा ले
हमे ज़िंदा रहने दे, ऐ मुरली वाले
मुरली वाले मुरली वाले, मुरली वाले मुरली वाले

सँभालो जरा ये, पीतांबर गुलाबी
ये करता है दिल में, हमारे खराबी
जो तेरा हुआ उसको, क्या कोई सँभाले
हमे ज़िंदा रहने दे, ऐ मुरली वाले  
मुरली वाले मुरली वाले, मुरली वाले मुरली वाले

यहाँ तुमने चेहरे से, पर्दा हटाया
वहीं अहले दिल को, तमाशा बनाया
बना ले बावरी को अब, अपना बना ले
हमे ज़िंदा रहने दे, ऐ मुरली वाले  
मुरली वाले मुरली वाले, मुरली वाले मुरली वाले

mere shaym salone sarkar ,ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,

 ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी,

अर्जी है मेरी मर्जी तुम्हारी,
वृंदावन के बांके बिहारी,
मेरे जीवन के आधार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी...

मुरली मनोहर नंद के लाला,
यशोदा नंदन मदन गोपाला,
मेरी विनती है बारंबार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी,

सुना है जो तेरी शरण में आए,
उसके सब दुखड़े मिट जाएं ,
इस सेवक से क्यों नहीं प्यार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी ,

HAME DIL KI BIMARI HE हमें दिल की बीमारी है

 


हमें दिल की बीमारी है
नबजिया वैद क्या जाणे , हमें दिल कि बीमारी है ....
कभी कफ रोग बतलाये, कभी तासीर गरमी की |
जिगर का हाल तू मेरा, नहीं जाने आनाडी है || नबजिया ||
सनम कि मोहिनी मूरत, बसी दिल बीच में मेरे |
न मन में चैन है तन की, खबर सारी बिसारी है || नबजिया ||
असर करती नहीं कोई, दवा यहाँ तेरी प्रभु |
बिना दीदार दिलबर के, मिटे नहीं बेकरारी है || नबजिया ||
अगर दीदार को मेरे , मिलावे टू कभी मुझसे |
वो ब्रह्मानंद गुण तेरा, करू में यादगारी है || नबजिया ||