( मेरा इक्क नज़र तुझे देखना, किसी बंदगी से कम नहीं
करो मेरा शुक्रिया मेहरबान, तुझे दिल में हमने वसा लिया
आप इस तरह से होश, उड़ाया न कीजिए ll
यूँ बन सँवर के सामने, आया न कीजिए ll )
काली काली अलकों के , फंदे क्यों डाले
हमे ज़िंदा रहने दे, ऐ मुरली वाले
मुरली वाले मुरली वाले, मुरली वाले मुरली वाले
सित्तमगर हो तुम, खूब पहचानते हैं
तुम्हारी अदाओं को, हम जानते हैं
फ़रेबें मोहब्बत में, उलझाने वाले
हमे ज़िंदा रहने दे, ऐ मुरली वाले
मुरली वाले मुरली वाले, मुरली वाले मुरली वाले
ये रंगीले नैना, तुम्ही को मुबारक
ये मीठे मीठे बैना, तुम्ही को मुबारक
हमारी तरफ से, निगाहें हटा ले
हमे ज़िंदा रहने दे, ऐ मुरली वाले
मुरली वाले मुरली वाले, मुरली वाले मुरली वाले
सँभालो जरा ये, पीतांबर गुलाबी
ये करता है दिल में, हमारे खराबी
जो तेरा हुआ उसको, क्या कोई सँभाले
हमे ज़िंदा रहने दे, ऐ मुरली वाले
मुरली वाले मुरली वाले, मुरली वाले मुरली वाले
यहाँ तुमने चेहरे से, पर्दा हटाया
वहीं अहले दिल को, तमाशा बनाया
बना ले बावरी को अब, अपना बना ले
हमे ज़िंदा रहने दे, ऐ मुरली वाले
मुरली वाले मुरली वाले, मुरली वाले मुरली वाले
यह ब्लॉग आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया हे यहाँ पर आपको भजन काव्य एवं साहित्य आधारित पोस्ट प्राप्त होंगी जिसमें आप नवीनतम भजनों के लिरिक्स एवं उनसे सम्बंधित जानकारिय पदर्शित की जाएँगी! पाठको से निवेदन हे की बहुत ही मेहनत से आपके लिए भजनों का संग्रह विभिन्न माध्यमो से संकलित किया जाता हे यह संकलन आपके मनोरंजन के लिए हे अत: आप इस वेबसाइट पर आते रहे और हमारा मनोबल बढ़ाने के लिए पोस्ट को शेयर करते रहें जय श्री राम
kali kali alko ke fande काली काली अलकों के
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
आरती अतिपावन पुराण की | धर्म - भक्ति - विज्ञान - खान की || टेक || महापुराण भागवत निर्मल | शुक-मुख-विगलित निगम-कल्ह-फल || परम...
-
होरी खेले तो आ जइयो बरसाने रसिया होरी खेले तो। कोरे कोरे कलस मँगाए केसरिया रंग इनमें घुलाए, रंग रेले तो, होरी खेले तो, होरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें