कन्हैया अब देर ना करो,
तर्ज0 दिल देता है रो रो दुहाई...
नैना थक गए राह निहारूं कन्हैया अब देर ना करो,
कन्हैया अब देर ना करो, कन्हैया अब देर ना करो,
नैना थक गए राह निहारूँ,
कन्हैया अब देर ना करो………
एक ही श्याम हमें तेरा सहारा, दूजा ना कोई जग में हमारा,
हमने कर ली है तुझसे ही यारी, कन्हैया अब देर ना करो,
नैना थक गए राह निहारूँ,
कन्हैया अब देर ना करो……….
हरदम पूजूँ , मैं नित ध्याऊँ, सबसे पहले तुमको को मनाऊँ,
सुनलो मेरे मन की कहानी, कन्हैया अब देर ना करो,
नैना थक गए राह निहारूँ,
कन्हैया अब देर ना करो…………….
ओ कमलीवाले,ओ वंशीवाले - श्याम तुम मेरे हो रखवाले ,
खुद को कर दिया तेरे हवाले, कन्हैया अब देर ना करो,
नैना थक गए राह निहारूँ,
कन्हैया अब देर ना करो……
इस भवजल का तू ही किनारा, जो भी मनाए उसको उबारा,
श्याम तेरे चरणों में हम गुण गाए, कन्हैया अब देर ना करो,
नैना थक गए राह निहारूँ,
कन्हैया अब देर ना करो…..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें