प्रथम गजानंद पूजिए,जिनसे होती सब काम!
आन विराजो महफिल में, मेरी बिगड़ी बना दो बात!
गणेश को प्रणाम,महादेव को प्रणाम है !
इस ठोर को प्रणाम गुरुदेव को प्रणाम है !
साज को प्रणाम,सब समाज को प्रणाम है!
वृंदावन के बसैया,श्री कृष्ण को प्रणाम है!
गुरूमूर्ति मुख चंद्रमा,सेवक नयन चकोर!
अष्ट प्रहर नखत रहूं, श्री गुरु चरणन की ओर!
गौरी के लाला तेरा .....बोलबाला
पधारो महफिल में तुम गौरा के लाला !
रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता,भक्त जनों के भाग्य विधाता!
दरश से हमें देना तुम, गोरी के लाला !
पधारो महफिल में तुम गौरा के लाला !
गोरा की आंखों के तारे ,भक्तजनों के हो राज दुलारे !
शंकर को लेकर आना -भोले को लेकर आना,
तुम गोरा के लाला !
पधारो महफिल में तुम,गौरा के लाला
आज महफिल में मैं,तुमको मनाऊं!
आज महफिल में हम तुमको बुलाएं,
आरती वंदन कर शीश झुकाऊं,
सम्मति को लेकर आना
रिद्धि सिद्धि को लाना
सुख संपति को लाना
तुम गोरा के लाला पधारो
महफिल में तुम गोरा के लाला
यह ब्लॉग आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया हे यहाँ पर आपको भजन काव्य एवं साहित्य आधारित पोस्ट प्राप्त होंगी जिसमें आप नवीनतम भजनों के लिरिक्स एवं उनसे सम्बंधित जानकारिय पदर्शित की जाएँगी! पाठको से निवेदन हे की बहुत ही मेहनत से आपके लिए भजनों का संग्रह विभिन्न माध्यमो से संकलित किया जाता हे यह संकलन आपके मनोरंजन के लिए हे अत: आप इस वेबसाइट पर आते रहे और हमारा मनोबल बढ़ाने के लिए पोस्ट को शेयर करते रहें जय श्री राम
padharo mehfil me tum gori ke lala पधारो महफिल में तुम गौरा के लाला
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
नन्द के द्वार मची होली सूरदास जी की दृष्टि में कुँवर कन्हैया की होली कैसी है ? बाबा नन्द के द्वार पर होली की धूम है। एक ओर पाँच वर्ष के...
-
वृद्धावस्था में हरी नाम (कवित) बाँभन को जनम जनेऊ मेलि जानी बूझि, जीभ ही बिगारिबे कौ जाच्यो जन जन में। कहै कवि गंग कहा कीजै जौ न जाने जात...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें