चिराग बुझ ना जाये
इन्हें आंधियो से बचाले हाय
इन्हें आंधियो से बचाले हाय
जिसका जग में कोई न हो उससे
साई गोद में उठा ले
साई गोद में उठा ले
जीने का सबक सीखा साई के फकीरो से
तकदीर झलकती है हाथों की लकीरों से
तकदीर झलकती है हाथों की लकीरों से
चराग दिल के जलाओ बहुत अंधेरा है
मेरे घर आओ साई बहुत अँधेरा है
मेरे घर आओ साई बहुत अँधेरा है
जीने का सबक सीखा साई के फकीरो से
तकदीर झलकती है हाथों की लकीरों से
तकदीर झलकती है हाथों की लकीरों से
जय गणेश जय महादेव
जय गणेश जय महादेव
ओम नमो नमो नमः
ओम नमो नमो नमः
जय गणेश जय महादेव
ओम नमो नमो नमः
ओम नमो नमो नमः
कह दिया कह दिया
कह दिया मेरे दिल में
जो था तुझसे मैंने सब कहा
कह दिया कह दिया कह दिया
कह दिया मेरे दिल में
जो था तुझसे मैंने सब कहा
कह दिया कह दिया कह दिया
जय गणेश जय महादेव
जय गणेश जय महादेव
जय गणेश जय महादेव
ओम नमो नमो नमो नमो नमः
ओम नमो नमो नमो नमो नमः
ओम नमो नमो नमो नमो नमः
दुखियन पे कृपा करो
हे दुखियन पे कृपा करो हे
बहुत दूर से आया हु मै
झोली खली लाया हु मैं
अरे बाबा मेरी आस ना तोड़ो
मुझ निर्धन से मुह को न मोड़ो
हे दुखियन पे कृपा करो हे
बहुत दूर से आया हु मै
झोली खली लाया हु मैं
अरे बाबा मेरी आस ना तोड़ो
मुझ निर्धन से मुह को न मोड़ो
मेरी खाली झोली भरदे
इतनी दया तू निरधन पे भी करदे
इतनी दया तू निरधन पे भी करदे
मैंने तेरा नाम लिया है
अपने दिल को साई थाम लिया है
आंख से आंसू झलक रहे है
और तेरे चरणो में तड़प रहे है
अपने दिल को साई थाम लिया है
आंख से आंसू झलक रहे है
और तेरे चरणो में तड़प रहे है
इनको छूकर पवन करदे मुझको
भी साई सदा सुहागन करदे
भी साई सदा सुहागन करदे
दुनिया ताने अब ना
मरे बाँझ कह के ना कोई पुकारे
ना तुम रहोगे ना समाज रहेगा
अब ना कोई भी बाँझ रहेगा उसके करम से
मरे बाँझ कह के ना कोई पुकारे
ना तुम रहोगे ना समाज रहेगा
अब ना कोई भी बाँझ रहेगा उसके करम से
दुखियन पे कृपा करो
हे दुखियन पे कृपा करो हे
और करे तेरी सेवा
हे दुखियन पे कृपा करो हे
और करे तेरी सेवा
जय गणेश जय महादेव
जय गणेश जय महादेव
जय गणेश जय महादेव
ओम नमो नमो नमो नमो नमः
ओम नमो नमो नमो नमो नमः
ओम नमो नमो नमो नमो नमः
माता जाकी पार्वती जो पार करे
नैया वो पारवती मैया
जो भाग्य बनता है
महादेव कहलाता है
नैया वो पारवती मैया
जो भाग्य बनता है
महादेव कहलाता है
माँ बाप दिल को जो दुखता है
दुनिया में मजे करले वह
वो नरक में जाता है
दुनिया में मजे करले वह
वो नरक में जाता है
अपना इरादा नेक है सबका मालिक एक है
जो पार करे नैया वो पारवती मैया
जो भाग्य बनता है महादेव कहलाता है
जो भाग्य बनता है महादेव कहलाता है
जब तुझ में आया दम तुम कहलाय आदम
ममता की छाया दे माँ हौ कह लेती है
ममता की छाया दे माँ हौ कह लेती है
जो अग्नि परीक्षा दे वो है सीता मैय्या
जो वनवास निभाता है वोही तो राम कहता है
जो वनवास निभाता है वोही तो राम कहता है
माता जाकी पार्वती
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा
जय गणेश जय महादेव
जय गणेश जय महादेव
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा
जय गणेश जय महादेव
जय गणेश जय महादेव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें