मेरे नैना लड़गये

नैना लड़ गए मेरे कुंज बिहारी से

उन्ही से नैना लड़ गए

मोरे नैना लड़ गये, हाय जी लड़ गए

नैना लड़ गए मेरे कुंज बिहारी से.....

बांके बिहारी से, कुञ्ज बिहारी से, रास बिहारी से,

मेरे नैना लड़ गए, हाय रे मेरे नैना लड़ गए।
नयना लड़ गए मेरे कुंज बिहारी से, उन्ही से नैना लड़ गए।
नैना लड़ गए, लड़ गए, लड़ गए,
मेरे नैना लड़ गए, हाय रे मेरे नैना लड़ गए॥

छवि देखि ऐसी वृन्दावन,
प्यारो रसिया मेरो मन भावन।
फ़ास्ट
मोर मुकुट पे अड़ गए,
यह तो अड़ गए, अड़ गए, अड़ गए,
मेरे नैना लड़ गए, हाय रे मेरे नैना लड़ गए॥

उन्ही से नैना लड़ गए

मोरे नैना लड़ गये, हाय जी लड़ गए

नैना लड़ गए मेरे कुंज बिहारी से.....

बांके बिहारी से, कुञ्ज बिहारी से, रास बिहारी से,


नयनो  में मेरे तेरी सूरत समाई,
कैसे भूली जाए श्याम, तेरी याद आई।
फ़ास्ट
बंसी के पीछे पड़ गए,
यह तो पड़ गए, पड़ गए, पड़ गए
मेरे नैना लड़ गए, हाय रे मेरे नैना लड़ गए॥

ऐसा क्यूँ प्यारे मुझपे जादू घेरे,
मोटे मोटे नयना तेरे, छोटे छोटे नयना मेरे।
फ़ास्ट
फिर भी ना जाने क्यूँ लड़ गए,
यह तो लड़ गए, लड़ गए, लड़ गए,
मेरे नैना लड़ गए, हाय रे मेरे नैना लड़ गए।

वो मेरे राम हैं //o mere ram hai

 तर्ज - 

Jo bhi kasme khai thi hamne 

क्या तुम्हें याद है....

हनुमत के दिल के पास है

भाई भरत के खास है

एक पल में भक्तों का हर लेते है कष्ट सारा......

वो मेरे राम हैं.......

गुरु विश्वामित्र संग जाके, तड़का मार दिए।

चरण से छूकर नारी अहिल्या को तार दिए।

छण में धनुष को तोड़ा  है

सीता से नाता जोड़ है

जिनके स्वरूप को देख के कामदेव हारे.....

वो मेरे राम है.....

चौदह बरस बनवास को जाना स्वीकार किये।

पुरुषों में उत्तम हो गए ऐसा वो काम किये।

हनुमत लखन के साथ मे धर्म ध्वजा ले हाथ में

युद्ध मे जिसने लंकापति को मारा....

वो मेरे राम हैं

हे आर्य पुत्रो

तर्ज- है जिंदगी कितनी खूबसूरत

हे आर्य पुत्रों, हे राम भक्तों

तुम्हे अयोध्या बुला रही है
दमक रहा है, श्री राम मंदिर
दिवाली सी जगमगा रही है


बङी खुशी का दिन आज आया
राम लैला ने है मान पाया
हे आर्य पुत्रों हे राम भक्तों
तुम्हे अयोध्या बुला रही है


ध्वाजा, सनातन ले राम टोली
वचन को अपने निभा रही है –
हे आर्य पुत्रों, हे राम भक्तों
तुम्हे अयोध्या बुला रही है


हजारों सालो की चिर प्रतिक्षा

सफल हुई भक्तो की तपस्या

अवधपुरी की धरा मगन हो
जय जय श्री राम गा रही है
हे आर्य पुत्रों, हे राम भक्तों ।
तुम्हे अयोध्या बुला रही है


जो कार सेवक थे उनका वन्दन

सभी के माथे पे आज चन्दन

हनुमान गढी कनक भवन को
सरयू मैया लुभा रही है।
हे आर्य पुत्रो हे राम भक्तों
तुम्हे अयोध्या बुला रही है

दमक रहा है, श्री राम मंदिर
दिवाली सी जगमगा रही है

सुंदर कांड धुन

 कितना प्यारा है वो चेहरा जिसपे हम मरते है

तू धरती पे चाहे जहां भी रहेगी

इश्क़ में एक पल की भी जुदाई

शुरू हो रही है प्रेम कहानी

राधे राधे बोल श्याम आएंगे

मेरे मस्त मस्त नैन

कौन दिशा के लेके चला रे 

झील मिल सितारों का आंगन होगा

चिट्ठी आयी है आयी है

सुध ले लो मेरी घनश्याम

हम तुम्हे इतना प्यार करेंगे

मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी




 कन्हैया ने कहा राधा,बता तू किसकी रानी है

बुरा है हाल  तेरा, शर्म से क्यो पानी है

क्रोध आया तो  राधा ने कहा ,सुन चोर माखन के।

मैं उसकी हूँ दीवानी.... जिसकी ये दुनिया दीवानी है!!

JAB BHI MILTE HAI //जब भी मिलते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं

 हम तेरे शहर में आये है- गज़ल

जब भी मिलते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं

हम तो मौसम की तरह रोज़ बदल जाते हैं


हम अभी तक हैं गिरफ़्तार-ए-मुहब्बत यारो

ठोकरें खा के सुना था कि सम्भल जाते हैं


ये कभी अपनी जफ़ा पर न हुआ शर्मिन्दा

हम समझते रहे पत्थर भी पिघल जाते हैं


उम्र भर जिनकी वफ़ाओं पे भरोसा किये

वक़्त पड़ने पे वही लोग बदल जाते हैं


लाख दुश्मन ही सही मिलके तो देखो एक बार।

प्यार की आंच से ,पत्थर भी पिघल जाते है


बेहुनर शख्स से मिलकर, ये एहसास हुआ

खोटे सिक्के भी तो,बाज़ार में चल जाते हैं।।


ठोकरें खाके न सम्हला तो, ये तेरी क़िस्मत

लोग तो एक ही ठोकर में सम्हल जाते हैं।।


जब भी मिलते है तो कतरा के निकल जाते है

NAM MERI RADHA RANI//नाम मेरी राधा रानी का


 

नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है,
बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है,
जय राधे, जय राधे, जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे….

नाम मेरी राधा रानी का, सदा देता सहारा है,
तू भी एक बार जप ले, यह नाम बड़ा प्यारा है,
जय राधे, जय राधे, जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे….

राधा राधा नाम वाली, फेरी जिसने माला है,
उस पर रीझ गया, मेरा मुरली वाला है,
जय राधे, जय राधे, जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे….

राधा राधा नाम का तो, हुआ पागल जमाना है,
प्यारा तीनों लोको से, श्री जी का बरसाना है,
जय राधे, जय राधे, जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे….

राधा राधा नाम वाली चढ़ गई हमें मस्ती है,
‘चित्र विचित्र’ पे कृपा राधा रानी की बरसती है,
जय राधे, जय राधे, जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे….