nand ju ke angna me . नन्द जी के आंगन में बज रही आज बधाई,

 नन्द जी के आंगन में बज रही आज बधाई,
सो सो बार बधाई लोको यहाँ लाखो बार बधाई,

चमत्कार सा हुआ है लोगो हो गयी बात निराली,
और रात रात में नन्द बाबा की दाड़ी हो गयी काली,
नन्द जी के........

साठ साल के बुडे देखो हो गये आज जवान,
नाचे कुदे धूम मचाये गाये मीठी तान,
नन्द जी के.......

मात यशोदा सब गोपियाँ को वस्त्र लुटावे,
गोप गोल सब हिल मिल कर के,
बाबा को नाच नचावे,.
नन्द जी के.......

जुग जुग जियो लाल तुम्हारा ये अशीष हमारी,
ऐसे देहि सब ही मिल कामे ब्रिज बनवारी ,
नन्द जी के......

saja do ghar ko सजा दो घर को गुलशन सा,

 सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आये है,

लगे कुटियाँ भी दुल्हन सी,
मेरे सरकार आये है..

पखारो इनके चरणों को बहा कर प्रेम की गंगा,
बिषा दो अपनी पलको को मेरे सरकार आये है,

सरकार आ गए है मेरे गरीब खाने में,
आया दिल को सकून उनके करीब आने में,
मुदत से प्यासी आखियो को मिला आज वो सागर,
भटका था जिसको पाने की खातिर इस ज़माने में,

उमड़ आई मेरी आंखे देख कर अपने बाबा को,
हुई रोशन मेरी गलियां मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को गुलशन सा,

तुम आकर भी नहीं जाना मेरी इस सुनी दुनिया से,
कहु हर दम यही सबसे मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को गुलशन सा,


kali kali alko ke fande काली काली अलकों के

 ( मेरा इक्क नज़र तुझे देखना, किसी बंदगी से कम नहीं
करो मेरा शुक्रिया मेहरबान, तुझे दिल में हमने वसा लिया
आप इस तरह से होश, उड़ाया न कीजिए ll
यूँ बन सँवर के सामने, आया न कीजिए ll )

काली काली अलकों के , फंदे क्यों डाले
हमे ज़िंदा रहने दे, ऐ मुरली वाले  
मुरली वाले मुरली वाले, मुरली वाले मुरली वाले

सित्तमगर हो तुम, खूब पहचानते हैं
तुम्हारी अदाओं को, हम जानते हैं
फ़रेबें मोहब्बत में, उलझाने वाले
हमे ज़िंदा रहने दे, ऐ मुरली वाले  
मुरली वाले मुरली वाले, मुरली वाले मुरली वाले

ये रंगीले नैना, तुम्ही को मुबारक
ये मीठे मीठे बैना, तुम्ही को मुबारक
हमारी तरफ से, निगाहें हटा ले
हमे ज़िंदा रहने दे, ऐ मुरली वाले
मुरली वाले मुरली वाले, मुरली वाले मुरली वाले

सँभालो जरा ये, पीतांबर गुलाबी
ये करता है दिल में, हमारे खराबी
जो तेरा हुआ उसको, क्या कोई सँभाले
हमे ज़िंदा रहने दे, ऐ मुरली वाले  
मुरली वाले मुरली वाले, मुरली वाले मुरली वाले

यहाँ तुमने चेहरे से, पर्दा हटाया
वहीं अहले दिल को, तमाशा बनाया
बना ले बावरी को अब, अपना बना ले
हमे ज़िंदा रहने दे, ऐ मुरली वाले  
मुरली वाले मुरली वाले, मुरली वाले मुरली वाले

mere shaym salone sarkar ,ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,

 ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी,

अर्जी है मेरी मर्जी तुम्हारी,
वृंदावन के बांके बिहारी,
मेरे जीवन के आधार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी...

मुरली मनोहर नंद के लाला,
यशोदा नंदन मदन गोपाला,
मेरी विनती है बारंबार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी,

सुना है जो तेरी शरण में आए,
उसके सब दुखड़े मिट जाएं ,
इस सेवक से क्यों नहीं प्यार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी ,

RIDDHI SIDHI KE DATA रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति, MERE RASHE KAMAR

 

रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति, 
आपकी मेहरबानी हमें चाहिये, 
पहले सुमिरन करूँ गणपति आपका, 
लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये, 
रिध्दि सिद्धि के दाता सुणो गणपति। 

रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति, 
आपकी मेहरबानी हमें चाहिये, 
पहले सुमिरन करूँ गणपति आपका,
लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये, 
रिध्दि सिद्धि के दाता सुणो गणपति।। 

सर झुकाता हूँ चरणों मे सुन लीजिये, 
आज बिगड़ी हमारी बना लीजिये, 
ना तमन्ना है धन की ना सर ताज की, 
तेरे चरणों की सेवा हमें चाहिये, 
रिध्दि सिद्धि के दाता सुणो गणपति।। 

तेरी भक्ति का दील मे नशा चूर हो, 
बस आँखो मे बाबा तेरा नूर हो, 
कण्ठ पे शारदा माँ हमेशा रहे, 
रिध्धि सिद्धि का वर ही हमें चाहिये, 
रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति।। 

सारे देवों मे गुणवान दाता हो तुम, 
सारे वेदों मे ज्ञानो के ज्ञाता हो तुम, 
ज्ञान देदो भजन गीत गाते रहे, 
बस यही ज़िन्दगानी हमें चाहिये, 
रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति।। 

रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति, 
आपकी मेहरबानी हमें चाहिये, 
पहले सुमिरन करूँ गणपति आपका, 
लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये, 
रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो

RAM KE DAS RASTA DIKHA DO -राम के दास रस्ता दिखा दो

तर्ज़-- इश्क़ में हम तुम्हे कई बताएं

राम के दास रस्ता दिखा दो राम जी से मुझे तुम मिला दो,
हाथ जोड़े मैं कब से खड़ा हूं गलतियों को मेरी तुम भुला दो,
राम के दास रस्ता दिखा दो..........

रोया जब भी तुम्हीं ने संभाला ,
हर मुसीबत से बाहर निकाला,
मुझको भक्ति का प्याला पिला दो,
राम जी से मुझे तुम मिला दो,
राम के दास रस्ता दिखा दो.........

कौन सा काम तुमसे जो ना हो,
भोले भगवान की आत्मा हो,
लहरी चंदन वो घिसना सिखा दो,
राम जी से मुझे तुम मिला दो,
राम के दास रस्ता दिख दो......... 

राम के दास रस्ता दिखा दो राम जी से मुझे तुम मिला दो,
हाथ जोड़े मैं कब से खड़ा हूं गलतियों को मेरी तुम भुला दो,
राम के दास रस्ता दिखा दो..........

https://youtu.be/si9NO7CFEvw 

Attitude Shayari In Hindi

1. ज़मीं पर रह कर आसमान छूने की फितरत है मेरी,
पर गिरा कर किसी को उपर उठने का शौक नहीं मुझे।

2.दुश्मनो को सजा देने की एक तहजीब है मेरी,
मै हाथ नहीं उठाता बस नजरों से गिरा देता हूँ।

3.अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।

4.अभी कांच हूँ इसलिए दुनिया को चुभता हूँ,
जब आइना बन जाऊंगा पूरी दुनिया देखेगी।

5.अभी मुट्ठी नहीं खोली हैं मैंने आसमान सुन ले,
तेरा बस वक़्त आया है मेरा तो दौर आयेगा।

6.ज़िंदगी से हम अपनी कुछ उधार नही लेते,
कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िंदगी देकर

7. भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं हैं मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे

8.अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं,
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये!!

9.जब से मुझे पता चला है कि मेरा आत्मविश्वास मेरे साथ है,
तबसे मैने ये सोचना बंद कर दिया कि कौन मेरे खिलाफ है!!

10.ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।

11.गम ए हयात परेसान न कर सकेगा मुझे,
के आ गया हैं हुनर मुझको मुस्कुराने का।

12.अंजाम की परवाह होती तो,
हम मोहब्बत करना छोड़ देते,
मोहब्बत में तो जिद्द होती है,
और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम!! 

13.शायरीयो का बादशाह हूँ और कलम मेरी रानी है,
अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी है

14. चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये

15.चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये

16.अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो,
मैं खुद ही लौट जाऊंगा मुझे नाकाम होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूढ़ते क्यों हो,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो।

17.मिला हूँ ख़ाक में ऊँची मगर औकात रखी है,
तुम्हारी बात थी आखिर तुम्हारी बात रखी है,
भले ही पेट की खातिर कहीं दिन बेच आया हूँ ,
तुम्हारी याद की खातिर भी पूरी रात रखी है।

18. आज मैंने दिल को थोड़ा साफ किया,
कुछ को भुला दिया कुछ को माफ किया।

19.जो हुक्म करता है वो इल्तिजा भी करता है,
आसमान भी कहीं जाकर झुका करता है,
अगर तू बेवफा है तो ये भी सुन ले,
इंतज़ार मेरा कोई बहां भी करता है।

20.आग लगाना मेरी फितरत मे नहीं,
मेरी सादगी से लोग जले तो मेरा क्या कसूर।

21.ठहर सके जो लबों पर हमारे,
हंसी के सिवाय मजाल किसकी।

22.तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा,
वरना खेल तो इतने खेले हैं कि कभी हारे नहीं।

23.बिकने वाले और भी हैं जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं।

24.शांखो से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आंधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें। 

25.अकड़ती जा रही हैं हर रोज गर्दन की नसें,
आज तक नहीं आया हुनर सर झुकाने का।

26.माना के इस ज़मीं को गुलज़ार न कर सके,
कुछ खार कम तो कर गए गुजरे जिधर से हम।

27.ये मत समझ के तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहें हैं वो जिन्हें हासिल नहीं हैं हम।

28.कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए
हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे 

29.सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है!

30.इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं

31.मौसम बदल गये जमाने बदल गये
लम्हों में दोस्त बरसों पुराने बदल गये
दिन भर रहे जो मेरी मौहब्बत की छॉंव में
वो लोग धूप ढलते ही ठिकाने बदल गये