ओ दीवानी ओ मस्तानी O DEEWANI O MASTANI

ओ दीवानी ओ मस्तानी

जिगर को कर गई घायल
तेरी निगाहें सितम
इलाज खूब दिया है
तूने दर्दे दिल का सनम

आतिशे इश्क कलेजे में दबी रहती है
तूने जिस दिन से लगाई है लगी रहती है
ओ दीवानी ओ मस्तानी जमना  पे जाए भरने को पानी
ढूंढले  कोई सवरिया 2


ओ दीवानी ओ मस्तानी भरने को आए जमना पे पानी
बरसाने वारी गुजरिया
ढूंढले कोई सवरिया
तीखे नयना गाल गुलाबी
सुंदर मुखड़ा होंठ शराबी2

बात हमारी मान ले कोई रात को आजा चोरी चोरी
खाली है मन की गठरिया
ढूंढले कोई सवरिया

चढ़ती जवानी तड़पाए है
व्याकुल नैना तरसाए है


# हस्ती को मोहब्बत में फना कोन करेगा
ये फर्ज़ अदा मेरे सिवा कोन करेगा
यूं तो नाकाम आरज़ू की कीमत है बहुत
मेरे लिए मरने की दुआ कोन करेगा 


चढ़ती जवानी तड़पाए है व्याकुल नैना तरसाए है
आजा गले से तुझको लगा लूं
चेहरे से तेरे जुल्फें हटा लूं
लखनऊ की गोरी गुजरिया
ढूंढले कोई सवरियां ढूंढले कोई ......

हेडफोन का उपयोग करें खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें


 

जब तक साँसें चलेंगी jab tak sansen chalengi lyrics

 जब तक साँसें चलेंगी,

हेडफोन का उपयोग करें खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

खाटू आऊंगा श्याम,
तेरे बिना एक पल कहीं,
मुझे ना आराम,
जब तक साँसें चलेंगी,
खाटू आऊंगा श्याम।

मेरी साँसों में तू है बसा,
तेरे दर्शन का मुझको नशा,
मेरे मन की ऐसी लगन,
तेरे भजनो में रहूं मगन,
जब तक साँसें चलेंगी,


खाटू आऊंगा श्याम.......

तुझसे पायी है हर एक ख़ुशी,
वरना रहता ये प्रेमी दुखी,
जबसे पाया तेरा साथ है,
मिल गई हर ये सौगात है,
जब तक साँसें चलेंगी,
खाटू आऊंगा श्याम......

अब ना कोई है चिंता फिकर,
संग तू चलता है हर एक डगर,
दर्शन मिले जो अवि को है श्याम
तू ही कन्हैया तू मेरा राम
जब तक साँसें चलेंगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तेरे बिना एक पल कहीं,
मुझे ना आराम.......


BANWARI TERI YARI NE - DIWANA BANA DIYA MASTANA BANA DIYA-बनवारी तेरी यारी ने, दीवाना बना दिया


 

दीवाना बना दिया हमे, मस्ताना बना दिया

दीवाना बना दिया हमे, मस्ताना बना दिया
बनवारी तेरी यारी ने, दीवाना बना दिया

भूल गई सुध बुध अपनी, बे-सुध सी हो गई,
अपने ही घर में रह कर, बेघर सी हो गई
तुम्हे शमा , बना के दिल अपना, परवाना बना दिया
बनवारी तेरी यारी ने...........

तेरी पायल का बन घुंघरूं, नाचूंगी संग मैं,
छोड़ रंग दुनियाँ के रंग गई, तेरे ही रंग में
तुम्हे बना के, मथुरा और खुद को, बरसाना बना दिया
बनवारी तेरी यारी ने............

कुछ भी कहे ज़माना, अब कोई परवाह नहीं,
धन दौलत और शोहरत की, अब मुझ को चाह नहीं
क्या करूँ  कांच के टुकड़ों का, मैंने हीरा पा लिया,
बनवारी तेरी यारी ने........

तुम जो प्रेम पतंग बनो, बन जाऊँगी डोर मैं,
उड़ती फिरूं गगन में संग संग, चारों ओर मैं
कहे किशन ,तेरी पद रैनू ने, जग बंधन छुड़ा लिया,
बनवारी तेरी यारी ने.............

 

ise kahte hai bajrang bala इसे कहते हैं बजरंगबाला

इसे कहते हैं बजरंगबाला

प्रेम के रंग में ऐसी डूबी बन गया एक ही रूप
अपने आप से बाते करके हो गयी मैं बदनाम
साँसों की माला पे सिमरु मैं जय श्री राम

राम नाम जपते है मस्ती में रहते है
देव है ये सबसे निराला
इसे कहते हैं बजरंगबाला
ओ बाला इसे कहते हैं बजरंगबाला

मंगल को जन्मे है मंगल ही करते
शुक्र और शनि जिनका पानी है भरते
राम का दीवाना है कहता ये जमाना है
देव है ये सबसे निराला इसे कहते हैं बजरंगबाला
ओ बाला इसे कहते हैं बजरंगबाला

नारियल हो के साथ सवा रुपैया
भेंट जो चढ़ाए पार कर देते नैया
बिगड़ी ये बनाते है गले से लगाते है
ऐसे है अंजनी के लाला
इसे कहते हैं बजरंगबाला
ओ बाला इसे कहते हैं बजरंगबाला

सिर पे मुकुट कुण्डल कानो में सोहे
झांकी निराली जो भक्तों को मोहे
बाँध के लंगोटा जो लेके हाथ सोटा जो
दुष्टों का मुंह करते काला
इसे कहते हैं बजरंगबाला
ओ बाला इसे कहते हैं बजरंगबाला

जानकी के प्यारे है अंजनी के दुलारे है
कलयुग में हमसब भक्तों के सहारे है
राम का दीवाना है कहता जमाना है
नरसी को तुमने संभाला
इसे कहते हैं बजरंगबाला
ओ बाला इसे कहते हैं बजरंगबाला

राम नाम जपते है मस्ती में रहते है
देव है ये सबसे निराला इसे कहते हैं बजरंगबाला
ओ बाला इसे कहते हैं बजरंगबाला

साउन्ड स्पीकर खरीदें https://amzn.to/43aTdrQ



TUMHE DILLAGI BHUL JANI PADEGI - तुम्हें दिल्लगी भूल जाने पड़ेगी


तर्ज - तुम्हें दिल्लगी भूल जाने पड़ेगी
 

कोई श्याम सुन्दर से कह दो ये जाके
भुला क्यों दिया हमे अपना बना के
कोई श्याम सुन्दर से कह दो ये जाके
भुला क्यों दिया हमे अपना बना के
 
अभी मैंने तुमको निहारा नहीं है
तुम्हारे सिवा कोई हमारा नहीं है,
चले क्यों गए श्याम दीवाना बना के
भुला क्यों दिया हमे अपना बना के
कोई श्याम सुन्दर से कह दो ये जाके
भुला क्यों दिया हमे अपना बना के

अभी मेरी आँखों में आसू भरे है
जख्म मेरे दिल के अभी भी हरे है
अगर तुम ना आये तो दिल क्या करेगा
तुम्हारे लिए ही तडपता रहेगा
निभाना नहीं था तो पहले ही कहते
बुझाते हो क्यों आग दिल में लगा के

भुला क्यों दिया हमे अपना बना के
कोई श्याम सुन्दर से कह दो ये जाके
भुला क्यों दिया हमे अपना बना के
भुला क्यों दिया हमे अपना बना के
कोई श्याम सुन्दर से कह दो ये जाके
भुला क्यों दिया हमे अपना बना के 

BELOW THE LINK  https://www.amazon.in/gp/product/B00UZ5AK8M?smid=AT5ERXWN8WQNA&psc=1&linkCode=ll1&tag=dksaini560b-21&linkId=4f015ad236cab26a98d557b04f256e6c&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

KIRTAN KI HAI RAT BABA AAJ THANE AANO HAI कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आणो है

 कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आणो है ।

कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आणो है ।
थारे कोल निभानु हे

दरबार सावरिया, ऐसो सजो प्यारो, दयालु आप को
सेवा में सावरिया, सगला खड़ा डिगे, हुकम बस आप को
सेवा में थारी म्हणे आज बिछ जणू हे, थारे कोल निभानु हे
कीर्तन की है रात...

कीर्तन की है तैयारी,  कीर्तन करा जमकर, प्रभु क्यु देर करो
वादों थारो दाता, कीर्तन में आने को, घणी मत देर करो
भजनासु ठाणे म्हणे आज रिझाणु है, थारे कोल निभानु हे
कीर्तन की है रात...

जो कुछ बनो म्हासु, अर्पण परभू सारो, प्रभु स्वीकार करो
नादाँ सु गलती होती ही आई है, ब्रभु मत ध्यान धरो
नंदू सावरिया थानों दास पुरानो है, थारे कोल निभानु हे
कीर्तन की है रात...





 

MEETHI MEETHI MERE SAWRE KI - मीठी-मीठी मेरे सांवरे की....


 मीठी-मीठी मेरे सांवरे की....

मीठी-मीठी मेरे सांवरे की....
मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै.... मीठी मुरली बाजै....
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,
मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै.... प्यारी बंसी बाजै....
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,

छोटो सो कन्हैयों मेरो बांशुरी बजावै ॥,
यमुना की नारी देखो रास-रचावै,
पकड़ी राधे जी की बईयां....
पकड़ी राधे जी की बईयां, देखो घुमर-घाले,
हो... देखो घुमर-घाले,
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,
मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै... प्यारी बंसी बाजै...
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,

छम-छम बाजे देखो राधे की पैजनियाँ ॥,
नाचे रे कन्हैयों मेरो छोड़ के मुरलियां ॥,
राधे संग में नैन लड़ावे....
राधे संग में नैन लड़ावे, नाचै सागे-सागे,
हो... नाचै सागे-सागे,
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,
मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै... प्यारी बंसी बाजै...
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,

प्यारी-प्यारी लागे देखो जोड़ी राधे-श्याम की ॥,
शान है या जान है या देखो सारे गाँव की ॥,
राधे-श्याम की जोड़ी ने....
राधे-श्याम की जोड़ी ने, हिबड़े माहि राखै,
हो... हिबड़े माहि राखै,
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,
मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै... प्यारी बंसी बाजै...
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥

बाजे रे मुरलियां देखो बाजे रे पैजनियाँ ॥,
भगतां ने बनाले तेरे गाँव की गुजरियां ॥
हो करदे बनवारी यों काम....
हां करदे बनवारी यों काम, तेरो कांई लागै,
हो... तेरो कांई लागै,
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,
मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै... प्यारी बंसी बाजै...
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥

 

ARTI AVADH VIHARI KI - आरती अवध बिहारी की, दयामयी जनकदुलारी की।।

आरती अवध बिहारी की, दयामयी जनकदुलारी की।।

आरती अवध बिहारी की,
दयामयी जनकदुलारी की।।


सिंहासन सोहे युगल सरकार,
परस्पर हँसी हेरत हर बार,
मधुर कछु बोल लेत मन मोल,
ललित छवि प्रीतम प्यारी की,
दयामयी जनकदुलारी की,
आरतीं अवध बिहारीं की,
दयामयी जनकदुलारी की।।


अलोकत पाय अंजनीलाल,
निरखि पग पंकज होत निहाल,
कहत रघुराई धन्य सेवकाई,
पवनसुत गिरिवर धारी की,
दयामयी जनकदुलारी की,
आरतीं अवध बिहारीं की,
दयामयी जनकदुलारी की।।


भरतजू ठाड़े भाव विभोर,
लखन रिपु दमन लाल करजोर,
लखे मुख चंद लेत आनंद,
धन्य शोभा धनुधारी की,
दयामयी जनकदुलारी की,
आरतीं अवध बिहारीं की,
दयामयी जनकदुलारी की।।


आरती जो कोई जन गावे,
प्रभु पद प्रेम अवश्य पावे,
शरण राजेश दवे अवधेस,
बोलिए जय जय भयहारी की,
दयामयी जनकदुलारी की,
आरतीं अवध बिहारीं की,
दयामयी जनकदुलारी की।।


आरती अवध बिहारी की,
दयामयी जनकदुलारी की।।


 

इतनी जल्दी करो ना जाने की ITNI JALDI KARO NA JAANE KI

इतनी जल्दी करो ना जाने की

हर लम्हा गुजरता है खता वार हमारा
मरना भी अब तो मरना है दुश्वार हमारा
हमने तो सिर्फ आस लगाई है हरी से
है उसके सिवा कौन मददगार हमारा

इतनी जल्दी करो ना जाने की
सांस रुक जाएगी दीवाने की
इतनी जल्दी करो ना जाने की ………

आप आए बहार आई है
जागी किस्मत गरीब खाने की
इतनी जल्दी करो ना जाने की……….

आओ मेरे करीब आ जाओ
आरजू है गले लगाने की
इतनी जल्दी करो ना जाने की……….

रूठना है तो रूठ जाओ तुम
हमको फुर्सत नहीं मनाने की
इतनी जल्दी करो ना जाने की……….

धड़कने और बढ़ गई दिल की
क्या जरूरत थी मुस्कुराने की
इतनी जल्दी करो ना जाने की………



बेस्ट शायरी best shayri



    बेस्ट  शायरी 

आंखें तो प्यार में दिल की जुबान होती हैं,
सच्ची चाहत तो सदा बे जुबान होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो मत घबराना,
सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है।

आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा,
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा,
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला,
मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा।

जोड़कर रिश्ता मोहब्बत का किसी से,
उसे तन्हा अकेले छोड़ा नहीं जाता,
कांच से होते है यह दिल के रिश्ते,
इन दिल के रिश्तों को यु ही तोड़ा नहीं जाता।

मोहब्बत कि ज़ंज़ीर से डर लगता है,
कुछ अपनी तकलीफ से डर लगता है,
जो मुझे तुजसे जुदा करते है,
हाथ कि वो लकीरो से डर लगता है।

प्यास दिल की बुझाने वो कभी आया भी नहीं,
कैसा बादल है जिसका कोई साया भी नहीं,
बेरुखी इससे बड़ी और भला क्या होगी,
एक मुद्दत से हमें उसने सताया भी नही।

हमारी दास्तां उसे कहां कबूल थी,
मेरी वफायें उसके लिये फिजूल थीं,
कोई आस नहीं लेकिन कोई इतना बतादो,
मैंने चाहा उसे क्या ये मेरी भूल थी।

दर्द में इस दिल को तड़पते देखा,
अपने सामने हर रिश्ते को बिखरते देखा,
कितने प्यार से सजाये ख्वाबों की दुनिया,
उसी आँखों से अपने उजड़ते देखा। 


पहले कभी ये यादें ये तनहाई थी,
कभी दिल पे मदहोशी छायी ना थी,
जाने क्या असर कर गयीं उसकी बातें,
वरना इस तरह कभी याद किसी की आयी ना थी।

रात की तन्हाई में उसको आवाज़ दिया करते हैं,
रात में सितारों से उनका ज़िक्र किया करते हैं,
वो आयें या ना आयें हमारे ख्वाबों में,
हम तो बस उन्ही का इंतज़ार किया करते हैं।

प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।

जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे,
याद उन्हें दिन रात किया करते थे,
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता,
जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे।

जिंदगी कितनी खूबसूरत होती,
अगर तेरी चाहत अधूरी ना होती,
कुछ उलझने कुछ मजबूरियां होती बेशक,
मगर प्यार में इतनी दूरियां ना होती।

 



DOSTI KA BHAROSA NAHI - दुश्मनी की तो क्या पूछिये दोस्ती का भरोसा नहीं. dushmani ka to kya puchiye

 

दुश्मनी की तो क्या पूछिये दोस्ती का भरोसा नहीं.

दुश्मनी की तो क्या पूछिये
दोस्ती का भरोसा नहीं.
आप मुझ से भी पर्दा करें,
अब किसी का भरोसा नही.

कल ये मेरे भी आँगन में थी,
जिसपे तुमको गुरूर आज है.
कल ये शायद तुझे छोड़ दे,
इस ख़ुशी का भरोसा नही.

क्या ज़रूरी है हर रात में,
चाँद तुमको मिले जानेजाँ.
जुगनुओं से भी निस्बत रखो,
चाँदनी का भरोसा नही.

रात दिन मुस्तकिल कोशिशें,
ज़िन्दगी कैसे बेहतर बने.
इतने दुख ज़िन्दगी के लिये,
और इसी का भरोसा नही.

ये तकल्लुफ भला कब तलक,
मेरे नज़दीक आ जाइये.
कल रहे न रहे क्या पता,
ज़िन्दगी का भरोसा नहीं.

पत्थरों से कहो राज़-ए- दिल,
ये ना देंगे दवा आप को.
ऐ नदीम आज के दौर में,
आदमी का भरोसा नही.

 

रफ्ता रफ्ता वो मेरी हस्ती का सामा हो गए

 रफ़्ता रफ़्ता वो मेरे हस्ती का सामां हो गए

पहले जां, फिर जान-ए-जां
फिर जान-ए-जाना हो गए
रफ़्ता...

दिन-ब-दिन बढ़ती गईं, उस हुस्न की रानाइयां पहले गुल, फिर गुलबदन, फिर गुलबदाना हो गए रफ़्ता... आप तो नज़दीक से, नज़दीकतर आते गए पहले दिल, फिर दिलरुबा, फिर दिल के महमां हो गए रफ़्ता... प्यार जब हद से बढ़ा, सारे तकल्लुफ़ मिट गए आप से फिर तुम हुए, फिर तू का उनवा हो गए
रफ़्ता...


कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे

कोई फ़रियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे

तूने आँखों से कोई बात कही हो जैसे
जागते-जागते इक उम्र कटी हो जैसे
जान बाकी है मगर साँस रुकी हो जैसे

हर मुलाकात पे महसूस यही होता है
मुझसे कुछ तेरी नज़र पूछ रही हो जैसे

राह चलते हुए अक्सर ये गुमां होता है
वो नज़र छुप के मुझे देख रही हो जैसे

एक लम्हें में सिमट आया सदियों का सफ़र
ज़िन्दगी तेज़ बहुत तेज़ चली हो जैसे

इस तरह पहरों तुझे सोचता रहता हूँ मैं
मेरी हर साँस तेरे नाम लिखी हो जैसे
कोई फरियाद...


DIL ME BASA HUAA HAI - दिल में बसा हुआ है, मेरे प्यार आपका,

दिल में बसा हुआ है, मेरे प्यार आपका

 तेरी सूरत को जब से देखा, बेहोश हुए मदहोश हुए,
अब प्रीत की रीत निभा ले जरा,चरणों में झुका कर सर बैठे,
पलकों में छुपा लूं श्याम तुम्हें, यह तन मन तुझ पर वार दिया,
जब से पकड़ा तेरे दामन को, दुनिया से किनारा कर बैठे,

दिल में बसा हुआ है, मेरे प्यार आपका,
होता है रोज ख्वाब में, दीदार आपका,
दिल में बसा हुआ है

ओ कान्हा बंसी वाले, हकीकत यह बात है,
यह जाँ भी आपकी है, संसार आपका,
दिल में बसा हुआ है,

उठती है जब भी दिल में, दीदार की तमन्ना,
मन में बना है मंदिर, दरबार आपका,
दिल में बसा हुआ है

जानू ना पूजा वंदन, कैसे करूं तुम्हारा,
किस विधि करूं तुम्हारा,  सत्कार आपका,
दिल में बसा हुआ है, मेरे प्यार आपका,
होता है रोज ख्वाब में, दीदार आपका,
दिल में बसा हुआ है मेरे प्यार आपका


 

mere ganraj meri bigdi banane aaja lyrics - मेरे गणराज मेरी बिगड़ी बनाने आजा

मेरे गणराज मेरी बिगड़ी बनाने आजा

तर्ज

 तू किसी और से मिलने के बहाने आजा


अपने भक्तों को प्रभु दर्श दिखाने आजा

मेरे गणराज मेरी बिगड़ी बनाने आजा


गोरा के लाड़ले शंकर के दूलारे हो तुम।

रिद्धि सिद्धि के प्रभु जान से प्यारे हो तुम ॥

करके मूषक की सवारी तुम्हें आना होगा।

दर्श भक्तों को प्रभु आज दिखाना होगा॥


नाँव मँझधार में हे पार लगाने आजा

मेरे गणराज मेरी ............

सस्ता लेपटॉप यह से लें  https://amzn.to/45u2ixp



Kanhaiya ab der na karo lyrics -कन्हैया अब देर ना करो

कन्हैया अब देर ना करो,

तर्ज0 दिल देता है रो रो दुहाई...

नैना थक गए राह निहारूं कन्हैया अब देर ना करो,

कन्हैया अब देर ना करो, कन्हैया अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया अब देर ना करो………


एक ही श्याम हमें तेरा सहारा, दूजा ना कोई जग में हमारा,

हमने कर ली  है तुझसे ही यारी, कन्हैया अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया अब देर ना करो……….


हरदम पूजूँ , मैं  नित ध्याऊँ, सबसे पहले तुमको को मनाऊँ,

सुनलो मेरे मन की कहानी, कन्हैया अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया अब देर ना करो…………….


ओ कमलीवाले,ओ वंशीवाले - श्याम तुम मेरे हो रखवाले ,

खुद को कर दिया तेरे हवाले, कन्हैया अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया  अब देर ना करो……


इस भवजल का तू ही किनारा, जो भी मनाए उसको उबारा,

श्याम तेरे चरणों में हम गुण गाए, कन्हैया  अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया अब देर ना करो…..