जन्मदिन शायरी

 

जज्बात ओर फिक्र से भरीं हैं दिल की गहराइयाँ,
जन्मदिन की ख़ुशियों से हो आपका सफर ख़ास।

जन्मदिन की बधाईयाँ दोस्त, मेरे ये दुआ है,
ख़ुदा आपको लम्बी उम्र दे, हर ख़ुशी सच्ची पाएं।

आपके जन्मदिन पर ये दिल तरसा है बहुत,
ख़्वाबों की उड़ान भरी हो, यही तमन्ना रही है जिन्हें हमने पाला है सब कुछ।

दोस्ती और प्यार से जुड़ी है हमारी ये बात,
जन्मदिन के इस मौके पर, भेज रहे हैं ये ख़ास इश्क़ भरी दुआएँ आपको हमारे साथ।

जन्मदिन के इस ख़ास मौके पर,
दिल से भेजते हैं ये दुआएँ हम आपको।
ख़ुश रहें हमेशा, मुस्कराते रहें हमेशा,
आपके सारे सपने हक़ीक़त बन जाएं हमेशा।

जन्मदिन के ये पल हैं अनमोल,
जिंदगी के हर सफ़र में आपका साथ हो,
दिल से निकले ये दुआएँ,
आपके लिए हों हर ख़ुशियाँ ख़ास।

जन्मदिन की शुभकामनाएँ, दिल से भेजी गई हैं ये प्यारी सी शायरी। हर ख़ुशी आपके दरवाजे पर आए, हर दिन आपका सुंदर सा चेहरा खिले, और सारे सपने पूरे हों। आपका जन्मदिन मंगलमय हो! 🎂🎉🎁

आपके जन्मदिन के तोहफे के रूप में मेरे प्यार का स्वीकार करें।

 मैं आपको बहुत शुभकामनाएँ भेजता हूँ

 और आपके जीवन के सभी सुख-दुख में आपके साथ हूँ। 

आपका जीवन सफलता, सुख, और समृद्धि से भरा हो, यही कामना करता हूँ। 

आपके जीवन में खुशियाँ हमेशा बनी रहें! हर दिन आपके लिए खास हो और सपने पूरे हों।

 आपको ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद!

जन्मदिन के इस ख़ास मौके पर,
दिल से भेजी गई हैं ये दुआएँ आपको।
ख़ुश रहें हमेशा, मुस्कराते रहें हमेशा,
आपके सारे सपने हक़ीक़त बन जाएं हमेशा।

जन्मदिन की बधाई हो आपको,
दिल से निकली हैं ये दुआ हमारी।
आपके जीवन में हर दिन हो खुशियों का त्यौहार,
आपके लिए हो ख़ुशियों का संसार।

तेरी मुस्कान तेरे चहरे को ओर खिलाती है, 

तेरे हर गम को दूर भगाती है। 

तू हर लम्हे में ख़ास है, 

मेरी चाहत तुझे और पास बुलाती है।

तेरी आंखों की देखभाल करने को दिल तरसता है,

तेरी हर मुस्कान को संभालने को दिल तड़पता है। 

तू हर लम्हे में बेहद प्यारी है, 

मेरी चाहत तुझे और याद कराती है।

तेरी बातें, तेरी हंसी, तेरा साथ चाहिए मुझे, 

तू हर दर्द में मेरा साथ बनती है। 

मेरी जिंदगी में तू ही ख़ास है, 

मेरी चाहत तुझे हमेशा याद रखती है।

तेरी हर मुस्कान, तेरी हर ख़ुशी, 

मेरे दिल के क़रीब तू है यारी।

 तू हर पल में साथ है, बस यही चाहत है मेरी, 

तेरी मुस्कान तेरे चहरे को और खिलाती है।

 

मुझमें हर रंग अब तुम्हारा है-MUJHME HAR RANG AB TUMHARA HAI


        मुझमें हर रंग अब तुम्हारा है



मुझ में हर रंग अब तुम्हारा है,
अब तो कह दो, के तू हमारा है |

रूठी राधा को मनाने आओ 
श्याम  मुरली तो बजाने आओ 
 
धुंडती  है तुम्हें ब्रज की बाला 
रास मधुबन मे रचाने आओ 

रह तकते हेन ये ये ग्वाल वाले 
फिर से माखन को चुराने आओ 

गजल

मंजिल मिली, मुराद मिली, मुदा मिला,
सब कुछ मुझे मिला, जो तेरा नक्श-ऐ-पा मिला |

जब दूर तक ना कोई, फकीर आशना मिला,
तेरा नियाज़-मंद, तेरे दर से जा मिला |

 

आलम-ऐ-शोक में, ना जाने क्यों,
मेने हर दम, तुम्हें पुकारा है |

तू तो सब ही के पास है मोजूद,
कोन कहता है, तू हमारा है |

तेरे सदके में ये तमाम जहान,
अपनी ठोकर पे मेने मारा है |

राज़ को राज़ क्यों समझते हो,
राज़ दुनिया पे आशिकारा है |


 


रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे -Rooth Kar Hum Unhe Bhool Jane Lage


 

रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे

रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे
रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे
रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे
वो हमें वो हमें
वो हमें और भी याद आने लगे
वो हमें और भी याद आने लगे

भूल जाने वाले, याद आने वाले
भूल जाने वाले, याद आने वाले
भूल जाने वाले जाने वाले जाने वाले
भूल जाने याद आने वाले
भूल जाने याद आने वाले

हमने दिल से कही अपनी मजबूरियाँ
हमने दिल से कही अपनी मजबूरियाँ
हमने दिल से कही अपनी मजबूरियाँ
हमने दिल से कही अपनी मजबूरियाँ
दिल को लेकिन ये सारे बहाने लगे
दिल को लेकिन ये सारे बहाने लगे
भूल जाने वाले, याद आने वाले
भूल जाने वाले, याद आने वाले

उनके कदमों में गिर जाएँ मर जाएँ हम
उनके कदमों में गिर जाएँ मर जाएँ हम
मर जाएँ हम
इस तरह अपनी मिट्टी ठिकाने लगे
इस तरह अपनी मिट्टी ठिकाने लगे
भूल जाने वाले, याद आने वाले
भूल जाने वाले, याद आने वाले

उनसे एक पल में कैसे बिछड़ जायें हम
उनसे एक पल में कैसे बिछड़ जायें हम
उनसे एक पल में कैसे बिछड़ जायें हम
उनसे एक पल में कैसे बिछड़ जायें हम

जिनसे मिलने में शायद जमाने लगे
जिनसे मिलने में शायद जमाने लगे
भूल जाने वाले, याद आने वाले
भूल जाने वाले, याद आने वाले

रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे
रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे
वो हमें वो हमें
वो हमें और भी याद आने लगे
वो हमें और भी याद आने लगे
भूल जाने वाले, याद आने वाले
भूल जाने वाले, याद आने वाले

जो सोच रहे हैं कभी देखा ही नहीं था
जो देख रहे हैं कभी सोचा ही नहीं था
याद आने वाले याद आने वाले
याद आने वाले याद आने वाले
याद आने वाले..


 

देखो आज भयो ललना

देखो आज भयो ललना 

है आनंद नन्द बाबा के द्वारे सभी चलना,
देखो आज भयो ललना, आज भयो ललना,
आज भयो ललना,
आज भयो ललना, ललना, ललना,
देखो आज भयो ललना, आज भयो ललना,
है आनंद नन्द बाबा के द्वारे सभी चलना,
देखो आज भयो ललना, आज भयो,
आज भयो ललना,

शुभ घड़ी देखो है कैसी आई,
बज रही आज घर घर बधाई,
जिसने भी ये खबर सुनी है,
पड़ी उसे ना कल ना,
देखो आज भयो ललना, आज भयो,
आज भयो ललना,
है आनंद नन्द बाबा के द्वारे सभी चलना,
देखो आज भयो ललना, आज भयो,
आज भयो ललना,

मानों सुर गण सब मन में सिहाये,
यानी सब करने दर्शन हैं आये,
जिसने भी ये खबर सुनी हैं,
पड़ी उसे ना कल ना,
देखो आज भयो ललना, आज भयो,
आज भयो ललना,
है आनंद नन्द बाबा के द्वारे सभी चलना,
देखो आज भयो ललना, आज भयो,
आज भयो ललना,

छीर सागर को तज जन्म धारा,
छौना मैयां यसोदा तुम्हारा,
नर नारी चर्चा करते हैं,
इसमें कोई छल ना,

देखो आज भयो ललना, आज भयो,
आज भयो ललना,
है आनंद नन्द बाबा के द्वारे सभी चलना,
देखो आज भयो ललना, आज भयो,
आज भयो ललना,

अपना जीवन सफल जो बनाना,
तो नहीं बात ये भूल जाना,
पग रज मल के मस्तक पर,
देव सभी चलना,
देखो आज भयो ललना, आज भयो,
आज भयो ललना,
है आनंद नन्द बाबा के द्वारे सभी चलना,
देखो आज भयो ललना, आज भयो,
आज भयो ललना


 

एक बार जो रघुबर की - EK BAR JO RAGHUVAR KI


                            एक बार जो रघुबर की

नजरो का इशारा हो जाये... तेरी लगन में खो जाऊँ मैं,
दुनिया से किनारा हो जाये।।
एक बार जो रघुबर की.....


श्री राम तुम्हारे चरणों में,
आशीष सभी को मिलती है... यह धूल तुम्हारी मिल जाये,
जीवन का सहारा हो जाये।
एक बार जो रघुबर की.....


सरकार तुम्हारी महफ़िल में,
तकदीर बनाई जाती है.... मेरी भी बिगड़ी बन जाये,
एहसान तुम्हारा हो जाये।
एक बार जो रघुबर की.....


ये श्री राम का मंदिर है,
भागीरथी गंगा बहती है.... सब लोग यहाँ पे तरते है,
भव पार सभी का हो जाये।
एक बार जो रघुबर की,
नजरो का इशारा हो जाये....

एक बार जो रघुबर की,
नजरो का इशारा हो जाये.. तेरी लगन में खो जाऊँ मैं,
दुनिया से किनारा हो जाये।।
एक बार जो रघुबर की.....


श्री राम तुम्हारे चरणों में,
आशीष सभी को मिलती है.. यह धूल तुम्हारी मिल जाये,
जीवन का सहारा हो जाये।
एक बार जो रघुबर की.....


सरकार तुम्हारी महफ़िल में,
तकदीर बनाई जाती है.... मेरी भी बिगड़ी बन जाये,
एहसान तुम्हारा हो जाये।
एक बार जो रघुबर की.....


ये श्री राम का मंदिर है,
भागीरथी गंगा बहती है... सब लोग यहाँ पे तरते है,
भव पार सभी का हो जाये।
एक बार जो रघुबर की,
नजरो का इशारा हो जाये....
नजरो का इशारा हो जाये... तेरी लगन में खो जाऊँ मैं,
दुनिया से किनारा हो जाये।।
एक बार जो रघुबर की.....


श्री राम तुम्हारे चरणों में,
आशीष सभी को मिलती है.. यह धूल तुम्हारी मिल जाये,
जीवन का सहारा हो जाये।
एक बार जो रघुबर की.....


सरकार तुम्हारी महफ़िल में,
तकदीर बनाई जाती है.... मेरी भी बिगड़ी बन जाये,
एहसान तुम्हारा हो जाये।
एक बार जो रघुबर की.....


ये श्री राम का मंदिर है,
भागीरथी गंगा बहती है.... सब लोग यहाँ पे तरते है,
भव पार सभी का हो जाये।
एक बार जो रघुबर की,
नजरो का इशारा हो जाये....


 

महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी MEHFIL ME BAR BAR



महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी  

महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी 
हमने बचायी लाख मगर फिर भी उधर गयी 
महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी 

उनकी नज़र में कोई तो जादू ज़ुरूर है 
जिस पर पड़ी उसी के जिगर तक उतर गयी 
महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी 

उस बेवफा की आँख से आंसू छलक पड़े 
हसरत भरी निगाह बड़ा काम कर गयी
महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी 

उनके ज़माल-ए-रुख़ पे उन्हीं का ज़माल था 
वो चल दिए तो रौनक-ए-शामों सहर गयी 
महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी 

उनको खबर करो की है बिस्मिल करीब-ए-मर्ग 
वो आएंगे जरूर जो उन तक खबर गयी 
महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी 
हमने बचायी लाख मगर फिर भी उधर गयी 
महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी 

 

इक जोगी आयो री तेरे द्वार IK JOGI AAYO RI TERE DWAR

                            इक जोगी आयो री तेरे द्वार

दिखा दे मुख लाल का,
इक जोगी आयो री तेरे द्वार,
दिखा दे मुख लाल का,
मैया, दिखा दे मुख लाल का,
तेरे पलने में पालन हार,
तेरे पलने में पालन हार,
दिखा दे मुख लाल का,
री मैया दिखा दे मुख लाल का।

लिए अँखियों में प्यास करे जोगी अरदास,
बड़ी दूर से आयो लेके दरस की आस,
माई ऐसो संजोग न टाल,
दिखा दे मुख लाल का,
री मैया दिखा दे मुख लाल का।


मेरे नैना भये हैं निहाल,
दिखा दे मुख लाल का
प्यासे नैना भये हैं निहाल,
निरख मुख लाल का,
री मैया, निरख मुख लाल का,
रखले हीरे मोती तेरे,
ये पत्थर किस काम के मेरे,
जोगी हो गया मालामाल,
दिखा दे मुख लाल का,
री मैया दिखा दे मुख लाल का।