दिल मेरा ले गया सांवरिया-DIL MERA LEGYA SAWARIYA ODH KE KALI KANWARIYA


दिल मेरा ले गया सांवरिया ओढ के काली काबलियॉ

दिल मेरा ले गया सांवरिया ओढ के काली काबलियॉ

राधा तुम्हे पुकारे है

आओगे सॉवलिया,

रास रचा जाओ सॉवलिया
ओढ के काली कावलियॉ,



द्रोपती तुम्हे पुकारे

कब आओगे सांवलिया
चीर बढ़ा जाओ सांवलिया
ओढ़ के कलि कांवलिया


मीरा तुम्हे पुकारे है

कब आओगे सॉवलिया,
जहर पिला जाओ सॉवलिया,
ओढ के काली कावलियॉ,



नरसी तुम्हे पुकारे है,
कब आओगे सॉवलिया,
भात भरा जाओ सॉवलिया,
ओढ के काली कावलियॉ ,





मेरी मैया के नौ दिन बहार के- MERI MAIOYA KE NO DIN BAHAR KE

मैं तो लाई हूँ दाने अनार के,
मेरी मैया के नौ दिन बहार के,

टैंट वाले तेरा क्या जाएगा,
मेरी मैया का पंडाल बन जाएगा,
मैं तो लाई हूँ....

हलवइया तेरा क्या जाएगा,
मेरी मैया का भोग बन जाएगा
मैं तो लाई हूँ....

कपड़े वाले तेरा क्या जाएगा,
मेरी मैया का चोला बन जाएगा,
मैं तो लाई हूँ....

सोने वाले तेरा क्या जाएगा,
मेरी मैया का हरवा बन जाएगा,
मैं तो लाई हूँ....

फूल वाले तेरा क्या जाएगा,
मेरी मैया का श्रन्गार बन जाएगा,
मैं तो लाई हूँ....

गुरु रहमत से तर जाएगा- GURU REHMAT SE TAR JAYEGA


गुरु रहमत से तर जाएगा,
जरा इस दर पे आकर तो देख,

तेरा जीवन संवर जाएगा,
गुरु रहमत से तर जाएगा,



इनके दर्शन की महिमा बड़ी,
इतनी शुभ होती है वो घडी,
तेरा दिल भी यही गाएगा,
गुरु शरणी तू अगर आएगा, 
गुरु रहमत से तर जाएगा,



तू तमन्ना किसी की ना कर,
बस ह्रदय में गुरु ध्यान कर,
बिन मांगे तू सब पाएगा,
गुरु शरणी तू अगर आएगा, 
गुरु रहमत से तर जाएगा,



ये दयालु है दाता मेरे,
ये तो सबके दिलो में बसे,
इनके दर पे तू सब पाएगा,
गुरु शरणी तू अगर आएगा, 
गुरु रहमत से तर जाएगा,



इनकी करुणा का वर्णन नहीं,
ऐसी शांति ना मिलती कहीं,
जो भी आया संवर जाएगा,
गुरु शरणी तू अगर आएगा, 
गुरु रहमत से तर जाएगा.........

नन्द घर लाला जायो है- NAND GHAR LALA JAYO HE


ब्रज में हो रही जय जयकार,

नन्द घर लाला जायो है,



ग्वाल बाल सब रलमिल गावें,
यूथ के यूथ नन्द घर आवें,
ब्रह्मानन्द समान आज सुख सबने पायो है,
ब्रज में हो रही........



ब्रज चौरासी कोस में भैया,
सब कहें धन्य यशोदा मैया,
अस्सी साल की आयु में सुत ऐसा जायो है,
ब्रज में हो रही........



ब्रह्मा शिव सनकादि आये,
सिद्ध मुनि सब देव सिहाये,
धर ग्वालन को रुप सबन मिल मंगल गायो है
ब्रज में हो रही........



नन्द यशोदा भाग्य बड़ाई,
सब ही देने लगे बधाई,
ऐसो अद्भुत सुत ओर नही कोई जायो है,
ब्रज में हो रही........

देना हो तो दीजये जन्म जन्म का साथ,- DENA HO TO DIJIYE JANM JANM KA SATH


मेरे सिर रख दो बाबा अपनी दया का हाथ,

देना हो तो दीजये जनम जन्म का साथ,



इस जनम में सेवा देकर बहुत बड़ा एहसान किया,
तुम्ही राम और तुम्ही कृष्ण हो हमने तुम्हे पहचान लिया,
जनम जनम तक साथ रहो गे रखलो हमारी बात,
देना हो तो दीजये .......



साईं तेरे चरणों की धूलि धन दोलत से प्यारी है,
एक नजर किरपा की दाता इजात शान हमारी है,
मेरे जीवन में तुम करदो अब किरपा की बरसात,
देना हो तो दीजये .......



झुलस रहे है गम की धुप में प्यार की छइया करदे तू,
बिन माजी के नाव चले न अब पतवार पकड़ ले तू,
मेरा रास्ता रोशन करदो छाई अंधारी रात,
देना हो तो दीजये .......

काहे तेरी अंखियों में पानी- KAHE TERI AKHIYO ME PANI

काहे तेरी अंखियों में पानी
काहे तेरी अंखियों में पानी-२
कृष्ण दीवानी मीरा श्याम दीवानी-२
मीरा श्याम दीवानी ओ मीरा कृष्ण दीवानी-२

हंस के तू पीले विष का प्याला -२
तोहे क्या डर तेरे संग गोपाला-२
तेरे तन की न होगी हानी-२
कृष्ण दीवानी मीरा श्याम दीवानी!

सब के लिए मै मुरली बजाऊँ-२
नाच नाच सारे जग को नचाऊँ-२
सिर्फ राधा नहीं मेरी रानी -२
कृष्ण दीवानी मीरा श्याम दीवानी!

प्रेम में भक्ति जब मिल जाये -२
जग क्या ये श्रृष्टि हिल जाये -२
झुक जाये अभिमानी ..............-२ 
कृष्ण दीवानी मीरा श्याम दीवानी!

काहे तेरी अंखियों में पानी-२
कृष्ण दीवानी मीरा श्याम दीवानी-२
मीरा श्याम दीवानी ओ मीरा कृष्ण दीवानी-२

मेरे बांके बिहारी संवरिया- MERE BANKE BIHARI SAWARIYA

मेरे बांके बिहारी संवरिया
मेरे बांके बिहारी संवरिया तेरा जलवा कहाँ पर नहीं हे
मेरे बांके बिहारी संवरिया तेरा जलवा कहाँ पर नहीं हे

आंख बालों ने आँखों से देखा, कान बालों ने कानों सुना हे
तेरा दर्शन उसी को हुआ हे, जिसकी आँखों में पर्दा नहीं हे

लोग श्रीधाम वृन्दावन जाते,' वहां राधा राधा राधा नाम गाते
राधे रानी कई सच्ची कचहरी, कोई झूठी अदालत नहीं हे

लोग पीते हे पी पे के गिरते, हम पीते हैं गिरते नहीं है
हम तो पीते हैं सत्संग का प्याला, कोई अंगूरी मदिरा नहीं हे

ये नशा जल्दी चढ़ता नहीं हे ,चढ़ जाये तो उतरता नहीं हे
लोग जीते है दुनिया के डर से, हमें दुनिया का कोई दर नहीं हे