यह ब्लॉग आपके मनोरंजन के लिए बनाया गया हे यहाँ पर आपको भजन काव्य एवं साहित्य आधारित पोस्ट प्राप्त होंगी जिसमें आप नवीनतम भजनों के लिरिक्स एवं उनसे सम्बंधित जानकारिय पदर्शित की जाएँगी!
पाठको से निवेदन हे की बहुत ही मेहनत से आपके लिए भजनों का संग्रह विभिन्न माध्यमो से संकलित किया जाता हे
यह संकलन आपके मनोरंजन के लिए हे
अत: आप इस वेबसाइट पर आते रहे और हमारा मनोबल बढ़ाने के लिए पोस्ट को शेयर करते रहें
जय श्री राम
मुझ में हर रंग अब तुम्हारा है,
अब तो कह दो, के तू हमारा है |
रूठी राधा को मनाने आओ
श्याम मुरली तो बजाने आओ
धुंडती है तुम्हें ब्रज की बाला
रास मधुबन मे रचाने आओ
रह तकते हेन ये ये ग्वाल वाले
फिर से माखन को चुराने आओ
गजल
मंजिल मिली, मुराद मिली, मुदा मिला,
सब कुछ मुझे मिला, जो तेरा नक्श-ऐ-पा मिला |
जब दूर तक ना कोई, फकीर आशना मिला,
तेरा नियाज़-मंद, तेरे दर से जा मिला |
आलम-ऐ-शोक में, ना जाने क्यों,
मेने हर दम, तुम्हें पुकारा है |
तू तो सब ही के पास है मोजूद,
कोन कहता है, तू हमारा है |
तेरे सदके में ये तमाम जहान,
अपनी ठोकर पे मेने मारा है |
राज़ को राज़ क्यों समझते हो,
राज़ दुनिया पे आशिकारा है |
रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे वो हमें वो हमें वो हमें और भी याद आने लगे वो हमें और भी याद आने लगे
भूल जाने वाले, याद आने वाले भूल जाने वाले, याद आने वाले भूल जाने वाले जाने वाले जाने वाले भूल जाने याद आने वाले भूल जाने याद आने वाले
हमने दिल से कही अपनी मजबूरियाँ हमने दिल से कही अपनी मजबूरियाँ हमने दिल से कही अपनी मजबूरियाँ हमने दिल से कही अपनी मजबूरियाँ दिल को लेकिन ये सारे बहाने लगे दिल को लेकिन ये सारे बहाने लगे भूल जाने वाले, याद आने वाले भूल जाने वाले, याद आने वाले
उनके कदमों में गिर जाएँ मर जाएँ हम उनके कदमों में गिर जाएँ मर जाएँ हम मर जाएँ हम इस तरह अपनी मिट्टी ठिकाने लगे इस तरह अपनी मिट्टी ठिकाने लगे भूल जाने वाले, याद आने वाले भूल जाने वाले, याद आने वाले
उनसे एक पल में कैसे बिछड़ जायें हम उनसे एक पल में कैसे बिछड़ जायें हम उनसे एक पल में कैसे बिछड़ जायें हम उनसे एक पल में कैसे बिछड़ जायें हम
जिनसे मिलने में शायद जमाने लगे जिनसे मिलने में शायद जमाने लगे भूल जाने वाले, याद आने वाले भूल जाने वाले, याद आने वाले
रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे वो हमें वो हमें वो हमें और भी याद आने लगे वो हमें और भी याद आने लगे भूल जाने वाले, याद आने वाले भूल जाने वाले, याद आने वाले
जो सोच रहे हैं कभी देखा ही नहीं था जो देख रहे हैं कभी सोचा ही नहीं था याद आने वाले याद आने वाले याद आने वाले याद आने वाले याद आने वाले..
है आनंद नन्द बाबा के द्वारे सभी चलना, देखो आज भयो ललना, आज भयो ललना, आज भयो ललना, आज भयो ललना, ललना, ललना, देखो आज भयो ललना, आज भयो ललना, है आनंद नन्द बाबा के द्वारे सभी चलना, देखो आज भयो ललना, आज भयो, आज भयो ललना,
शुभ घड़ी देखो है कैसी आई, बज रही आज घर घर बधाई, जिसने भी ये खबर सुनी है, पड़ी उसे ना कल ना, देखो आज भयो ललना, आज भयो, आज भयो ललना, है आनंद नन्द बाबा के द्वारे सभी चलना, देखो आज भयो ललना, आज भयो, आज भयो ललना,
मानों सुर गण सब मन में सिहाये, यानी सब करने दर्शन हैं आये, जिसने भी ये खबर सुनी हैं, पड़ी उसे ना कल ना, देखो आज भयो ललना, आज भयो, आज भयो ललना, है आनंद नन्द बाबा के द्वारे सभी चलना, देखो आज भयो ललना, आज भयो, आज भयो ललना,
छीर सागर को तज जन्म धारा, छौना मैयां यसोदा तुम्हारा, नर नारी चर्चा करते हैं, इसमें कोई छल ना, देखो आज भयो ललना, आज भयो, आज भयो ललना, है आनंद नन्द बाबा के द्वारे सभी चलना, देखो आज भयो ललना, आज भयो, आज भयो ललना,
अपना जीवन सफल जो बनाना, तो नहीं बात ये भूल जाना, पग रज मल के मस्तक पर, देव सभी चलना, देखो आज भयो ललना, आज भयो, आज भयो ललना, है आनंद नन्द बाबा के द्वारे सभी चलना, देखो आज भयो ललना, आज भयो, आज भयो ललना
नजरो का इशारा हो जाये...
तेरी लगन में खो जाऊँ मैं,
दुनिया से किनारा हो जाये।।
एक बार जो रघुबर की.....
श्री राम तुम्हारे चरणों में, आशीष सभी को मिलती है...
यह धूल तुम्हारी मिल जाये,
जीवन का सहारा हो जाये।
एक बार जो रघुबर की.....
सरकार तुम्हारी महफ़िल में, तकदीर बनाई जाती है....
मेरी भी बिगड़ी बन जाये,
एहसान तुम्हारा हो जाये।
एक बार जो रघुबर की.....
ये श्री राम का मंदिर है, भागीरथी गंगा बहती है....
सब लोग यहाँ पे तरते है,
भव पार सभी का हो जाये।
एक बार जो रघुबर की,
नजरो का इशारा हो जाये....
एक बार जो रघुबर की, नजरो का इशारा हो जाये..
तेरी लगन में खो जाऊँ मैं,
दुनिया से किनारा हो जाये।।
एक बार जो रघुबर की.....
श्री राम तुम्हारे चरणों में, आशीष सभी को मिलती है..
यह धूल तुम्हारी मिल जाये,
जीवन का सहारा हो जाये।
एक बार जो रघुबर की.....
सरकार तुम्हारी महफ़िल में, तकदीर बनाई जाती है....
मेरी भी बिगड़ी बन जाये,
एहसान तुम्हारा हो जाये।
एक बार जो रघुबर की.....
ये श्री राम का मंदिर है, भागीरथी गंगा बहती है...
सब लोग यहाँ पे तरते है,
भव पार सभी का हो जाये।
एक बार जो रघुबर की,
नजरो का इशारा हो जाये.... नजरो का इशारा हो जाये...
तेरी लगन में खो जाऊँ मैं,
दुनिया से किनारा हो जाये।।
एक बार जो रघुबर की.....
श्री राम तुम्हारे चरणों में, आशीष सभी को मिलती है..
यह धूल तुम्हारी मिल जाये,
जीवन का सहारा हो जाये।
एक बार जो रघुबर की.....
सरकार तुम्हारी महफ़िल में, तकदीर बनाई जाती है....
मेरी भी बिगड़ी बन जाये,
एहसान तुम्हारा हो जाये।
एक बार जो रघुबर की.....
ये श्री राम का मंदिर है, भागीरथी गंगा बहती है....
सब लोग यहाँ पे तरते है,
भव पार सभी का हो जाये।
एक बार जो रघुबर की,
नजरो का इशारा हो जाये....
महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी
हमने बचायी लाख मगर फिर भी उधर गयी
महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी
उनकी नज़र में कोई तो जादू ज़ुरूर है
जिस पर पड़ी उसी के जिगर तक उतर गयी
महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी
उस बेवफा की आँख से आंसू छलक पड़े
हसरत भरी निगाह बड़ा काम कर गयी
महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी
उनके ज़माल-ए-रुख़ पे उन्हीं का ज़माल था
वो चल दिए तो रौनक-ए-शामों सहर गयी
महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी
उनको खबर करो की है बिस्मिल करीब-ए-मर्ग
वो आएंगे जरूर जो उन तक खबर गयी
महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी
हमने बचायी लाख मगर फिर भी उधर गयी
महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी
दिखा दे मुख लाल का, इक जोगी आयो री तेरे द्वार, दिखा दे मुख लाल का, मैया, दिखा दे मुख लाल का, तेरे पलने में पालन हार, तेरे पलने में पालन हार, दिखा दे मुख लाल का, री मैया दिखा दे मुख लाल का।
लिए अँखियों में प्यास करे जोगी अरदास, बड़ी दूर से आयो लेके दरस की आस, माई ऐसो संजोग न टाल, दिखा दे मुख लाल का, री मैया दिखा दे मुख लाल का।
मेरे नैना भये हैं निहाल, दिखा दे मुख लाल का प्यासे नैना भये हैं निहाल, निरख मुख लाल का, री मैया, निरख मुख लाल का, रखले हीरे मोती तेरे, ये पत्थर किस काम के मेरे, जोगी हो गया मालामाल, दिखा दे मुख लाल का, री मैया दिखा दे मुख लाल का।