कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे

कोई फ़रियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे

तूने आँखों से कोई बात कही हो जैसे
जागते-जागते इक उम्र कटी हो जैसे
जान बाकी है मगर साँस रुकी हो जैसे

हर मुलाकात पे महसूस यही होता है
मुझसे कुछ तेरी नज़र पूछ रही हो जैसे

राह चलते हुए अक्सर ये गुमां होता है
वो नज़र छुप के मुझे देख रही हो जैसे

एक लम्हें में सिमट आया सदियों का सफ़र
ज़िन्दगी तेज़ बहुत तेज़ चली हो जैसे

इस तरह पहरों तुझे सोचता रहता हूँ मैं
मेरी हर साँस तेरे नाम लिखी हो जैसे
कोई फरियाद...


DIL ME BASA HUAA HAI - दिल में बसा हुआ है, मेरे प्यार आपका,

दिल में बसा हुआ है, मेरे प्यार आपका

 तेरी सूरत को जब से देखा, बेहोश हुए मदहोश हुए,
अब प्रीत की रीत निभा ले जरा,चरणों में झुका कर सर बैठे,
पलकों में छुपा लूं श्याम तुम्हें, यह तन मन तुझ पर वार दिया,
जब से पकड़ा तेरे दामन को, दुनिया से किनारा कर बैठे,

दिल में बसा हुआ है, मेरे प्यार आपका,
होता है रोज ख्वाब में, दीदार आपका,
दिल में बसा हुआ है

ओ कान्हा बंसी वाले, हकीकत यह बात है,
यह जाँ भी आपकी है, संसार आपका,
दिल में बसा हुआ है,

उठती है जब भी दिल में, दीदार की तमन्ना,
मन में बना है मंदिर, दरबार आपका,
दिल में बसा हुआ है

जानू ना पूजा वंदन, कैसे करूं तुम्हारा,
किस विधि करूं तुम्हारा,  सत्कार आपका,
दिल में बसा हुआ है, मेरे प्यार आपका,
होता है रोज ख्वाब में, दीदार आपका,
दिल में बसा हुआ है मेरे प्यार आपका


 

mere ganraj meri bigdi banane aaja lyrics - मेरे गणराज मेरी बिगड़ी बनाने आजा

मेरे गणराज मेरी बिगड़ी बनाने आजा

तर्ज

 तू किसी और से मिलने के बहाने आजा


अपने भक्तों को प्रभु दर्श दिखाने आजा

मेरे गणराज मेरी बिगड़ी बनाने आजा


गोरा के लाड़ले शंकर के दूलारे हो तुम।

रिद्धि सिद्धि के प्रभु जान से प्यारे हो तुम ॥

करके मूषक की सवारी तुम्हें आना होगा।

दर्श भक्तों को प्रभु आज दिखाना होगा॥


नाँव मँझधार में हे पार लगाने आजा

मेरे गणराज मेरी ............

सस्ता लेपटॉप यह से लें  https://amzn.to/45u2ixp



Kanhaiya ab der na karo lyrics -कन्हैया अब देर ना करो

कन्हैया अब देर ना करो,

तर्ज0 दिल देता है रो रो दुहाई...

नैना थक गए राह निहारूं कन्हैया अब देर ना करो,

कन्हैया अब देर ना करो, कन्हैया अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया अब देर ना करो………


एक ही श्याम हमें तेरा सहारा, दूजा ना कोई जग में हमारा,

हमने कर ली  है तुझसे ही यारी, कन्हैया अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया अब देर ना करो……….


हरदम पूजूँ , मैं  नित ध्याऊँ, सबसे पहले तुमको को मनाऊँ,

सुनलो मेरे मन की कहानी, कन्हैया अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया अब देर ना करो…………….


ओ कमलीवाले,ओ वंशीवाले - श्याम तुम मेरे हो रखवाले ,

खुद को कर दिया तेरे हवाले, कन्हैया अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया  अब देर ना करो……


इस भवजल का तू ही किनारा, जो भी मनाए उसको उबारा,

श्याम तेरे चरणों में हम गुण गाए, कन्हैया  अब देर ना करो,

नैना थक गए राह निहारूँ,

कन्हैया अब देर ना करो…..



ME LADLA KHATU WALE KA - मैं लाडला खाटू वाले का,

 

मैं लाडला खाटू वाले का,


ना गोर का ना काले का घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का,

भारत में राजस्थान है अरे जयपुर जिसकी शान है,
जयपुर के पास ही रींगस है रींगस से उठता निशान है,
भगतो के पालनहारे का घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का,

दुनिया में निराली शान है कहलाता बाबा श्याम है,
कोई फूल चढ़ा ले जाता है कोई छपन भोग लगाता है,
सब को खुश रखने वाले का  घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का,

जो मैंने कभी न सोचा था यहाँ कोशिश से न पौंछा था,
मेरे श्याम ने मुझको बचा लिया मुझे मंजिल तक पहुंचा दियां,
कन्हियाँ मुरली वाले का  घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का,



mere sir pe sada Tera hath rahe lyrics - मेरा सांवरा हमेशा मेरे साथ रहे

 मेरे सिर पे सदा  तेरा हाथ रहे,

मेरा संवारा हमेशा मेरे साथ रहे,
मेरे साथ रहे मेरे साथ रहे,
मेरे सिर पे सदा  तेरा हाथ रहे

मैं तो जन्मो से तेरा दीवाना हु,
तेरी किरपा से मैं अनजाना हु,
मेरी झोली में ये तेरी सौगात रहे,
मेरा संवारा हमेशा मेरे साथ रहे,

तेरी किरपा जप मुझपे हो जायेगी,
मेरी करनी को बाबा धो जायेगी,
तेरे छोटे से दीवाने की ये बात रहे,
मेरा संवारा हमेशा मेरे साथ रहे,

मेरी मुश्किल का हल हो जायेगा,
मेरा जीवन सफल हो जायेगा,
हर्ष अपनी यु होती मुलाकात रहे,
मेरा संवारा हमेशा मेरे साथ रहे,


VRINDAVAN JAUNGI- MERE UTHE VIRAH - मेरे उठे विरह की पीर

 सब द्वारन को छोड़ के,

श्यामा आई तेरे द्वार,
श्री वृषभान की लाड़ली,
मेरी और निहार।

मेरे उठे विरह में पीड़,
सखी वृन्दावन जाउंगी,
मुरली बाजे यमुना तीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी।।

श्याम सलोनी सूरत पे,
दीवानी हो गई,
अब कैसे धारू धीर सखी,
सखी वृन्दावन जाउंगी।।

छोड़ दिया मेने भोजन पानी,
श्याम की याद में,
मेरे नैनन बरसे नीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी।।

इस दुनिया के रिश्ते नाते,
सब ही तोड़ दिए,
तुझे कैसे दिखाऊं दिल चिर,
सखी वृन्दावन जाउंगी।।

नैन लड़े मेरे गिरधारी से,
बावरी हो गई,
दुनिया से हो गई अंजानी,
सखी वृन्दावन जाउंगी।।

मेरे उठे विरह में पीड़,
सखी वृन्दावन जाउंगी,
मुरली बाजे यमुना तीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी।।