लाल देह लाली लसे,अरु धरि लाल लंगूर ।
बज्र देह दानव दलन,जय जय जय कपि सूर
छोटी उम्र में तूने कैसा,कमाल कर दिया।
अंजनी के लाला ने,दुनिया में नाम कर दिया।।
छोटी उम्र में तूने,सूरज को मुख में ले लिया
अंजनी के लाला ने कैसा कमाल कर दिया।
शंकर सुवन केसरी नंदन, तेज प्रताप महा जग वंदन।
राम जी के चरणों में शत शत वंदन।।
अंजनी के लाला ने दुनिया में नाम कर दिया।
बालापन में हनुमान ने सूरज को दबाया था
बचपन में जब हनुमान ने वल अपना दिखलाया था
फल समझ के सूरज को मुख में आन दबाया
देख अन्धेरा पृथ्वी पर भगवान पास में आये,
अटल वरदान दिये हनुमत को सूरज मुख से छुड़ाया
देवताओं ने भी तुमको ऐसा वरदान दिया अंजनी के लाला ने दुनिया में नाम कर दिया
मेघनाद ने लक्ष्मण जी के बाण लगाया ऐसा था
आयी मूर्छा गिरे पृथ्वी पर लक्ष्मण होश गवाया था
दोहा-
रो रहे भगवान लखन धर गोदी में
क्या करु हनुमान सिया गई चोरी में।।
आयी मूर्छा गिरे पृथ्वी पर लक्षमण होश गवाया था
देखी हालत जब लखन लाल की, द्रोणागिरी को धाए थे
बूटी जब वो समझ न आई, पर्वत दिया उठाये
हनुमत ने लक्ष्मण जी को, जीवनदान दिया।
अंजनी के लाला ने,दुनिया में नाम कर दिया।