गजानन पधारो आसन सम्हारो-Gajanan Padharo Aasan Samharo

गजानन पधारो आसन संभालो

 करूं वंदना मेरी और निहारो.....

गजानन पधारो आसन संभालो....2

रिद्धि और सिद्धि  दाता दासी तुम्हारी....

सदा सिंघवाहिनी शक्ति माता तुम्हारी ......

नीलकंठ गंगाधर जग को सहारो....

गजानन पधारो आसन सम्हारो....

अंधों को आँख देते कोढ़िन को काया...

स्वामी गणों के बन के गणपति कहाया.....

लडुअन के भोग दाता लगे  तुमको प्यारा....

गजानंद पधारो  आसन संभालो.....

विघ्नों को विघ्नों को हरने वाले मंगल कराओ....

भक्ति से स्वामी अपने दया बरसाओ.....

भटकी हुई नैया तुम पार लगाओ....

 गजानन पधारो आसन संभालो

करू वंदना मेरी ओर निहारो 

गजानन पधारो आसन सम्हारो


 

देर न हो जाये कहीं देर न हो जाये Der n ho jaye ahi

 सभा में द्रोपती, रो रो के, पुकारे आओ

कहाँ छुपे हो प्रभु, नंद दुलारे आओ

लाज अबला की, लूटी जा रही है, मनमोहन

भक्त वत्तस्ल प्रभु, निर्बल के, सहारे आओ


कब आओगे ॥॥, लाज मेरी लूट जाएगी क्या, तब आओगे

देर न हो जाए कहीं, देर न हो जाए ll

आ जा रे,,, मोहन लाज न मेरी लूट जाए,

देर क्यों लगाए श्याम, देर क्यों लगाए ll


सुना है लाज तुमने, कितनो की बचाई है ll

और बिगड़ी भी सुना, लाखों की बनाई है,

देर न हो जाए कहीं, देर न हो जाए ll

आ जा रे,,, लाज न मेरी लूट जाए,

देर क्यों लगाए श्याम, देर क्यों लगाए ll


जब भक्त की तेरे लाज गई,

तब क्या होगा फिर आने से ll

जब खेती सूख गई तो,

क्या होगा अमृत बरसाने से,

देर न हो जाए कहीं, देर न हो जाए ll

आ जा रे,,, लाज न मेरी लूट जाए,

देर क्यों लगाए श्याम, देर क्यों लगाए ll


अब तो अपने सभी, हो गए पराए,

बैठे सब हैं यहां, सर को झुकाए ll

दुशाशन खींचे मेरी, साड़ी सभा में ll

इज़्ज़त मेरी, बचे न बचाए ll

सारी दुनियां के आगे,,,बदनाम मोहन,,,,,ll

हो जाओगे,,मैं जान दे दूँगी जो,,, तुम नहीं आओगे

देर न हो जाए कहीं, देर न हो जाए ll

आ जा रे,,, लाज न मेरी लूट जाए,

देर क्यों लगाए श्याम, देर क्यों लगाए ll


अब तो होता नहीं, सब्र आ जा,

लेने द्रोपती की, खबर आ जा,

शर्मा बेचैन है, दर्शन के लिए,

देर से ही सही, मगर आ जा,

" दुःख की घड़ी है,,, आ जा,

विपदा पड़ी है,,, आ जा,

नैया भंवर में मेरी,

आकर पड़ी है आ जा श्याम " ll

देर न हो जाए कहीं, देर न हो जाए ll

आ जा रे,,, मोहन लाज न मेरी लूट जाए,

देर क्यों लगाए श्याम, देर क्यों लगाए ll


गाऊँऊ की कसम है " तुझे, ग्वालों की कसम है "

ओ राधा की कसम है " तुझे, रुक्मण की कसम है "

आ जा,,, कि तेरे, भक्तों की कसम है

देर न हो जाए कहीं, देर न हो जाए ll

आ जा रे,,,  लाज न मेरी लूट जाए,

देर न हो जाए कहीं, देर न हो जाए ll

देर क्यों लगाए श्याम, देर क्यों लगाए ll


आ जा ओ  मोहन तेरी, बहना पुकारती है ll

बहना पुकारती है, बहना पुकारती है,

लाज बचा जा तेरी, बहना पुकारती है ll

आ जा ओ मोहन तेरी, बहना पुकारती है ll


सुन के पुकार, श्याम आए हैं,

लाज बहना की, वो बचाए हैं

थक गया दुष्ट, दुशाशन तो भी,

ढेर साड़ी के, वो लगाए हैं

सुन के पुकार, श्याम आऐ हैं

लाज बहना की, वो बचाए हैं,,,,,,,

बूटी हरि के नाम की buti hari ke nam ki

 बूटी हरि के नाम की सबको पिलाके पी ।
चितवन को चित के चोर से चित को चुराके पी ॥

         अंतरा

पीने की तमन्ना है तो खुद मिटाके पी ।
ब्रम्हा ने चारो वेदों की पुस्तक बनाके पी ॥ बूटी ॥

शंकर ने अपने शीश पे गंगा चढ़ाके पी।
ठोकर से श्री राम ने पत्थर जगाके पी ।
बजरंग बली ने रावण की लंका जलाके पी ॥ बूटी ॥

पृथ्वी का भार शेष के सिर पर उठाके पी ।
बालि ने चोट बाण की सीने पर खाके पी ॥ बूटी ॥

अर्जुन ने ज्ञान गीता का अमृत बनाके पी ।
श्री जी बाबा ने भक्तों को भागवत सुनाके पी ॥ बूटी ॥  

संतो ने ज्ञान सागर को गागर बनाके पी ।
भक्तों ने गुरु चरण रज मस्तक लगाके पी ॥ बूटी ॥

shree ram janm bhumi he mata bharti


 

यह हर्ष हवस की मंडी है

कोई आए कोई जाए ये तमाशा क्या है
 मैं तो समझा नहीं यह महफिल ए दुनिया क्या है

यह हर्ष हवस की मंडी है
अनमोल रतन बिक जाते हैं 

कागज के कड़क के नोटों पर 

दुनिया के चमन बिक जाते हैं
ये हर्ष हवस की मंडी है
अनमोल रतन बिक जाते हैं
हर चीज यहां पर बिकती है
हर चीज का सौदा होता है
इज्जत भी बेची जाती है
ईमान खरीदे जाते हैं
यह हरष हबस की मंडी है
 अनमोल रतन बिक जाते हैं
 बिकते हैं मुल्लों के सजदे
पंडित के भजन बिक जाते हैं 

बिकती है दुल्हन की रातें
मुर्दों के कफन बिक जाते हैं
यह हरष हवस की मंडी है  
अनमोल रतन बिक जाते हैं
यह हर्ष हवस की मंडी है
 अनमोल रतन बिक जाते हैं 

कागज के कड़क के नोटों पर 

दुनिया के चमन बिक जाते हैं 

ये इश्क़ हवस की मंडी है , अनमोल रतन बिक जाते है ,
मुल्लाओ के सजदे बिकते है ,पंडित के भजन बिक जाते है

मंदिर भी यहाँ पर बिकता है , मस्जिद भी ख़रीदी जाती है चाँदी के खनकते सिक्कों पर ,शायर के शकुन बिक जाते है

बिकती है सुहाग की रात यहाँ , दुल्हन के चलन बिक जाते है
दुनिया के चलन का ज़िक्र ही क्या , मुर्दों के कफ़न बिक जाते है।

 

Pawan ho gai aaj ayodhya पावन होगई आज अयोध्या


 

SHYAM MAKHAN CHURATE श्याम माखन चुराते चुराते

श्याम माखन चुराते चुराते, अब तो दिल भी चुराने लगे है।

वो बहाना बनाते बनाते ,अब दीवाना बनाने लगे है।।

पहले गऊऐ चराते थे वन में ,मस्त रहते थे मुरली की धुन में।

अब वो ग्वालो की टोली बनाके,रोज़ पनघट पे आने लगे है।।

श्याम माखन चुराते चुराते, अब तो दिल भी चुराने लगें हैं |
राधा रानी को ले कर कन्हिया, अब तो रास रचाने लगें हैं ||

देवकी के गर्भ से जो जाए, माँ यशोदा के लाल कहाए |
ग्वाल बालों के संग मे कन्हिया, अब तो गौए चराने लगें हैं ||

मोह ब्रह्मा का जिस ने घटाया, मान इन्द्र का जिस ने मिटाया |
स्वम बन कर पुजारी कन्हिया, अब तो गिरिवर पूजाने लगें है ||

श्याम ने ऐसी वंसी बजायी, तान सखिओं के दिल मे समायी |

राधा रानी को ले कर कन्हिया, रास मधुवन रचाने लगें है || 

दीन बंधु ज़माने के दाता, संत भक्तो के है जो विधाता |
दया ले कर शरण राधा रानी की, उनका गुणगान गाने लगें है ||