देना हो तो दीजये जन्म जन्म का साथ,- DENA HO TO DIJIYE JANM JANM KA SATH


मेरे सिर रख दो बाबा अपनी दया का हाथ,

देना हो तो दीजये जनम जन्म का साथ,



इस जनम में सेवा देकर बहुत बड़ा एहसान किया,
तुम्ही राम और तुम्ही कृष्ण हो हमने तुम्हे पहचान लिया,
जनम जनम तक साथ रहो गे रखलो हमारी बात,
देना हो तो दीजये .......



साईं तेरे चरणों की धूलि धन दोलत से प्यारी है,
एक नजर किरपा की दाता इजात शान हमारी है,
मेरे जीवन में तुम करदो अब किरपा की बरसात,
देना हो तो दीजये .......



झुलस रहे है गम की धुप में प्यार की छइया करदे तू,
बिन माजी के नाव चले न अब पतवार पकड़ ले तू,
मेरा रास्ता रोशन करदो छाई अंधारी रात,
देना हो तो दीजये .......

काहे तेरी अंखियों में पानी- KAHE TERI AKHIYO ME PANI

काहे तेरी अंखियों में पानी
काहे तेरी अंखियों में पानी-२
कृष्ण दीवानी मीरा श्याम दीवानी-२
मीरा श्याम दीवानी ओ मीरा कृष्ण दीवानी-२

हंस के तू पीले विष का प्याला -२
तोहे क्या डर तेरे संग गोपाला-२
तेरे तन की न होगी हानी-२
कृष्ण दीवानी मीरा श्याम दीवानी!

सब के लिए मै मुरली बजाऊँ-२
नाच नाच सारे जग को नचाऊँ-२
सिर्फ राधा नहीं मेरी रानी -२
कृष्ण दीवानी मीरा श्याम दीवानी!

प्रेम में भक्ति जब मिल जाये -२
जग क्या ये श्रृष्टि हिल जाये -२
झुक जाये अभिमानी ..............-२ 
कृष्ण दीवानी मीरा श्याम दीवानी!

काहे तेरी अंखियों में पानी-२
कृष्ण दीवानी मीरा श्याम दीवानी-२
मीरा श्याम दीवानी ओ मीरा कृष्ण दीवानी-२

मेरे बांके बिहारी संवरिया- MERE BANKE BIHARI SAWARIYA

मेरे बांके बिहारी संवरिया
मेरे बांके बिहारी संवरिया तेरा जलवा कहाँ पर नहीं हे
मेरे बांके बिहारी संवरिया तेरा जलवा कहाँ पर नहीं हे

आंख बालों ने आँखों से देखा, कान बालों ने कानों सुना हे
तेरा दर्शन उसी को हुआ हे, जिसकी आँखों में पर्दा नहीं हे

लोग श्रीधाम वृन्दावन जाते,' वहां राधा राधा राधा नाम गाते
राधे रानी कई सच्ची कचहरी, कोई झूठी अदालत नहीं हे

लोग पीते हे पी पे के गिरते, हम पीते हैं गिरते नहीं है
हम तो पीते हैं सत्संग का प्याला, कोई अंगूरी मदिरा नहीं हे

ये नशा जल्दी चढ़ता नहीं हे ,चढ़ जाये तो उतरता नहीं हे
लोग जीते है दुनिया के डर से, हमें दुनिया का कोई दर नहीं हे

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है _ MERA APKI KRIPA SE SAB KAAM


मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।

करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है॥



पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है।

बिन मांगे हे कन्हैया हर चीज़ मिल रही हे
हैरान है ज़माना मंजिल भी मिल रही है।
अब क्या बताऊँ मोहन आराम हो रहा हे
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा हे 

करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥


मेरी जिन्दगी में तुम हो किस बात की कमी हे 
मुझे और किसी की अब परवाह भी नहीं हे
तेरी बदोल्तो से सब काम हो रहा हे 
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा हे 



तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है।

किसी और चीज की अब परवाह (दरकार) भी  नहीं है।
तेरी दया से दासव माला लाल हो रहा हे

करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा हे 
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥



दुनिया में होंगे लाखो तेरे जैसा कोन होगा 
तुझ जैसा बंदा परवर भला ऐसा कोन होगा
थामाहे तेरा दामन आराम हो रहा हे
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा हे 



करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥



मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं।

टूटी हुयी वाणी से गुणगान कैसे गाऊं।
तेरी प्रेरणा से ही सब ये कमाल हो रहा हैं॥

तेरी दया से ही सब ये कमल हो रहा हे
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा हे 

करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥



काली कमली वाला मेरा यार है- KALI KAMLI WALA MERA YAAR HE


काली कमली वाला मेरा यार है
काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।
तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥



मन मोहन मैं तेरा दीवाना, गाउँ बस अब यही तराना ।
श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ॥



तू मेरा मैं तेरा प्यारे, यह जीवन अब तेरे सहारे ।
तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ॥



पागल प्रीत की एक ही आशा, दर्दे दिल दर्शन का प्यासा ।
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ॥



तुझको अपना मान लिया है, यह जीवन तेरे नाम किया है ।
चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ॥

रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति - RIDDHI SIDDHI KE DATA SUNO GANPATI

रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति 
आपकी मेहरबानी हमें चाहिए !!

पहले सुमिरन करू गणपति आपका
लैब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिए
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति 
आपकी मेहरबानी हमें चाहिए !!

सर झुकता हूँ चरणों में सुन लीजिये
आज बिगड़ी हमारी बना दीजिये
न तमन्ना हे धन और सरताज की
तेरे चरणों की सेवा हमें चाहिए
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति 
आपकी मेहरबानी हमें चाहिए !!

तेरी भक्ति का दिल में नशा चूर हो
बस आँखों में बाबा तेरा नूर हो
कंठ पे शारदा माँ हमेशा रहे
रिद्धि सिद्धि का वर ही हमें चाहिए
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति 
आपकी मेहरबानी हमें चाहिए !!

सारे देवों मेंगुणवान दाता हो तुम
सारे वेदों में वेदों के ज्ञाता हो तुम
ज्ञान देदो भजन गीत गाते रहें
बस यही जिंदगानी हमें चाहिए
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति 
आपकी मेहरबानी हमें चाहिए !!




मेरा खो गया बाजूबन्द रसिया-MERO KHO GAYO BAJU BAND

हो मेरा खो गयो बाजूबन्द रसियाओ रसिया होली में
होली में होली में होली-होली मेंओ रसिया होली में || मेरा खो गयो

बाजूबन्द मेरो बड़े री मोल कातोसे बनवाऊँ पूरे तोल का
सुन!!!! सुन नन्द के परचन्दओ रसिया होली में || मेरा खो गयो

सास लड़ेगी मेरी नन्द लड़ेगीबलम की सिर पे मार पड़ेगी
तो!!!! तो हो जाय सब रस भंगओ रसिया होली में || मेरा खो गयो

ऊधम तूने लाला बहुत मचायालाज-शरम जाने कहाँ धर आया
मैं तो!!!! मैं तो आ गई तोसे तंगओ रसिया होली में || मेरा खो गयो

मेरी तेरी प्रीत पुरानीतूने मोहन नहीं पहचानी

ओ मुझे!!!!! ओ मुझे ले चल अपने संगओ रसिया होली में || मेरा खो गयो