हम बाराती बाबा, दूल्हा बनने वाला है,

हम बाराती बाबा, दूल्हा बनने वाला है,
पगड़ी बांध रहा है, नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो वो आने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,

हमारी किस्मत तो देखो, मेरे सरकार आएंगे,
गुजारा हो रहा जिनसे, वही दातार आएंगे,
हम फरयादी, वो दरबार लगाने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,

मिलेगा सारे भगतो को खजाना साथ लायेगा,
कोई न खाली जाएगा सभी के हाथ आएगा,
जमा किया है जो भी आज लुटाने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,

पहुंचने वाला है भगतो करो कीर्तन जरा जम के,
जरा स्वागत में बनवारी दिखाओ नाच नाच के,
जमा नहीं जैसा रंग जमने वाला है,
भक्तो के संग श्याम धणी खुद नाचने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,

jisne mera dil loota wo to banke bihari hai - जिसने मेरा दिल लूटा वो तो बांके बिहारी है -

 एक सखी घर सो निकसी
पहुंची कान्हा के ठौर
गई थी कछु और ही
पर लौटी है कछु और 2
तेरी एक नजर ने, ना
जाने क्या-क्या काम कर दिए।
जो बदनाम थे दुनिया में उनके भी नाम कर दिए।।
सुन लो सुन लो सुन लो दुनिया वालो
सुन लो सुन लो सुन लो दुनिया वालों
दुनिया वालों दुनिया वालों
दुनिया बालों दुनिया वालों
सुनलो दुनिया वालों

जिससे मेरी यारी है
दुनिया वालों दुनिया वालों
दुनिया बालों दुनिया वालों
सुनलो दुनिया वालों
जिसने मेरा दिल लूटा वो तो बांके बिहारी है
सुन लो दुनिया वालों मेरी जिससे यारी है
जिसने मेरा दिल लूट वह तो बांके बिहारी है
जब एक नजर भरकर मैंने उसकी तरफ देखा 2
नैनों से मिला नैना 2
नजर बाज में नजर सनम से नजर मिला कर देखा
नजर पड़ी जब नजर सनम पर.....
नजर चुराते नजर ने देखा..

जब एक नजर भरकर मैंने उसकी तरफ देखा
नैनो से मिला नैना
नैनों से मिलाया नैना ओ
नैनों से मिला नैना...3
मारी दिल पर कटारी है 2
सुन लो दुनिया वालों
दुनिया वालों दुनिया वालों 2

क्या बात करूं उसकी क्या दिल पर गुजरी है 2
अब यह दिल भी तुम्हारा है यह जान भी तुम्हारी है
जिसने मेरा दिल लुटिया ...हो हो
वह तो बांके बिहारी है सुन लो सुन लो सुन लो दुनिया वालों
सुन लो दुनिया वालों दुनिया वालों
जिसमें मेरा सब लूटा है  वो तो बांके बिहारी है
इंसानियत बेचने वालों की नमाज नहीं होती
और चुगल खोर लोगों की समाज नहीं होती
इश्क मोहब्बत जो भी करना है कीजिए बांके बिहारी से
क्योंकि दिल टूटने की कोई आवाज नहीं होती
उठाएं अपने दोनों हाथ और कहें
जिसने मेरा सब लुटिया हो हो
वह तो बांके बिहारी है
जिसने मेरा दिल लूटा वह तो बांके बिहारी है
बण तितली में उड़ती फिरा किशोरी तेरे बरसाने


 

MERE SHYAM YE BATA DO YE TAAN KON SI HAI -मेरे श्याम ये बता दो -

मेरे श्याम ये बता दे,

मेरे श्याम ये बता दे,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुन के सारी दुनियां
तेरे दर पे झूमती है,
मेरे श्याम  ये बता दे,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुनके सारी दुनियां
तेरे दर पे झूमती है।

मेरे दिल में बस गया है,
तेरा अजीज चेहरा,
दिलकश तेरी अदाएं,
जुल्फो का घना पहरा,
हंस कर के मोह लेते,
मुस्कान कौन सी है।
मेरे श्याम ये बता दे,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुनके सारी दुनियां
तेरे दर पे झूमती है।

जादू भरी निगाहें,
करती है क्या इशारा,
बाहों में भरलू तुमको,
लगता है मुझको प्यारा,
आती है तेरी मुझको,
ये याद कौन सी है,
मेरे श्याम ये बता दे,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुनके सारी दुनियां
तेरे दर पे झूमती है।

तेरी अदाएं कर गयी,
घायल हमारे दिल को,
मुस्कान तेरी कान्हा,
भाये हमारे दिल को,
कजरारी तेरी आँखे,
ये नजर कौन सी है,
मेरे श्याम ये बता दे,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुनके सारी दुनियां
तेरे दर पे झूमती है।

मेरे श्याम ये बतादे,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुन के सारी दुनियां
तेरे दर पे झूमती है,
मेरे श्याम ये बता दे,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुनके सारी दुनियां
तेरे दर पे झूमती है। 


 

शायरी

कहीँ मान प्रतिष्ठा मिले न मिले, अपमान गले सो बाँधना पड़े।

जल भोजन की परवाह नहीँ, करके व्रत जन्म गँवाना पड़े।

अभिलाषा नही सुख की कुछ भी, दुःख नित्य नवीन उठाना पड़े।

ब्रज भूमि के बाहर किन्तु प्रभो, हमको कभी भूल न जाना पड़े।।     

 तू करूना मई सरकार तुम्हारा ब्रज मे अवतार न होता ।

तो रसिकंन का कोई आधार नहीं होता


ब्रिज राज से नाता जुड़ा जब है तो किया जग की परवाह करे,

बस याद में उनकी रोते रहे निरंतर अशरु परवाह करे,

जितने वोह दूर भागे हमसे उतनी दुनी हम चाह करे,

किया अद्भुत सुख इस प्रेम में है हम आह करे वो वाह करे,

मान सम्मान है ओर कीर्ति महान है 

राधा जी की जय जय सारी दुनिया मे छाई  है

 धन्य भूमि जो होंटों से चूमी है  

बार बार ब्रिष भानु जी आप को बधाई है

कन्हैया को एक रोज रोकर पुकारा,

कहा उनसे जैसा हूँ अब हूँ तुम्हारा।
वो बोले साधन किये तूने क्या है,
मैं बोला किसे तुमने साधन से तारा।
वो बोले कि दुनिया में आकर किया कुछ,
मैं बोला कि अब भेजना मत दुबारा।
वो बोले परेशां हूँ तेरी बहस से,
मैं बोला ये कहदो तू जीता मैं हारा।
वो बोले कि जरिया तेरा क्या है मुझ तक,
मैं बोला कि दृग ‘बिन्दु’ का है सहारा।

जन्मदिन शायरी

 

जज्बात ओर फिक्र से भरीं हैं दिल की गहराइयाँ,
जन्मदिन की ख़ुशियों से हो आपका सफर ख़ास।

जन्मदिन की बधाईयाँ दोस्त, मेरे ये दुआ है,
ख़ुदा आपको लम्बी उम्र दे, हर ख़ुशी सच्ची पाएं।

आपके जन्मदिन पर ये दिल तरसा है बहुत,
ख़्वाबों की उड़ान भरी हो, यही तमन्ना रही है जिन्हें हमने पाला है सब कुछ।

दोस्ती और प्यार से जुड़ी है हमारी ये बात,
जन्मदिन के इस मौके पर, भेज रहे हैं ये ख़ास इश्क़ भरी दुआएँ आपको हमारे साथ।

जन्मदिन के इस ख़ास मौके पर,
दिल से भेजते हैं ये दुआएँ हम आपको।
ख़ुश रहें हमेशा, मुस्कराते रहें हमेशा,
आपके सारे सपने हक़ीक़त बन जाएं हमेशा।

जन्मदिन के ये पल हैं अनमोल,
जिंदगी के हर सफ़र में आपका साथ हो,
दिल से निकले ये दुआएँ,
आपके लिए हों हर ख़ुशियाँ ख़ास।

जन्मदिन की शुभकामनाएँ, दिल से भेजी गई हैं ये प्यारी सी शायरी। हर ख़ुशी आपके दरवाजे पर आए, हर दिन आपका सुंदर सा चेहरा खिले, और सारे सपने पूरे हों। आपका जन्मदिन मंगलमय हो! 🎂🎉🎁

आपके जन्मदिन के तोहफे के रूप में मेरे प्यार का स्वीकार करें।

 मैं आपको बहुत शुभकामनाएँ भेजता हूँ

 और आपके जीवन के सभी सुख-दुख में आपके साथ हूँ। 

आपका जीवन सफलता, सुख, और समृद्धि से भरा हो, यही कामना करता हूँ। 

आपके जीवन में खुशियाँ हमेशा बनी रहें! हर दिन आपके लिए खास हो और सपने पूरे हों।

 आपको ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद!

जन्मदिन के इस ख़ास मौके पर,
दिल से भेजी गई हैं ये दुआएँ आपको।
ख़ुश रहें हमेशा, मुस्कराते रहें हमेशा,
आपके सारे सपने हक़ीक़त बन जाएं हमेशा।

जन्मदिन की बधाई हो आपको,
दिल से निकली हैं ये दुआ हमारी।
आपके जीवन में हर दिन हो खुशियों का त्यौहार,
आपके लिए हो ख़ुशियों का संसार।

तेरी मुस्कान तेरे चहरे को ओर खिलाती है, 

तेरे हर गम को दूर भगाती है। 

तू हर लम्हे में ख़ास है, 

मेरी चाहत तुझे और पास बुलाती है।

तेरी आंखों की देखभाल करने को दिल तरसता है,

तेरी हर मुस्कान को संभालने को दिल तड़पता है। 

तू हर लम्हे में बेहद प्यारी है, 

मेरी चाहत तुझे और याद कराती है।

तेरी बातें, तेरी हंसी, तेरा साथ चाहिए मुझे, 

तू हर दर्द में मेरा साथ बनती है। 

मेरी जिंदगी में तू ही ख़ास है, 

मेरी चाहत तुझे हमेशा याद रखती है।

तेरी हर मुस्कान, तेरी हर ख़ुशी, 

मेरे दिल के क़रीब तू है यारी।

 तू हर पल में साथ है, बस यही चाहत है मेरी, 

तेरी मुस्कान तेरे चहरे को और खिलाती है।

 

मुझमें हर रंग अब तुम्हारा है-MUJHME HAR RANG AB TUMHARA HAI


        मुझमें हर रंग अब तुम्हारा है



मुझ में हर रंग अब तुम्हारा है,
अब तो कह दो, के तू हमारा है |

रूठी राधा को मनाने आओ 
श्याम  मुरली तो बजाने आओ 
 
धुंडती  है तुम्हें ब्रज की बाला 
रास मधुबन मे रचाने आओ 

रह तकते हेन ये ये ग्वाल वाले 
फिर से माखन को चुराने आओ 

गजल

मंजिल मिली, मुराद मिली, मुदा मिला,
सब कुछ मुझे मिला, जो तेरा नक्श-ऐ-पा मिला |

जब दूर तक ना कोई, फकीर आशना मिला,
तेरा नियाज़-मंद, तेरे दर से जा मिला |

 

आलम-ऐ-शोक में, ना जाने क्यों,
मेने हर दम, तुम्हें पुकारा है |

तू तो सब ही के पास है मोजूद,
कोन कहता है, तू हमारा है |

तेरे सदके में ये तमाम जहान,
अपनी ठोकर पे मेने मारा है |

राज़ को राज़ क्यों समझते हो,
राज़ दुनिया पे आशिकारा है |


 


रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे -Rooth Kar Hum Unhe Bhool Jane Lage


 

रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे

रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे
रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे
रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे
वो हमें वो हमें
वो हमें और भी याद आने लगे
वो हमें और भी याद आने लगे

भूल जाने वाले, याद आने वाले
भूल जाने वाले, याद आने वाले
भूल जाने वाले जाने वाले जाने वाले
भूल जाने याद आने वाले
भूल जाने याद आने वाले

हमने दिल से कही अपनी मजबूरियाँ
हमने दिल से कही अपनी मजबूरियाँ
हमने दिल से कही अपनी मजबूरियाँ
हमने दिल से कही अपनी मजबूरियाँ
दिल को लेकिन ये सारे बहाने लगे
दिल को लेकिन ये सारे बहाने लगे
भूल जाने वाले, याद आने वाले
भूल जाने वाले, याद आने वाले

उनके कदमों में गिर जाएँ मर जाएँ हम
उनके कदमों में गिर जाएँ मर जाएँ हम
मर जाएँ हम
इस तरह अपनी मिट्टी ठिकाने लगे
इस तरह अपनी मिट्टी ठिकाने लगे
भूल जाने वाले, याद आने वाले
भूल जाने वाले, याद आने वाले

उनसे एक पल में कैसे बिछड़ जायें हम
उनसे एक पल में कैसे बिछड़ जायें हम
उनसे एक पल में कैसे बिछड़ जायें हम
उनसे एक पल में कैसे बिछड़ जायें हम

जिनसे मिलने में शायद जमाने लगे
जिनसे मिलने में शायद जमाने लगे
भूल जाने वाले, याद आने वाले
भूल जाने वाले, याद आने वाले

रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे
रूठ कर हम उन्हें भूल जाने लगे
वो हमें वो हमें
वो हमें और भी याद आने लगे
वो हमें और भी याद आने लगे
भूल जाने वाले, याद आने वाले
भूल जाने वाले, याद आने वाले

जो सोच रहे हैं कभी देखा ही नहीं था
जो देख रहे हैं कभी सोचा ही नहीं था
याद आने वाले याद आने वाले
याद आने वाले याद आने वाले
याद आने वाले..