HAMARE SATH SHRI RAGHUNATH हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

 हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता
शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता
शरण में रख दिया जब माथा तो किस बात की चिंता

किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता
किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता

किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता
किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता

तेरे स्वामी,
तेरे स्वामी को रहती है, तेरे हर बात की चिंता
तेरे स्वामी को रहती है, तेरे हर बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

न खाने की, न पीने की, न मरने की, न जीने की
न खाने की, न पीने की, न मरने की, न जीने की
न खाने की, न पीने की, न मरने की, न जीने की

रहे हर स्वास
रहे हर स्वास में भगवान के प्रिय नाम की चिंता
रहे हर स्वास में भगवान के प्रिय नाम की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

विभीषण को अभय वर दे किया लंकेश पल भर में
विभीषण को अभय वर दे किया लंकेश पल भर में
विभीषण को अभय वर दे किया लंकेश पल भर में

उन्ही का हा, उन्ही का हा
उन्ही का हा कर रहे गुण गान तो किस बात की चिंता
उन्ही का हा कर रहे गुण गान तो किस बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

हुई भक्त पर किरपा बनाया दास प्रभु अपना
हुई भक्त पर किरपा बनाया दास प्रभु अपना
हुई भक्त पर किरपा बनाया दास प्रभु अपना

उन्ही के हाथ,
उन्ही के हाथ में अब हाथ तो किस बात की चिंता
उन्ही के हाथ में अब हाथ तो किस बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता
शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता

किस बात की चिंता, अरे किस बात की चिंता
किस बात की चिंता, किस बात की चिंता

मेरा गाव जाने कहाँ खो गया है...

                     ये सहेरे तमन्ना अमीरो की दुनिया

ये ख़ुदग़र्ज़ और बेज़मीरो की दुनिया
यहाँ सुख मुझे दो जहाँ का मिला हैं
मेरा गाव जाने कहाँ खो गया है...

वो गाव के बच्चे वो बच्चो की टोली
वो भोली वो मासूम चाहत की बोली
वो गुल्ली वो डंडा वो लड़ना वो जगड़ना
मगर हाथ फिर दोस्ती से पकड़ना
वो मंज़र हर एक याद फिर आ रहा हैं
मेरा गाव जाने कहाँ खो गया है I

वो चोपाल वो आल्हा रुदल के किससे
वो गीतों की गंगा वो सावन के जुले
वो लूट ता हुआ प्यार वो ज़िंदगानी
हैं मेरे लिए भूली बिसरी कहानी
छलकती हैं आँखे ये दिल रो रहा हैं
मेरा गाव जाने कहाँ खो गया है

ये चाँदी ये सोना ये हीरे ये मोती
थी अनमोल इन सब से एक सुखी रोटी
जो मैने गवाए ना कोई गवाए
के घर छोड़ कोई ना परदेश आए
मिलेगा ना अब वो जो पीछे लूटा हैं
मेरा गाव जाने कहाँ खो गया है

 ( चंदन दास साहब और अनुराधा जी की आवाज़ )

maine mohan ko bulaya he

दर से हटती नहीं नजर आजा आजा

दिल की पुकार पर आजा

गर देर से आना तेरी आदत ही सही  

पर देर से ही सही मग़र तू आजा 

तू तो वादा कर गया सेतियाँ बड़ियाँ

न आप आया न पैगाम आया 

ऐसा लगया रोग मेंरी जंदगी नु

न मौत आयी न आराम आया

ने मैं भूल गया हांसे न में भुल गया रोना

राती नींद न आवे हाय मिलदा न सोना

मेनू छड़ गया कल्ली  मैं तो हो गई छल्ली


मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा

रोज़ ऐसा ही अगर होगा तो कैसा होगा


सामने आओगे या आज भी पर्दा होगा-4

सामने आओगे या..... आज भी पर्दा होगा....

मेरे घर आना ..आज फिर तमाशा होगा...

सामने आओगे या आज भी पर्दा होगा-2

मौत आती है तो आ जाये,... कोई ग़म ही नही...-2

वो भी तो आएगा... जो मेरा मसीहा होगा....-

सामने आओगे या आज भी पर्दा होगा-2

मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा-2

श्याम....श्याम...

अब आये क्यों बाबरे

आवेंगे चितचोर

वो नंद नंदन ब्रिज चंदन जु...

वो रसिया नवां किशोर


वो रसिया नवल किशोर नीलमणी

कुंज बिहारी करुणा सिंधु है

सुनेंगे टेर हमारी....

मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा 

-2

1

मेरे कानों पर तरस खा कान्हा,

तेरी मुरली को जो तरसते हैं!

पुकारे सदना तो दौड़ कर आना,

मैं पुकारूं तो कहना सिमरन कर! 

एक से मिलना एक से टालमटोल करना

 ये तो उस उस्तादियों के रस्ते हैं!!

मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा 

सामने आओगे या फिर आज भी पर्दा होगा 

2

चले भी आओ मोहन, हम तुमसे प्यार करते हैं!

तेरी बंदगी हम करें ना करें ,पर तेरे बंदों से प्यार करते हैं!!

3

ना भूख लगती है ना प्यास लगती है 

श्याम तेरे बिन ये जिंदगी उदास लगती है!

4

उनकी तलवार चले तो चले

तुम गर्दन नीचे किए रहना

वो कहें जियो तो जियो रहना 

वो कहें  दे मरो तो मरे रहना


5

अब बृजराज से नाता जुड़ा जब है तो क्या जग की परवाह करें

बस याद में उनकी रोते रहें 

निरंतर अश्रु प्रवाह करें 

जितने वह दूर भागे हमसे 

उतनी दुनी हम चाह करें 

क्या अद्भुत सुख प्रेम में हैं 

हम आह करें वह वाह करें

6

माना कि मैं गरीब हूं माना कि मैं फकीर हूं 

पर ऐसे ना मुझसे रूठिये की जैसे मेरा कोई नही

7

मैं सजदा करूं किसका बता ,जब तू ही सामने नहीं 

मैं काईले बंदगी तो हूं पर काबिल है बंदगी नहीं

8

बताओ तो पर्दे में कब तक छुपोगे

तुम्हे रुख से पर्दा हटाना पड़ेगा

मुबारक रहे तुमको मेरी मोहब्बत

तुम्हे सामने मेरे आना पड़ेगा

मुझे गम नहीं अपनी बरबादियों का 

मिटाना हो तो शौक से तुम मिटा दो

पर मिटाने से पहले जरा सोच लेना 

मिटाकर तुमही को बनाना पड़ेगा


9

हम देखेंगे तुम कब तक ना सुनोगे 

और कब तक नजरें रहम ना करोगे 

फिर आएगा एक दिन ऐसा जमाना 

हम रूठेंगे तुम को मनाना पड़ेगा

इसीलिए कहते हैं 

तुम भी यहां आना मेरे घर आज तमाशा होगा

आता होगा वो आता होगा
सामने आओगे या आज भी परदा होगा
आता होगा
सामने आओगे
या आज भी परदा होगा
सामने आओगे या आज भी पर्दा होगा
रोज़ अगर ऐसा ही होगा तो कैसा होगा
सामने आओगे या आज भी परदा होगा

मौत आती है तो आ जाए कोई गम ही नहीं
(मुझे मौत पर भी यकीन है
और तुझ पर भी एतबार है
देखते हैं पहले कौन आता है
दोनों का इन्तजार है )
वो भी तो आएगा तो मेरा मसीहा होगा
सामने आओगे या आज भी परदा होगा

मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा
सामने आओगे या आज भी परदा होगा

हम गुहगारो ने सोचा ही नहीं था प्यारे
अरे मैंने मोहन को बुलाया है
मैने मोहन को बुलायाहै वो आता होगा
तुम भी आना
मेरे घर आज तमाशा होगा
तुम भी आना
समने आके आज भी पर्दा होगा
रोज अगर ऐसा ही होगा तो कैसा होगा

Agya me duniyadari sari baba chhod ke

 आ गया मैं दुनियांदारी,

सारी बाबा छोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

हार गया मैं इस दुनियां से,
अब तो मुझको थाम ले,
कहा मुझे किसी श्याम भगत ने,
बाबा का तू नाम ले,
अपने पराए छोड़ गए सब,
दिल मेरा ये तोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

तीन बाण के कलाधारी,
कला मुझे भी दिखा दे तू,
जैसे दर्शन सबको देता,
वैसे मुझे करा दे तू,
अब मैं खड़ा हूँ द्वार तुम्हारे,
दोनों हाथ जोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

मैं ना जानूँ पूजा अर्चन,
तुझको अपना मान लिया,
तू ही दौलत तू ही शौहरत,
इतना बाबा जान लिया,
अपना बना ले इस मित्तल को,
दिल को दिल से जोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

मुझको है विश्वास मुझे तू,
इक दिन बाबा तारेगा,
तुझ पे भरोसा करने वाला,
जग में कभी ना हारेगा,
जिनपे किया भरोसा मैंने,
छोड़ गए वो रोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

आ गया मैं दुनियादारी,
सारी बाबा छोड़ के,
लेके आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

laut aao bhulakar khataye meri लौट आओ भुलाकर खतायें मेरी

 

"लौट आओ भुलाकर खतायें मेरी"

लौट आओ भुलाकर खतायें मेरी...!
राह में दिल बिछा दूँ अगर तुम कहो...!!
ईद का चाँद निकला सजी हर गली...!
मैं भी घर को सजा दूँ अगर तुम कहो !!
लौट आओ...!!!

की जंग से मुल्क जीते गए है सदा...!
प्यार से जीत लेता है दिल आदमी...!!
ये तुम्हारी निगाहों में नफरत है जो...!
इसको चाहत बना दूँ अगर तुम कहो...!!
लौट आओ...!!!

क्या कहा कि ये अँधेरे न मिट पायेंगे...!
क्या कहा रौशनी अब न हो पायेगी...!!
देके दिल का उजाला चिरागो को मैं...!
रात को दिन बना दूँ अगर तुम कहो .!!
लौट आओ...!!!

वो जुनूँ क्या हुआ वो वफ़ा क्या हुई...!
अब तो चूड़ी भी लाने की फुर्सत नहीं...!!
किस मुहब्बत से कल तक ये कहते थे तुम...!
चाँद तारे भी ला दूँ अगर तुम कहो...!!
लौट आओ...!!!

की सब यहाँ है अपने पराये नहीं...!
और अपनों से कुछ भी छिपाते नहीं...!!
जिक्र जिसमे तुम्हारी जफ़ाओ का है...!
वो गजल भी सुना दूँ अगर तुम कहो...!!

लौट आओ भुलाकर खतायें मेरी...!
राह में दिल बिछा दूँ अगर तुम कहो...!!

शबीना अदीब ... ✍️✍️

तेरी बिगड़ी बनाएगा विस्वाश जरुरी है,

 तेरा साथ निभायेगा विश्वास है,

तेरी बिगड़ी बनाएगा विश्वास जरुरी है,

जिस दिन भी तू सच्चे मन से इसका हो जाएगा ,
उस दिन से तू हर पल उसको अपने संग पायेगा,
तेरे संग संग चलेगा ये आभास जरुरी है,

होके मगन जब भी तू उसके भजनो को गायेगा,
अगर भरोसा पक्का हो तेरे सामने वो आएगा,
प्यास नैनो की बुझायेगा पर प्यास जरूरी है,

श्याम नाम की मस्ती में तू अरविन्द अब तो खो जा,
छोड़ के चिंता और फ़िकर तू गोद में इसकी सोजा,
हाथ सिर पे फिरायेगा एहसास जरुरी है,

शिवाष्ट्कम्:

 

शिवाष्ट्कम्:

जय शिवशंकर, जय गंगाधर, करुणाकर करतार हरे,
जय कैलाशी, जय अविनाशी, सुखराशी सुख-सार हरे,
जय शशि-शेखर, जय डमरू-धर, जय जय प्रेमागार हरे,
जय त्रिपुरारी, जय मदहारी, अमित अनन्त अपार हरे,
निर्गुण जय जय सगुण अनामय, निराकार, साकार हरे ,
पार्वती पति, हर हर शम्भो, पाहि पाहि दातार हरे

जय रामेश्वर, जय नागेश्वर, वैद्यनाथ, केदार हरे,
मल्लिकार्जुन, सोमनाथ जय, महाकाल ओंकार हरे,
त्रयम्बकेश्वर, जय घुश्मेस्वर, भीमेश्वर, जगतार हरे,
काशीपति, श्री विश्वनाथ जय, मंगलमय अघ-हार हरे,
नीलकण्ठ जय, भूतनाथ, मृत्युंजय, अविकार हरे,
पार्वती पति, हर हर शम्भो, पाहि पाहि दातार हरे
जय महेश, जय जय भवेश, जय आदिदेव महादेव विभो,
किस मुख से हे गुणातीत प्रभु, तव महिमा अपार वर्णन हो,
जय भवकारक, तारक, हारक, पातक-दारक, शिव शम्भो,
दीन दुःखहर, सर्व सुखाकर, प्रेम सुधाकर शिव शम्भो,
पार लगा दो भवसागर से, बनकर करुणाधार हरे,
पार्वती पति, हर हर शम्भो, पाहि पाहि दातार हरे
जय मनभावन, जय अतिपावन, शोक-नशावन शिव शम्भो,
सहज वचन हर, जलज-नयन-वर, धवल-वरन-तन शिव शम्भो,
विपद विदारन, अधम उबारन, सत्य सनातन, शिव शम्भो,
सहज वचन हर, जलज-नयन-वर, धवल-वरन-तन शिव शम्भो,
मदन-कदन-कर पाप हरन हर-चरन मनन धन शिव शम्भो,
विवसन, विश्वरूप प्रलयंकर, जग के मूलाधार हरे,
पार्वती पति, हर हर शम्भो, पाहि पाहि दातार हरे
भोलानाथ कृपालु दयामय, औघड़दानी शिव योगी,
निमित्र मात्र में देते हैं, नवनिधि मनमानी शिव योगी,
सरल ह्रदय अतिकरुणा सागर, अकथ कहानी शिव योगी,
भक्तों पर सर्वस्व लुटा कर बने मसानी शिव योगी,
स्वयं अकिंचन, जनमन रंजन, पर शिव परम उदार हरे,
पार्वती पति, हर हर शम्भो, पाहि पाहि दातार हरे ५॥
आशुतोष इस मोहमयी निद्रा से मुझे जगा देना,
विषय-वेदना से विषयों को माया-धीश छुड़ा देना,
रूप-सुधा की एक बूँद से जीवन मुक्त बना देना,
दिव्य-ज्ञान-भण्डार-युगल-चरणों में लगन लगा देना,
एक बार इस मन मन्दिर में कीजे पद संचार हरे,
पार्वती पति, हर हर शम्भो, पाहि पाहि दातार हरे
दानी हो, दो भिक्षा में अपनी अनपायनि भक्ति प्रभो,
शक्तिमान हो, दो तुम अपने चरणों में अनुरक्ति प्रभो,
पूर्ण ब्रह्म हो, दो तुम अपने रूप का सच्चा ज्ञान प्रभो,
स्वामी हो, निज सेवक की सुन लेना करुण पुकार हरे,
पार्वती पति, हर हर शम्भो, पाहि पाहि दातार हरे
तुम बिन, व्याकुल हूँ प्राणेश्वर जाओ भगवंत हरे,
चरण-शरण की बांह गहो, हे उमा-रमण प्रियकंत हरे,
विरह व्यथित हूँ, दीन दुःखी हूँ, दीन दयालु अनन्त हरे,
आओ तुम मेरे हो जाओ, जाओ श्रीमन्त हरे,
मेरी इस दयनीय दशा पर, कुछ तो करो विचार हरे,
पार्वती पति, हर हर शम्भो, पाहि पाहि दातार हरे