he guru dev pranam apke charno me lyrics - हे गुरु देव प्रणाम आपके चरणों में he guru dev pranam apke charno me lyrics

                      हे गुरु देव प्रणाम आपके चरणों में

जनम के दाता माता पिता है
आप करम के दाता है
आप मिलते है ईश्वर से
आप ही भाग्या विधाता है

दुखिया मन को रोगी तंन को
मिलता है आराम आपके चरनो में

हे गुरु देव प्रणाम आपके चरणों में
बनते है सब काम आपके चरणों में
हे गुरु देव प्रणाम आपके चरणों में

ह्रदय में महा गौरी लक्ष्मी
कंठ शारदा माता है
जो भी वचन मुख से वचन कहे
वो वचन सिद्ध हो जाता है

हे महा गायनी हे महा दानी
रहूँ मैं सुबह शाम आपके चरणों में
बनते है सब काम आपके चरणों में
हे गुरु देव प्रणाम आपके चरणों में

निर्बल को बलवान बनादो
मूरख को गुणवान प्रभु

देव कमाल और बंशी को भी
ज्ञान का दो वरदान प्रभु

इतना करम करो मेरे दाता
सदा रहे मेरा ध्यान आपके चरनो

हे गुरु देव प्रणाम आपके चरणों में
बनते है सब काम आपके चरणों में
हे गुरु देव प्रणाम आपके चरणों में

हे गुरु देव प्रणाम आपके चरणों में
हे गुरु देव प्रणाम आपके चरणों में


 

हमारी नीदें भी उड़ चुकी हैं HAMARI NEENDEN BHI UD CHUKI HAI LYRICS


हमारी नीदें भी उड़ चुकी हैं

हमारी नीदें भी उड़ चुकी हैं,सनम भी करवट बदल रहें हैं

उधर भी जागा प्यार दिल में,इधर भी अरमां मचल रहे हैं

मिला है जिस दिन से प्यार उनका,हर एक शय है निसार मुझ पर

गुलाब कदमों में बिछ रहे हैं,चिराग राहों में जल रहे हैं

तुम्हारी आखों में प्यार देखूँ,तुम आओ तो मैं बहार देखूँ

तुम्हारे हमराह घर से निकलो,सुना है मौसम बदल रहें हैं

हमारी सासें ठहर गयी तो,तुम्हारे दिल को मलाल क्यों है

यही रहे हैं यही रहेंगे,बस आज हम घर बदल रहे हैं

शराब ऐसी भी है जहाँ में,जो होश में आदमी को लाये

वो देखो जामे रसूल पीकर,बहकने वाले संभल रहें हैं

हारमोनियम खरीदने के लिए क्लिक करें CLICK

 


 


ओ दीवानी ओ मस्तानी O DEEWANI O MASTANI

ओ दीवानी ओ मस्तानी

जिगर को कर गई घायल
तेरी निगाहें सितम
इलाज खूब दिया है
तूने दर्दे दिल का सनम

आतिशे इश्क कलेजे में दबी रहती है
तूने जिस दिन से लगाई है लगी रहती है
ओ दीवानी ओ मस्तानी जमना  पे जाए भरने को पानी
ढूंढले  कोई सवरिया 2


ओ दीवानी ओ मस्तानी भरने को आए जमना पे पानी
बरसाने वारी गुजरिया
ढूंढले कोई सवरिया
तीखे नयना गाल गुलाबी
सुंदर मुखड़ा होंठ शराबी2

बात हमारी मान ले कोई रात को आजा चोरी चोरी
खाली है मन की गठरिया
ढूंढले कोई सवरिया

चढ़ती जवानी तड़पाए है
व्याकुल नैना तरसाए है


# हस्ती को मोहब्बत में फना कोन करेगा
ये फर्ज़ अदा मेरे सिवा कोन करेगा
यूं तो नाकाम आरज़ू की कीमत है बहुत
मेरे लिए मरने की दुआ कोन करेगा 


चढ़ती जवानी तड़पाए है व्याकुल नैना तरसाए है
आजा गले से तुझको लगा लूं
चेहरे से तेरे जुल्फें हटा लूं
लखनऊ की गोरी गुजरिया
ढूंढले कोई सवरियां ढूंढले कोई ......

हेडफोन का उपयोग करें खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें


 

जब तक साँसें चलेंगी jab tak sansen chalengi lyrics

 जब तक साँसें चलेंगी,

हेडफोन का उपयोग करें खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

खाटू आऊंगा श्याम,
तेरे बिना एक पल कहीं,
मुझे ना आराम,
जब तक साँसें चलेंगी,
खाटू आऊंगा श्याम।

मेरी साँसों में तू है बसा,
तेरे दर्शन का मुझको नशा,
मेरे मन की ऐसी लगन,
तेरे भजनो में रहूं मगन,
जब तक साँसें चलेंगी,


खाटू आऊंगा श्याम.......

तुझसे पायी है हर एक ख़ुशी,
वरना रहता ये प्रेमी दुखी,
जबसे पाया तेरा साथ है,
मिल गई हर ये सौगात है,
जब तक साँसें चलेंगी,
खाटू आऊंगा श्याम......

अब ना कोई है चिंता फिकर,
संग तू चलता है हर एक डगर,
दर्शन मिले जो अवि को है श्याम
तू ही कन्हैया तू मेरा राम
जब तक साँसें चलेंगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तेरे बिना एक पल कहीं,
मुझे ना आराम.......


BANWARI TERI YARI NE - DIWANA BANA DIYA MASTANA BANA DIYA-बनवारी तेरी यारी ने, दीवाना बना दिया


 

दीवाना बना दिया हमे, मस्ताना बना दिया

दीवाना बना दिया हमे, मस्ताना बना दिया
बनवारी तेरी यारी ने, दीवाना बना दिया

भूल गई सुध बुध अपनी, बे-सुध सी हो गई,
अपने ही घर में रह कर, बेघर सी हो गई
तुम्हे शमा , बना के दिल अपना, परवाना बना दिया
बनवारी तेरी यारी ने...........

तेरी पायल का बन घुंघरूं, नाचूंगी संग मैं,
छोड़ रंग दुनियाँ के रंग गई, तेरे ही रंग में
तुम्हे बना के, मथुरा और खुद को, बरसाना बना दिया
बनवारी तेरी यारी ने............

कुछ भी कहे ज़माना, अब कोई परवाह नहीं,
धन दौलत और शोहरत की, अब मुझ को चाह नहीं
क्या करूँ  कांच के टुकड़ों का, मैंने हीरा पा लिया,
बनवारी तेरी यारी ने........

तुम जो प्रेम पतंग बनो, बन जाऊँगी डोर मैं,
उड़ती फिरूं गगन में संग संग, चारों ओर मैं
कहे किशन ,तेरी पद रैनू ने, जग बंधन छुड़ा लिया,
बनवारी तेरी यारी ने.............

 

ise kahte hai bajrang bala इसे कहते हैं बजरंगबाला

इसे कहते हैं बजरंगबाला

प्रेम के रंग में ऐसी डूबी बन गया एक ही रूप
अपने आप से बाते करके हो गयी मैं बदनाम
साँसों की माला पे सिमरु मैं जय श्री राम

राम नाम जपते है मस्ती में रहते है
देव है ये सबसे निराला
इसे कहते हैं बजरंगबाला
ओ बाला इसे कहते हैं बजरंगबाला

मंगल को जन्मे है मंगल ही करते
शुक्र और शनि जिनका पानी है भरते
राम का दीवाना है कहता ये जमाना है
देव है ये सबसे निराला इसे कहते हैं बजरंगबाला
ओ बाला इसे कहते हैं बजरंगबाला

नारियल हो के साथ सवा रुपैया
भेंट जो चढ़ाए पार कर देते नैया
बिगड़ी ये बनाते है गले से लगाते है
ऐसे है अंजनी के लाला
इसे कहते हैं बजरंगबाला
ओ बाला इसे कहते हैं बजरंगबाला

सिर पे मुकुट कुण्डल कानो में सोहे
झांकी निराली जो भक्तों को मोहे
बाँध के लंगोटा जो लेके हाथ सोटा जो
दुष्टों का मुंह करते काला
इसे कहते हैं बजरंगबाला
ओ बाला इसे कहते हैं बजरंगबाला

जानकी के प्यारे है अंजनी के दुलारे है
कलयुग में हमसब भक्तों के सहारे है
राम का दीवाना है कहता जमाना है
नरसी को तुमने संभाला
इसे कहते हैं बजरंगबाला
ओ बाला इसे कहते हैं बजरंगबाला

राम नाम जपते है मस्ती में रहते है
देव है ये सबसे निराला इसे कहते हैं बजरंगबाला
ओ बाला इसे कहते हैं बजरंगबाला

साउन्ड स्पीकर खरीदें https://amzn.to/43aTdrQ



TUMHE DILLAGI BHUL JANI PADEGI - तुम्हें दिल्लगी भूल जाने पड़ेगी


तर्ज - तुम्हें दिल्लगी भूल जाने पड़ेगी
 

कोई श्याम सुन्दर से कह दो ये जाके
भुला क्यों दिया हमे अपना बना के
कोई श्याम सुन्दर से कह दो ये जाके
भुला क्यों दिया हमे अपना बना के
 
अभी मैंने तुमको निहारा नहीं है
तुम्हारे सिवा कोई हमारा नहीं है,
चले क्यों गए श्याम दीवाना बना के
भुला क्यों दिया हमे अपना बना के
कोई श्याम सुन्दर से कह दो ये जाके
भुला क्यों दिया हमे अपना बना के

अभी मेरी आँखों में आसू भरे है
जख्म मेरे दिल के अभी भी हरे है
अगर तुम ना आये तो दिल क्या करेगा
तुम्हारे लिए ही तडपता रहेगा
निभाना नहीं था तो पहले ही कहते
बुझाते हो क्यों आग दिल में लगा के

भुला क्यों दिया हमे अपना बना के
कोई श्याम सुन्दर से कह दो ये जाके
भुला क्यों दिया हमे अपना बना के
भुला क्यों दिया हमे अपना बना के
कोई श्याम सुन्दर से कह दो ये जाके
भुला क्यों दिया हमे अपना बना के 

BELOW THE LINK  https://www.amazon.in/gp/product/B00UZ5AK8M?smid=AT5ERXWN8WQNA&psc=1&linkCode=ll1&tag=dksaini560b-21&linkId=4f015ad236cab26a98d557b04f256e6c&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl