कविता

 कितना अच्छा हो

जो मैं उसका तकिया

बन जाऊँ

उसकी हर साँस 

को महसूस कर पाऊँ

उसकी हंसी सुन पाऊँ

उसके अश्को को

समा लूँ खुद मैं

कभी उसकी बाहो में 

महफूज हो जाऊं

कभी उसके होंठो की

नरमी को महसूस कर पाऊँ

कितना अच्छा हो…


कितना अच्छा हो 

जो मैं हवा बन जाऊँ

जब भी मन करे

उसे अपनी गिरफ्त में

ले कर कस लूँ

जो कभी वो कांप जाए

उसे अपनी गर्माहट का

एहसास करा पाऊँ

जो कभी वो बेचैन

हो जाए

उसे अपनी

शीतलता दूँ

कितना अच्छा हो…


कितना अच्छा हो

जो मैं एक दरख्त 

हो जाऊं

मुझ पर बांधे

वो अपनी मन्नतो

का लाल धागा

कर ले आलिंगन मेरा

और मिल जाए मुझमे

जो हो जाए पूरी 

उसकी हर आस

फिर आए वो 

उस लाल धागे को

अपनी उंगलियों से खोलने

कितना अच्छा हो..


कितना अच्छा हो 

जो मैं एक मूरत बन जाऊँ

मुझमे ढूंढे वो अपने

इष्ट को

हर बार मेरे सजदे

में झुक जाए

रोज निहारे वो मुझे

रोज सँवारे मुझे

दूध ,दही रोज

मुझको भोग लगाएं

मेरी आँखों मे ढूंढे वो

अपने सारे जवाब

कितना अच्छा हो मैं

कृष्ण हो जाऊं

कितना अच्छा हो 

वो मेरी  बाँसुरी हो जाए ।


मीनाक्षी पाठक

आ जइयो श्याम बरसाने में

 आ जाइयो श्याम बरसाने गाँव


तोये होरी खूब खिलाय दूँगी


होरी को मजा चखाय दूँगी-2


संग लाइयो ग्वालन की टोली


सब छैल छबीले हम जोली


पीरो पटुका पगिया पीरो पीरी पोखर न्हवाय दूँगी, होरी को……


पहराय दऊँ लहँगा अरू चोली


निधरक खेलेगें हम होरी


चुरिया विछिया काजर बिदिंया पामन पायल पहराये दूँगी, होरी को…….


मेरी गली रँगीली अति प्यारी


होरी खेले श्यामा प्यारी


जब चले दुहत्था लट्ठ श्याम तोहे नानी याद दिलाय दूँगी, होरी को….


आय जइयो प्राणन के प्यारे


सखियन के नैनन के तारे


चित्रा संग सखिया विनय करै हियरा में तोहे बसाय लूँगी, होरी को…..