हम बाराती बाबा, दूल्हा बनने वाला है,

हम बाराती बाबा, दूल्हा बनने वाला है,
पगड़ी बांध रहा है, नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो वो आने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,

हमारी किस्मत तो देखो, मेरे सरकार आएंगे,
गुजारा हो रहा जिनसे, वही दातार आएंगे,
हम फरयादी, वो दरबार लगाने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,

मिलेगा सारे भगतो को खजाना साथ लायेगा,
कोई न खाली जाएगा सभी के हाथ आएगा,
जमा किया है जो भी आज लुटाने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,

पहुंचने वाला है भगतो करो कीर्तन जरा जम के,
जरा स्वागत में बनवारी दिखाओ नाच नाच के,
जमा नहीं जैसा रंग जमने वाला है,
भक्तो के संग श्याम धणी खुद नाचने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,

jisne mera dil loota wo to banke bihari hai - जिसने मेरा दिल लूटा वो तो बांके बिहारी है -

 एक सखी घर सो निकसी
पहुंची कान्हा के ठौर
गई थी कछु और ही
पर लौटी है कछु और 2
तेरी एक नजर ने, ना
जाने क्या-क्या काम कर दिए।
जो बदनाम थे दुनिया में उनके भी नाम कर दिए।।
सुन लो सुन लो सुन लो दुनिया वालो
सुन लो सुन लो सुन लो दुनिया वालों
दुनिया वालों दुनिया वालों
दुनिया बालों दुनिया वालों
सुनलो दुनिया वालों

जिससे मेरी यारी है
दुनिया वालों दुनिया वालों
दुनिया बालों दुनिया वालों
सुनलो दुनिया वालों
जिसने मेरा दिल लूटा वो तो बांके बिहारी है
सुन लो दुनिया वालों मेरी जिससे यारी है
जिसने मेरा दिल लूट वह तो बांके बिहारी है
जब एक नजर भरकर मैंने उसकी तरफ देखा 2
नैनों से मिला नैना 2
नजर बाज में नजर सनम से नजर मिला कर देखा
नजर पड़ी जब नजर सनम पर.....
नजर चुराते नजर ने देखा..

जब एक नजर भरकर मैंने उसकी तरफ देखा
नैनो से मिला नैना
नैनों से मिलाया नैना ओ
नैनों से मिला नैना...3
मारी दिल पर कटारी है 2
सुन लो दुनिया वालों
दुनिया वालों दुनिया वालों 2

क्या बात करूं उसकी क्या दिल पर गुजरी है 2
अब यह दिल भी तुम्हारा है यह जान भी तुम्हारी है
जिसने मेरा दिल लुटिया ...हो हो
वह तो बांके बिहारी है सुन लो सुन लो सुन लो दुनिया वालों
सुन लो दुनिया वालों दुनिया वालों
जिसमें मेरा सब लूटा है  वो तो बांके बिहारी है
इंसानियत बेचने वालों की नमाज नहीं होती
और चुगल खोर लोगों की समाज नहीं होती
इश्क मोहब्बत जो भी करना है कीजिए बांके बिहारी से
क्योंकि दिल टूटने की कोई आवाज नहीं होती
उठाएं अपने दोनों हाथ और कहें
जिसने मेरा सब लुटिया हो हो
वह तो बांके बिहारी है
जिसने मेरा दिल लूटा वह तो बांके बिहारी है
बण तितली में उड़ती फिरा किशोरी तेरे बरसाने


 

MERE SHYAM YE BATA DO YE TAAN KON SI HAI -मेरे श्याम ये बता दो -

मेरे श्याम ये बता दे,

मेरे श्याम ये बता दे,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुन के सारी दुनियां
तेरे दर पे झूमती है,
मेरे श्याम  ये बता दे,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुनके सारी दुनियां
तेरे दर पे झूमती है।

मेरे दिल में बस गया है,
तेरा अजीज चेहरा,
दिलकश तेरी अदाएं,
जुल्फो का घना पहरा,
हंस कर के मोह लेते,
मुस्कान कौन सी है।
मेरे श्याम ये बता दे,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुनके सारी दुनियां
तेरे दर पे झूमती है।

जादू भरी निगाहें,
करती है क्या इशारा,
बाहों में भरलू तुमको,
लगता है मुझको प्यारा,
आती है तेरी मुझको,
ये याद कौन सी है,
मेरे श्याम ये बता दे,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुनके सारी दुनियां
तेरे दर पे झूमती है।

तेरी अदाएं कर गयी,
घायल हमारे दिल को,
मुस्कान तेरी कान्हा,
भाये हमारे दिल को,
कजरारी तेरी आँखे,
ये नजर कौन सी है,
मेरे श्याम ये बता दे,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुनके सारी दुनियां
तेरे दर पे झूमती है।

मेरे श्याम ये बतादे,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुन के सारी दुनियां
तेरे दर पे झूमती है,
मेरे श्याम ये बता दे,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुनके सारी दुनियां
तेरे दर पे झूमती है। 


 

शायरी

कहीँ मान प्रतिष्ठा मिले न मिले, अपमान गले सो बाँधना पड़े।

जल भोजन की परवाह नहीँ, करके व्रत जन्म गँवाना पड़े।

अभिलाषा नही सुख की कुछ भी, दुःख नित्य नवीन उठाना पड़े।

ब्रज भूमि के बाहर किन्तु प्रभो, हमको कभी भूल न जाना पड़े।।     

 तू करूना मई सरकार तुम्हारा ब्रज मे अवतार न होता ।

तो रसिकंन का कोई आधार नहीं होता


ब्रिज राज से नाता जुड़ा जब है तो किया जग की परवाह करे,

बस याद में उनकी रोते रहे निरंतर अशरु परवाह करे,

जितने वोह दूर भागे हमसे उतनी दुनी हम चाह करे,

किया अद्भुत सुख इस प्रेम में है हम आह करे वो वाह करे,

मान सम्मान है ओर कीर्ति महान है 

राधा जी की जय जय सारी दुनिया मे छाई  है

 धन्य भूमि जो होंटों से चूमी है  

बार बार ब्रिष भानु जी आप को बधाई है

कन्हैया को एक रोज रोकर पुकारा,

कहा उनसे जैसा हूँ अब हूँ तुम्हारा।
वो बोले साधन किये तूने क्या है,
मैं बोला किसे तुमने साधन से तारा।
वो बोले कि दुनिया में आकर किया कुछ,
मैं बोला कि अब भेजना मत दुबारा।
वो बोले परेशां हूँ तेरी बहस से,
मैं बोला ये कहदो तू जीता मैं हारा।
वो बोले कि जरिया तेरा क्या है मुझ तक,
मैं बोला कि दृग ‘बिन्दु’ का है सहारा।