HAME DIL KI BIMARI HE हमें दिल की बीमारी है

 


हमें दिल की बीमारी है
नबजिया वैद क्या जाणे , हमें दिल कि बीमारी है ....
कभी कफ रोग बतलाये, कभी तासीर गरमी की |
जिगर का हाल तू मेरा, नहीं जाने आनाडी है || नबजिया ||
सनम कि मोहिनी मूरत, बसी दिल बीच में मेरे |
न मन में चैन है तन की, खबर सारी बिसारी है || नबजिया ||
असर करती नहीं कोई, दवा यहाँ तेरी प्रभु |
बिना दीदार दिलबर के, मिटे नहीं बेकरारी है || नबजिया ||
अगर दीदार को मेरे , मिलावे टू कभी मुझसे |
वो ब्रह्मानंद गुण तेरा, करू में यादगारी है || नबजिया ||
 

SANSHO KIMALA PE सांसो की माला पे सिमरूं मैं पि का नाम

 

सांसो की माला पे सिमरूं मैं पि का नाम
अपने मन की मैं जानु और पि के मन की राम

दीन धरम सब छोड़ के मैं तो पि की धुन में खोयी
जित जाऊं गुण पि के गाऊं नाहि दूजा काम

प्रेम पियाला जबसे पिया है जी का है ये हाल
चिंगारों पे नींद आ जाए कांटो पे आराम

प्रीतम तुमरे ही सब है अब अपना राज सुहाग
तुम नाही तो कछु नाही तुम मिले जागे भाग

आ पिया इन नैनन में जो पलक ढांप तोहे लूँ
ना मैं देखूँ गैर को ना तोहे देखन दूँ

ढांप लिया पलकों में तुझको बंद कर लिए नैन
तू मुझको मैं तुझको देखूं गैरों का क्या काम

जीवन का सिंगार है प्रीतम मांग का है सिन्दूर
प्रीतम की नज़रों से गिरके जीना है किस काम

प्रेम के रंग में ऐसी डूबी बन गया एक ही रूप
प्रेम की माला जपते जपते आप बनी मैं श्याम

प्रीतम का कछु दोष नहीं है वो तो है निर्दोष
अपने आप से बातें करके हो गयी मैं बदनाम

वो चातर है कामिनी वो है सुन्दर नार
जिस पगली ने कर लिया साजन का मन राम

नील गगन से भी परे सैंयाजी का गांव
दर्शन जल की कामना पथ रखियो हे राम

अब किस्मत के हाथ है इस बंधन की लाज
मैंने तो मन लिख दिया साँवरिया के नाम

जब से राधा श्याम के नैन हुए हैं चार
श्याम बने हैं राधिका राधा बन गयी श्याम

हाथ छुड़ावत जात हो निर्बल जानके मोहे
हिरदय में से जाओ तब मैं जानु तोहे

काजल डालूँ हो जाए किरकिरी ना रहे बह जाए
जिन नैनन में पि बसे वहाँ दूजा कौन समाए

सांसो की माला पे सिमरूं मैं पि का नाम
प्रेम के पथ पे चलते चलते हो गयी मैं बदनाम

सांसो की माला पे सिमरूं मैं पि का नाम
अपने मन की मैं जानु और पि के मन की राम

https://youtu.be/Vy1ZXWcYUl0 

SHAMMA JALAYE RAKHNA शम्मा जलाये रखना

 

शम्मा जलाये रखना हये जब तक की मैं न आऊ
खुद को बचाये रखना हये जब तक की मैं न आऊ

ज़िंदा दिलो से दुनिया, ज़िंदा सदा रही हैं
महफ़िल सजाये रखना, जब तक की मैं न आऊ

ये वक़्त इन्तिहाँ है सब्र ओ करार दिल का
आंसू छुपाये रखना हये जब तक की मैं न आऊ

हम तुम मिलेंगे ऐसे जैसे जुड़ा नहीं थे
सांसे बचाये रखना हये जब तक की मैं न आऊ 

https://youtu.be/T5SKFWmQguc

KHUDA HUMKO AISI KHUDAI खुदा हमको ऐसी खुदाई ना

 अपने किरदार को मौसम से बचा कर रखना ,
फूलों में खुशबू दुबारा नहीं आती.....

खुदा हमको ऐसी खुदाई ना दे
के अपने सिवा कुछ दिखाई ना दे

खतावार समझेगी दुनिया तुझे
के इतनी ज़ियादा सफाई ना दे

हंसो आज इतना के इस शोर में
सदा सिसकियों की सुनाई ना दे

अभी तो बदन में लहू है बहुत
कलम छीन ले रोशनाई ना दे

खुदा ऐसे एहसास का नाम है
रहे सामने और दिखायी ना दे

https://youtu.be/rRYQD67vjVk

मेरी जिंदगी संवर जाए MERI JINDGI SAWAR JAYE

 


मेरी जिंदगी संवर जाए अगर तुम मिलने आ जाओ,
तम्मना फिर मचल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ,

झलक ते आंख के आंसू कही बेकार न हो जाये,
चरण छु कर बने मोती अगर तुम मिलने आ जाओ,
तम्मना फिर मचल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ,

कर्म से बन गया पत्थर नही है रूप मेरा कोई,
कलि के से सवर जाऊ अगर तुम मिलने आ जाओ,
तम्मना फिर मचल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ,

भटकता रहता हु दर दर तेरे दीदार के खातिर,
भटकना जो कोई चाहे अगर तुम मिलने आ जाओ,
तम्मना फिर मचल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ,

जगत ने सीना झपटा है मुझे यु बाँट डाला है,
सिमट कर एक हो जाऊ अगर तुम मिलने आ जाओ,
तम्मना फिर मचल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ

मैं जहां भी रहूं बरसाना मिले

 तेरे रंग में रंगा हर जमाना मिले,

मैं जहा भी रहू बरसना मिले,


सारे जग में तेरा तो ही एक नूर है,

मेरा कान्हा भी तुझसे ही मशहूर है,

बद किस्मत है वो कुझसे दूर है,

तेरा नाम का हर मस्ताना मिले,

मैं जहा भी रहू बरसना मिले.........


तेरी रहमत के गीत गाने आया हु मैं,

कई गुनाहों की सोगात लाया हु मैं,

मैं तो करुना जगत का सताया हु मैं,

रहमत का इशारा नजरना मिले,

मैं यहाँ भी रहू बरसना मिले..........


तेरी पायल बंसी उनकी बजती रहे,

जोड़ी प्रीतम प्यारे की सजती रही,

तेरे रसिको पे छाई ये मस्ती रहे,

तेरे चरणों की रज में ठिकाना मिले,

मैं यहाँ भी रहू बरसना मिले..........


तेरा बरसना राधे मेरी जान है,

मेरे अरमानो की आन है शान है,

तेरी गलियों में जाकर ये कुर्बान है,

गाऊ जब भी तेरा अफसाना मिले,

मैं यहाँ भी रहू बरसना मिले.........


खुश रहे तू सदा ये दुआ है मेरी,

बरसना फले ये सदा है मेरी,

तेरे चरणों में रहना साझा है मेरी,

जभी रास्ता दीवाना मिले,

मैं यहाँ भी रहू बरसना मिले......

बालमुकुन्दाष्टकम्

करारविन्देन पदारविन्दं मुखारविन्दे विनिवेशयन्तम् ।
वटस्य पत्रस्य पुटे शयानं बालं मुकुन्दं मनसा स्मरामि ॥ १॥

संहृत्य लोकान्वटपत्रमध्ये शयानमाद्यन्तविहीनरूपम् ।
सर्वेश्वरं सर्वहितावतारं बालं मुकुन्दं मनसा स्मरामि ॥ २॥

इन्दीवरश्यामलकोमलांगं इन्द्रादिदेवार्चितपादपद्मम् ।
सन्तानकल्पद्रुममाश्रितानां बालं मुकुन्दं मनसा स्मरामि ॥ ३॥

लम्बालकं लम्बितहारयष्टिं शृंगारलीलांकितदन्तपङ्क्तिम् ।
बिंबाधरं चारुविशालनेत्रं बालं मुकुन्दं मनसा स्मरामि ॥ ४॥

शिक्ये निधायाद्यपयोदधीनि बहिर्गतायां व्रजनायिकायाम् ।
भुक्त्वा यथेष्टं कपटेन सुप्तं बालं मुकुन्दं मनसा स्मरामि ॥ ५॥

कलिन्दजान्तस्थितकालियस्य फणाग्ररंगे नटनप्रियन्तम् ।
तत्पुच्छहस्तं शरदिन्दुवक्त्रं बालं मुकुन्दं मनसा स्मरामि ॥ ६॥

उलूखले बद्धमुदारशौर्यं उत्तुंगयुग्मार्जुन भंगलीलम् ।
उत्फुल्लपद्मायत चारुनेत्रं बालं मुकुन्दं मनसा स्मरामि ॥ ७॥

आलोक्य मातुर्मुखमादरेण स्तन्यं पिबन्तं सरसीरुहाक्षम् ।
सच्चिन्मयं देवमनन्तरूपं बालं मुकुन्दं मनसा स्मरामि ॥ ८॥

॥ इति बालमुकुन्दाष्टकम् संपूर्णम् ॥